प्रेम संदेश के प्रेमचंद
डॉ. निरुपमा नागर
इंदौर (मध्यप्रदेश)
********************
हो चाहे नाटक,
या हो कथा का संसार
कलम के जादूगर ने
समृद्ध किया
हिंदी का संसार
उपन्यास का
अनमोल खजाना
जगत् को दे,
बने उपन्यास
सम्राट सम्राट्
कर्म पथ पर
चलते-चलते
हर विधा से
किए दो-दो हाथ
सुधारवाद संग
यथार्थवाद का
परचम लहराकर
दे दी अनमोल
सीखों की सौगात
"सौत" से
"कफ़न" तक
सफ़र किया
आदर्शों संग
मुंशी बने जीवन के
सिखा गये जीवन
जीने का हिसाब
दया, करुणा
के धनपत
प्रेम संदेश दे कर
बने अमर प्रेमचंद
परिचय :- डॉ. निरुपमा नागर
निवास : इंदौर (मध्यप्रदेश)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्...





















