Sunday, April 28राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

सामाजिक

इतिहास का पुनर्लेखन अत्यंत आवश्यक है – डाॅ. धर्मवीर शर्मा
सामाजिक

इतिहास का पुनर्लेखन अत्यंत आवश्यक है – डाॅ. धर्मवीर शर्मा

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आईएमएस ऑडिटोरियम में डॉक्टर हेडगेवार समिति द्वारा 'चिंतन यज्ञ' नामक व्याख्यान में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व निदेशक डॉ. धर्मवीर शर्मा का व्याख्यान संपन्न हुआ। अपने कार्य अनुभवों को साझा करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि इतिहास का पुनर्लेखन बहुत आवश्यक है। आर्किटेक्ट सिलेबस में जब तक हम अपने इतिहास का अवलोकन नहीं करेंगे, तब तक अपने बारे में नहीं जान पाएँगे। आगे उन्होंने कहा कि जब उन्होंने फतेहपुर सीकरी के ३० किलोमीटर क्षेत्र में उत्खनन करवाया, तो उन्हें कई मंदिरों के अवशेष मिले। अकबर से पहले यह मंदिरों का एक नगर था। मात्र अकबर को महिमामंडित करने के लिए यह झूठ गढ़ा गया कि फतेहपुर सीकरी अकबर द्वारा बनवाया गया। इसी प्रकार ताजमहल भी पूरी तरह से भारतीय आर्किटेक्चर की निशानी है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि किसी भी बात को मानने से पूर्व स्वयं...
संस्था दिव्योत्थान का निःशुल्क पतंग वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न
सामाजिक

संस्था दिव्योत्थान का निःशुल्क पतंग वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न

इंदौर। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दिव्योत्थान एजुकेशन एन्ड सोशल वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा दिव्यांग एवं बस्ती के बच्चों को निःशुल्क पतंग वितरण का कार्यक्रम रखा गया। पतंग वितरण कार्यक्रम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर १००८ प.पू. श्रीदादूजी महाराज मुख्य अतिथि डॉ. दीपमालाजी गुप्ता विशिष्ट अतिथि रुचिताजी नीमा विशेष अतिथि जितेंद्रजी यादव, चंद्रशेखरजी लहरी, अनिलजी शिंदे, मनोजजी सवालिया आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों ने अपना व परिवार की समस्याओं के बारे में संस्था को अवगत कराया और साथ ही कविता पाठ भी किया शिव सिटी के मेन गेट पर दिव्यांग एवं बस्ती के बच्चों का जमावड़ा अल सुबह से हो गया था बड़ी संख्या में बच्चे निःशुल्क पतंग पाने को उत्सुक थे। कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया अतिथियों ने बच्चों को अपने उद्भोदन में मकर संक्रांति पर्व के बारे में आवश्यक जानकारियां ...
वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान एवं रहवासियों की सेवा हेतु निःशुल्क एंबुलेंस भेंट
सामाजिक

वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान एवं रहवासियों की सेवा हेतु निःशुल्क एंबुलेंस भेंट

इंदौर। आज सिलिकॉन सिटी इंदौर में कोरकेयर हॉस्पिटल के सौजन्य से आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण एवं नि:शुल्क दवाई वितरण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों रहवासियों ने अपना परीक्षण कर नि:शुल्क दवाइयां प्राप्त की इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक धार्मिक सेवा करने हेतु तत्पर राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर म.प्र. के संस्थापक एवं दियोत्थान एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव पवन मकवाना (हिंदी रक्षक) के साथ वरिष्ठ नागरिकों का श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सिलिकॉन सिटी के रहवासियों हेतु क्षेत्र के विधायक जीतू पटवारी द्वारा एक एम्बुलेंस भी भेंट की गई जो सिलिकॉन सिटी के रहवासियों को आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क सेवा प्रदान करेगी। कार्यक्रम में श्री भरत पटवारी, श्री ए.पी.एस चौहान प्राचार्य आयुर्वेद महाविद्यालय, श्री एस.के. दास अध...
रेसकोर्स एवं यशवंत निवास मार्ग पर हुआ भव्य योग-उत्सव
योगा, सामाजिक

रेसकोर्स एवं यशवंत निवास मार्ग पर हुआ भव्य योग-उत्सव

इंदौर। स्वराज के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आरोग्य भारती का भव्य आयोजन रेसकोर्स एवं यशवंत निवास मार्ग पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ वेद मंत्रों के पाठ के साथ हुआ। भारतीय परिवेश 'साड़ी' में गणेश वंदना की प्रस्तुति कु. अनमोल अग्रवाल ने, कलात्मक योग की प्रस्तुति अन्तर्राष्ट्रिय स्वर्ण पदक विजेता कु. सपना पाल ने, योग संग कथक की प्रस्तुति कु. गितिका पवार ने, एकल तालमय योग की प्रस्तुति ६ वर्ष की बालिका कु. श्रेया त्रिपाठी ने तथा सामूहिक तालमय योग की प्रस्तुति श्री योगेश पुरोहित की टीम ने दी। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक पंकज गुप्ता एवं बेला गुप्ता द्वारा लिखित एवं चौखम्बा संस्कृत प्रतिष्ठान द्वारा प्रकाशित पुस्तक "प्राणायाम एक जीवन विज्ञान" का विमोचन भी किया गया। योगाभ्यास का संपादन श्री मानसिंह जैन ने किया। उन्होंने प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया। इन्दौर की जनत...
ठाकुरद्वारा स्कूल के बच्चों ने सुंदर चित्रकारी के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया
सामाजिक

