Thursday, December 4राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

आदर्श पथ पर चलना

ललित शर्मा
खलिहामारी, डिब्रूगढ़ (असम)
********************

आदर्श से रहना आदर्श का पालन करना
आदर्शों से सूखी जीवन पथ को चुनना ।।१।।

विकट परिस्थितियों में संयम बरतना
मन मस्तिष्क नियंत्रित रख आदर्श रखना ।।२।।

आदर्श एक महाशक्ति जिसपर रखो दृष्टि
यह मानवीय मूल्यों की, उत्तम श्रेष्ट शक्ति ।।३।।

हमेशा ही लक्ष्य प्राप्तियों में आदर्श है सूचक
यह पथ अपनाकर कहलाता, प्रगति का सूचक ।।४।।

आदर्शों से मिलती शान्ति आदर्शों से क्रांति
दुःखों की दीवारों में आदर्शों मिलती शान्ति ।।५।।

बचपन से आदर्शों का पाठ पढ़कर बीता पल
आजीवन खुशियां लाता है हर दिन हर पल ।।६।।

आदर्श के पथ से जब जो भी कही डगमगाया
उसपर संकट का बादल किन्हीं रूप में आया ।।७।।

प्रण करता चलूंगा आदर्श पथ पर बढूंगा आगे
आदर्श का महत्व समझ वैसे व्यक्ति आते आगे ।।८।।

परिचय :- ललित शर्मा
निवासी : खलिहामारी, डिब्रूगढ़ (असम)
संप्रति : वरिष्ठ पत्रकार व लेखक
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *