
रूपेश कुमार
(चैनपुर बिहार)
********************
सुबह की पहली किरण,
हमे नई रोशनी है दिखती,
जीवन की नई रास्ता है दिखती,
मन और तन मे नई जोश जगाती,
जीवन को नई उजाला दिखलाती,
मन को उमंगो से भर जाती,
सुबह की पहली किरण,
नई लक्ष्य दिखाती,
नई रंग और नई रुप दिखाती,
नई कल्पनाओ से हमे अवगत कराती,
नई अस्तित्व में नये आयाम लाती,
नई पीढ़ी को नया ज्ञान देती,
सुबह की पहली किरण,
नई प्यार और आशीर्वाद देती,
हमे जीवन सिखने का अवसर प्रदान कराती,
दिल और हृदय को मेल कराती,
नई दुनिया और दुनियादारी सिखाती,
नई रोशनी और नई दिपक से उजाले कराती,
सुबह की पहली किरण,
मेरी अरमानो को नई अनुभूतियाँ देती,
नई खुशियाँ और नई हस्तियाँ पैदा कराती,
जीवन के राहो से मेरे काँटो को हटाती,
मेरी मातृभूमि की रक्षा कराती,
मेरी मंजिलो से हमे अवगत कराती,
सुबह की पहली किरण,
नई पशुओ और नई पंक्षियो का गान सुनाती,
जीवन के सुनापन को मिटाती,
शिक्षा और संस्कार की ओर हमे बढाती,
संसार मे एक दर्शन का जोत जगाती,
हमे अंधेरो से रोशनी की ओर ले जाती,
सुबह की पहली किरण….. !
.
लेखक परिचय :-
नाम – रूपेश कुमार छात्र एव युवा साहित्यकार
शिक्षा – स्नाकोतर भौतिकी, इसाई धर्म (डीपलोमा), ए.डी.सी.ए (कम्युटर), बी.एड (महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी बरेली यूपी) वर्तमान-प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी !
निवास – चैनपुर, सीवान बिहार
सचिव – राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान
प्रकाशित पुस्तक – मेरी कलम रो रही है
कुछ सहित्यिक संस्थान से सम्मान प्राप्त !
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें…🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉🏻hindi rakshak manch 👈🏻 … हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…





