
जयप्रकाश (जे.पी.) मूलचंदानी अध्यक्ष एवं प्रीतेश जैन महासचिव मनोनीत
फार्मा सेक्टर की वर्तमान परिस्थितियों पर हुई चर्चा, एपीआई डीलर्स भी बनाएंगे अपनी एसोओपी – मूलचंदानी
इंदौर। बेसिक डीलर एसोसिएशन की जनरल बॉडी की मीटिंग आरएनटी रोड स्थित कलिंगा होटल में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से जयप्रकाश (जे.पी.) मूलचंदानी को अध्यक्ष एवं प्रीतेश जैन को महासचिव मनोनीत किया गया।वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश हिंगोरानी,राकेश अजमेरा,एवं कमल बिलाला, सहसचिव कुलबीर सिंह एवं कोषाध्यक्ष मनीष दावानी को मनोनीत किया गया है।
मीटिंग में फार्मा सेक्टर की वर्तमान परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष श्री जयप्रकाश (जे.पी.) मूलचंदानी ने सभी सदस्यों को सेंट्रल ड्रग अथॉरिटी एवं स्टेट ड्रग अथॉरिटी के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशनों की जानकारी विस्तार से दी। साथ ही यह भी कहा कि रॉ मटेरियल ट्रेंड को भी अपनी एक एसोओपी तैयार करना होगी जिसमें अनेक सावधानियां के साथ व्यापार करना होगा। जिसमें लूज माल का आदान-प्रदान न हो,जीएसटी नंबर एवं ड्रग लाइसेंस नंबर वालों से ही माल खरीदें व बेचे। माल के साथ टेस्ट रिपोर्ट लेना व देना अनिवार्य रहे।बिना परचेज ऑर्डर के माल का लेनदेन ना करें। जिनसे भी माल लेवे एवं देवे उनके ड्रग लाइसेंस एवं जीएसटी लाइसेंस की वैलिडिटी अवश्य देख ले। माल स्टोर करते समय सुरक्षा मापदंडों का पालन अवश्य करें। अपने-अपने कार्यस्थल पर वैलिड जीएसटी नंबर एवं ड्रग लाइसेंस नंबर का उचित जगह पर शो हो यह सुनिश्चित कर लेवे। जो लोग जीएसटी रिटर्न एवं ड्रग लाइसेंस का पालन नहीं करते हैं उनसे माल लेन देन ना करें।माल परिवहन के साथ सारे डॉक्यूमेंट संलग्न हो यह सुनिश्चित कर लें।

श्री मूलचंदानी ने कहा कि पूरे देश में जिस प्रकार से फार्मा इंड्रस्टीज की जांच हो रही है उनकी पूरी जानकारी संगठन स्तर पर अवश्य शेयर करें जिससे हम सभी सदस्य अपडेट रह सके। अपने बिलों पर जीएसटी नंबर एवं ड्रग लाइसेंस नंबर का उल्लेख अवश्य करें । हम विक्रेता है निर्माता नहीं, उसी तर्ज हम जिन डॉक्यूमेंट के साथ माल खरीदते हैं उसी प्रकार से अपने बिलों में मेंशन कर मॉल को बेचे अन्य कोई भी उल्लेख बिना जानकारी के बिलों पर ना करें। फैक्ट्री को माल सप्लाई के पूर्व उसका परचेज ऑर्डर अवश्य लेवे।
उक्त सभी नियम व सावधानियां रखने की बात नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मूलचंदानी ने बैठक में सदस्यों से कहीं। उन्होंने यह भी कहा की कुछ निर्माता ट्रेडिंग कर रहे हैं उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है उनसे माल का लेनदेन ना करें निर्माता के लाइसेंस पर ट्रेडिंग नहीं हो सकती है एवं ट्रेडिंग के लाइसेंस पर निर्माण नहीं हो सकता इस बात का अवश्य ध्यान रखें। नवनियुक्त अध्यक्ष श्री जय प्रकाश मूलचंदानी को सभी सदस्यों ने बधाई, शुभकामनाएं दी श्री मूलचंदानी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सर्वश्री विभाग सुरेखा, प्रवीण सेठ, अशोक कुकरेजा, पारस शाह, दिनेश बाफना, नितिन शाह, राकेश कुकरेजा, लालचंद बावसकर, अखिलेश जोशी, तुषार महाजन, दिलीप जयसिंघानी, मुदित जैन, सार्थक जैन, नयन दोषी, मनीष शाह, अनिल चिमनानी, नीरव शाह सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