ठाकुरद्वारा स्कूल के बच्चों ने सुंदर चित्रकारी के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश। राजकीय उच्च विद्यालय ठाकुरद्वारा में मनाया गया ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस। बच्चों ने नशे से संबंधित जानकारी देने के लिए विभिन्न तरह की गतिविधियां की जैसे सुंदर-सुंदर चित्र बनाएं, स्लोगन बनाएं, नशे से संबंधित कविताओं का गान किया। भाषा अध्यापक राजीव डोगरा ने कहा नशा निरोधक दिवस मनाने का तात्पर्य बच्चों को नशे से दूर रखना है तथा बच्चों के अंदर के कलात्मक गुणों को बाहर निकालना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। मुख्याध्यापक प्रवेश शर्मा ने बच्चों को नशे से संबंधित बीमारियों की जानकारी दी तथा नशे से होने वाली हानियों के बारे में संदेश दिया और कहा कि ठाकुर द्वारा स्कूल में हर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है ताकि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के कलात्मक गुणों का भी विकास हो सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापकों जैसे अमीचंद, सुनील कुमार, ज्योति प्रका...
लॉक डाउन में कुछ इस प्रकार मनाया समर्थ भट्ट का प्रथम जन्मदिवस
सामाजिक

लॉक डाउन में कुछ इस प्रकार मनाया समर्थ भट्ट का प्रथम जन्मदिवस

इंदौर। लॉक डाउन के चलते अनुशासन में रहकर मनाया समर्थ भट्ट का प्रथम जन्मदिवस.... नाना-नानी, दादा-दादी, बुआ-फूफा जी, चाचा-चाची, मामा-मामी, मासा-मासी, भाई-बहन सभी ने वीडियो के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किए। किसीने गाना गाया, किसी ने नृत्य किया, किसी ने कविता पाठ किया और सभी ने इस प्रकार प्यार और उल्लास के साथ अपना आशीर्वाद भेजा। सभी ने मिलकर जन्मदिन को खास और अविस्मरणीय बना दिया। इस तरह परिवारजनों ने अनुशासन में रहकर लॉक डाउन का पालन किया। सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.... घर में रहो सुरक्षित रहो। . आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) क...
महिला पंडितो ने कराया विवाह … इंदौर में पहली बार अनूठा प्रयास
देश, धर्म, धर्म-आस्था, धार्मिक, मध्यप्रदेश, सामाजिक

महिला पंडितो ने कराया विवाह … इंदौर में पहली बार अनूठा प्रयास

विदेशी मेहमान भी हुए शामिल ... विवाह विधि में पढ़े गए मंत्रों का अर्थ हिंदी व अंग्रेजी भाषा में भी समझाया ... इंदौर : आज पुरुष प्रधान समाज में स्त्री सशक्तिकरण के कार्य पूर्णत: प्रगति पर है वहीं दूसरी ओर रूढ़िवादी परंपराओं का इस्तेमाल जारी हैं। सकारात्मक तौर पर इस बात का ज्वलंत उदाहरण इंदौर में एक अनोखी एवं प्रेरणादाई विवाह समारोह में देखने को मिला यह अवसर था वर अंकुर लोकरे व वधु सुरभि बकोरे के विवाह समारोह का.... जहां विवाह संपन्न कराने वाली पुरोहिताएं डॉ. मनीषा शेटे व चित्रा चंद्रचूड़ स्वयं महिलाएं थीं। एवं वर व वधु पक्ष की और से पधारे मेहमान इस विवाह समारोह के साक्षी थे।आज जहां कुछ रूढ़िवादी परंपराए स्त्री विकास के मध्यस्थी एक रुकावट बनी हुई है वहीं वर पक्ष एवं वधू पक्ष की प्रगतिशील विचारधारा के चलते वर की माता को यह सौभाग्य उसके पुत्र ने दिया। जहां उसके पिता न होने की वजह से उसकी माता...
डॉ. अर्चना राठौर राष्ट्रीय कर्म श्री एवार्ड से सम्मानित
सामाजिक

डॉ. अर्चना राठौर राष्ट्रीय कर्म श्री एवार्ड से सम्मानित

झाबुआ: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की झाबुआ जिलाध्यक्ष डॉ.अर्चना राठौर ने पदभार ग्रहण करने के बाद आदिवासी बाहुल्य जिले की क्षत्रिय समाज की महिलाओं को उनके पारीवारिक उत्तरदायित्वों को निभाते हुऐ समाज के कार्यक्रमों में भी अग्रणी रहने की प्रेरणा दी जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। क्षत्रिय समाज की महिलाओं को मात्र एक माह में जागरूक किया और उनके साथ मिलकर वृक्षारोपण, बालसंप्रेक्षण गृह पर बाल कैदियों के बीच में जाकर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया और विकलांग पुनर्वास केंद्र पर दिव्यांगों के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाकर मटकी फोड, कृष्ण फेन्सी ड्रेस, का आयोजन किया तथा गरीब को स्कूल बैग वितरित किये। क्षत्राणियों के साथ प्रश्न मंच एक मिनिट, पारंपरिक परिधान एवं गुप्त प्रतियोगिताओं का आयोजन भी समय-समय पर किया। जिसमे क्षत्राणियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आदिवासी क्षेत्र और पर्दे में रहने वाली क्षत्...