
डॉ. भोला दत्त जोशी
पुणे (महाराष्ट्र)
********************
तू पैदा हुआ मैं तेरा पालना बना
बरस भर में काठी का घोड़ा बना
गिल्ली डंडा बनाया, मैं सह गया
डंडे नरों पर न चलाओ मुझे दर्द है।
पांच साल का होते ही शाला गया
पाठशाला जाते ही मैं पाटी बना
मुझ पर अक्षर उकेर नेत्र खुले तेरे
व्यर्थ कुल्हाड़ी न मार मुझे दर्द है ।
पढ़ लिखकर बहुत बड़ा हुआ तू
कुर्सी बनकर तेरा प्रभुत्व बढ़ाया
विश्रामार्थ तेरी खटिया बन गया
संजीदा बन जरा सोचो मन से
व्यर्थ न काटो खूब दर्द है मुझे।
गृहस्थ जीवन में प्रगति कर तू
जब अध्यात्म की तरफ आया
ऋषिऋण से तुम्हें उन्मुक्त करने
समिधा बन तेरे यज्ञ में आया
अब व्यर्थ मत जला दर्द है मुझे ।
तुम काटना नहीं मुझे दर्द है
नर सोचो जरा कहां फर्क है
मैं भले तेरे साथ आता नहीं
आकार में ही थोड़ा फर्क है
मैं देता तुमको स्वादिष्ट फल
बदले में कुछ भी नहीं मांगा
पत्थर से नहीं मारना मुझे
डाली न तोड़ना बहुत दर्द है ।
सदा ही दी है तुमको ठंडी छांव
पसीने से नहा जब आते हो
मैं प्राणवायु देकर शांत करता हूं
निजी स्वार्थ के कारण मुझ पर
न चलाओ आरी बहुत दर्द है।
तेरे पूजन के काम पूरा करने
मैंने बहुरंगी पुष्प अर्पित किए हैं
तुम ईश्वर भजन में रहना सीखो
मेरे फूलों को न रोंदो मुझे दर्द है।
परिचय :- डॉ. भोला दत्त जोशी
निवासी : पुणे (महाराष्ट्र)
शिक्षा : डी. लिट. (केंद्रीय मध्य अमेरिकी विश्वविद्यालय, बोलिविया)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा अवश्य कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 hindi rakshak manch 👈… राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें...🙏🏻.







