Monday, January 12राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

दिव्योत्थान अंतर्राष्ट्रीय एक्सीलेंट अवार्ड 2025 कार्यक्रम सम्पन्न

इंदौर म.प्र.। दिव्योत्थान एजुकेशन एंड वेलफ़ेयर सोसायटी एवं राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच के सँयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग भाई बहनों के सहायतार्थ “दिव्योत्थान अंतर्राष्ट्रीय एक्सीलेंट अवार्ड 2025” कार्यक्रम का आयोजन अभिनव कला समाज गाँधी हॉल इंदौर में आयोजित किया गया।
संस्था दिव्योत्थान के सम्मान समारोह में मुख्य रूप से नारायण यादव (वरिष्ठ समाजसेवी) उज्जैन, मुख्य अतिथि कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ के पूर्व कुलपति महोदय प्रो.डॉ. मानसिंहजी परमार, मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र वास्कले (उपसंचालक संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय इंदौर), विशिष्ठ अतिथि प्रवीण खारीवाल (अध्यक्ष स्टेट प्रेस क्लब), विशिष्ठ अतिथि योगेंद्र नाथ शुक्ल (वरिष्ठ लघुकथाकार इंदौर), विशेष अतिथि इस्माइल लाहिरी (प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट), सुरेश सीतलानी (वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति) आदि उपस्थित थे।
कर्यक्रम माँ सरस्वती के पूजन, माल्यार्पण एवं श्रीमति मनोरमा जोशी की मधुर वाणी में सरस्वती वंदना से आरम्भ हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय संस्था दिव्योत्थान के सचिव डॉ. पवन मकवाना ने दिया। दिव्योत्थान एजुकेशन एंड वेलफ़ेयर सोसायटी की अध्यक्ष प्रो.डॉ. दीपमाला गुप्ता एवं सचिव डॉ. पवन मकवाना ने प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों के उद्बोधन में सभी ने दिव्यांगों के उत्थान हेतु अपने विचार साझा किये। इस अवसर पर कवि सम्मलेन भी आयोजित किया गया जिसमे मुख्य रूप से रशीद अहमद शेख़ इंदौर, शरद जोशी “शलभ” धार, हरीश हंस पीथमपुर, नविन माथुर अमझेरा, आनन्द कुमार आनन्दम कुशहर बिहार, अलोक रंजन शास्त्री इंदौर आदि ने अपनी रचनाएँ सुनकर श्रोताओं को भावविभोर किया। ततपश्चात बिहार, लखनऊ, मनावर, कसरावद, महाराष्ट्र, पुनासा, खरगौन, इंदौर, उज्जैन, धार आदि स्थानों से पधारे विद्वानों को जीवनपर्यन्त साहित्यसेवा, समाजसेवा, पर्यावरण रक्षक, शिक्षा शिरोमणि, शिक्षा गौरव,कला एवं संस्कृति, पशुसेवा इत्यादि सम्मान से पुरे भारतवर्ष से पधारे विद्वानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन निरुपमा त्रिवेदी ने किया एवं आभार संस्था के सचिव डॉ. पवन मकवाना ने माना।

दिव्योत्थान अंतर्राष्ट्रीय एक्सीलेंट अवार्ड 2025 हेतु पंजीयकृत विद्वानों की सूची …

001 – डॉ. रश्मि शर्मा वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर : “शिक्षा शिरोमणि अवार्ड 2025”
002 – शुभमजी विश्वकर्मा वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर : “शिक्षा गौरव अवार्ड 2025”
003 – सुश्री शीला मिश्रा बिहार : “बाल साहित्य अवार्ड 2025 (गद्य एवं पद्य)”
004 – श्री अभिषेकजी ग्वायतोण्डे पुणे महाराष्ट्र : “मानव सेवा अवार्ड 2025 (समाजसेवी, मानव सेवा, दीन दुखियों की सेवा)”
005 – श्रीमती ज्योति सेन बसु कोलकाता : “वागीश्वरी अवार्ड 2025 (प्राध्यापक, शिक्षक, शोधार्थी)”
006 – श्रीमती क्षिप्राजी चतुर्वेदी लखनऊ संरक्षक- “जीव आश्रय” : पशु सेवा अवार्ड 2025 (पशु सेवा)
007 – असिताजी शर्मा साइकॉलजिस्ट काउंसलर डायरेक्टर संस्था मशविरा इंदौर म.प्र. : समाजसेवी अवार्ड 2025 (सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक संस्था)
008 – ऋतू साहू इंदौर म.प्र. एडिटर- समाचार गृह : सरस्वतीसुत पत्रकारिता अवार्ड 2025 (पत्रकार/छायाकार)
009 – श्रीअमितजी सहगल लखनऊ “जीव आश्रय” : पशु सेवा अवार्ड 2025 (पशु सेवा)
010 – पूजा सोनी सायकोलॉजिस्ट, फिजिओथेरेपिस्ट, लेक्चरर इंदौर म.प्र. : “शिक्षा शिरोमणि अवार्ड 2025”
011 – श्रीराजेशजी मकवाने पर्यावरणविद इंदौर म.प्र. : “पर्यावरण रक्षक सम्मान 2025”
012 – श्रीमती मालती खलदकर वरिष्ठ रचनाकार इंदौर म.प्र. : “औंस बूंदें पुस्तक विमोचन”
013 – डॉ. वासिफ काज़ी वरिष्ठ रचनाकार इंदौर म.प्र. : “साहित्य मनीषी अवार्ड 2025”
014 – श्री आनन्द कुमार ‘आनन्दम्’ युवा रचनाकार कुशहर (बिहार) : “साहित्य मनीषी अवार्ड 2025”
015 – श्रीमती मनोरमा जोशी “मनु दीदी” वरिष्ठ रचनाकार इंदौर म.प्र. : “साहित्य मनीषी अवार्ड 2025”
016 – श्री संजय वर्मा “दृष्टि” वरिष्ठ रचनाकार मनावर धार म.प्र. : “जीवनपर्यन्त साहित्य सेवा अवार्ड 2025”
017 – श्री शिवदत्त डोंगरे वरिष्ठ समाजसेवी एवं रचनाकार पुनासा, खंडवा (म.प्र.) : “समाजसेवी अवार्ड 2025”
018 – श्रीमती मित्र शर्मा वरिष्ठ रचनाकार महू म.प्र. : “साहित्य मनीषी अवार्ड 2025”
019 – श्री अनुराग माथुर रेकी मास्टर, काउंसलर, डिजिटल क्रिएटर इंदौर (म.प्र.) : “समाजसेवी अवार्ड 2025”
020 – सुश्री अदिति सराफ कसरावद म.प्र. : “कला एवं संस्कृति अवार्ड 2025”

सभी को हार्दिक शुभकामनायें …


आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻

आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा अवश्य कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 👉 hindi rakshak manch  👈… राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *