Monday, December 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

BLOG

फूलों की बगिया
कविता

फूलों की बगिया

शिव कुमार रजक बनारस (काशी) ******************** फूलों की बगिया महकी है, चिड़िया चह - चह चहकी है एक फूल डाली से लटका, अंबर वसुधा देख रहा प्रेम दीवाना एक पागल मुझे तोड़न को सोच रहा मुझको तोड़ दिया हाथों में मन से पुलकित लड़की है । एक फूल माँ की गोदी से दूर कहीं ससुराल चली प्रेम पुष्प टूटा डाली से नयन अश्रु टपकाय चली अश्रु सिमट गए उन नयनों के वह बन गयी जब लक्ष्मी है। एक फूल कविता गीतों का शब्द शब्द से खेल रहा कलमकार के गीत ग़जल का जग में सबसे मेल रहा मिलन विरह की पीड़ाओं को लिखकर मैंने कह दी है। कहि इन्हीं में से एक तो नहीं? परिचय :- शिव कुमार रजक निवासी : बनारस (काशी) शिक्षा : बी.ए. द्वितीय वर्ष काशी हिंदू विश्वविद्यालय घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक म...
पचपन में बचपन की बातें
कविता

पचपन में बचपन की बातें

हंसराज गुप्ता जयपुर (राजस्थान) ******************** जब जब नववर्ष मनाते हैं, बीते पल सपनों में आते हैं, पचपन में बचपन की बातें, हँस बच्चों संग बतियाते हैं. साथ मनाते दिन त्योहार, कहीं हाल पूछने जाते हैं, मोरपंख शंख हो बस्ते में, साथी मिल जाये रस्ते में, एक दूजे को खडे खडे, जीवन पूरा कह जाते हैं, पचपन में बचपन की बातें, सच हैं, विश्वास दिलाते हैं, बीते पल सपनों में आते हैं। पहला प्यार, छाती की धार, सृजन का सुख, सारा संसार, रुदन उत्पात में दूध दुलार, सोई-जागी संग लोरी-मल्हार, सूखा मुझको, गीले में आप, सर्वस्व समर्पण,सोच ना ताप, गुस्सा, लात, दोष सब माफ, प्रतिकार मुझसे,कहलाता पाप. अब नन्हा-माँ दोनों शर्माते, दूध बोतल में, चाय पिलाते, तब दही छाछ,माखन खाते, पकडी बकरी,मुँह धार लगाते, हँसते सब धूम मचाते हैं, बीते पल सपनों में आते हैं, पचपन में बचपन की बातें, सच हैं, विश्वास दिला...
अपना है कौन…?
कविता

अपना है कौन…?

रुचिता नीमा इंदौर म.प्र. ******************** कहने को तो सब अपने हैं, लेकिन अपना है कौन? इस झूठ, फरेब की दुनिया में, लेकिन सच्चा है कौन? हमदर्द तो बहुतेरे है तेरे लेकिन जो दर्द को कम कर सके, वो है कौन? मुँह पर मीठे, पीछे बुरा कहते ऐसे तेरे अपने, ये तेरे अपने हैं कौन? जो तेरे दुख में बाहर रोते और भीतर मुस्कुराते, और तेरी खुशी देख कुड़कूड़ाते, ये तेरे ख़ास हैं कौन? ये सब कहने को तो तेरे अपने हैं,, लेकिन अपना है कौन? इस रँगबदलती दुनिया मे, कोई बेरंग सा, साफ दिल वाला है कौन? मत उम्मीद कर इन सबसे तू, इन सबको छोड़कर, बस खुद को देख कि तू है कौन? कहि इन्हीं में से एक तो नहीं? परिचय :-  रुचिता नीमा जन्म २ जुलाई १९८२ आप एक कुशल ग्रहणी हैं, कविता लेखन व सोशल वर्क में आपकी गहरी रूचि है आपने जूलॉजी में एम.एस.सी., मइक्रोबॉयोलॉजी में बी.एस.सी. व इग्नू से बी.एड. किया है आप इंदौर निवासी हैं। घोषणा ...
सुंदर मन है असली सुंदरता
कविता

सुंदर मन है असली सुंदरता

ममता श्रवण अग्रवाल (अपराजिता) धवारी सतना (मध्य प्रदेश) ******************** नही सौंदर्य की कोई परिभाषा तरतीब रहे या बेतरतीब। ये नजरिया होता है आँखों का कोई दूर रहे या कोई रहे करीब।। तन की सुंदरता से ज्यादा प्यारी है मन की सुंदरता। जब कोई मन से प्यार करे तब नही दीखती है कुरूपता।। ये निर्भर है भावों पर, कि, भाव हमारे हैं कैसे वही छबि हो मन में अंकित हैं, हमने भाव बनाये जैसे।। दिव्य गुणों के आगे कभी भी, ठहर न पाये तन का रूप। चाहे सँवारे या न सँवारे, फर्क न कोई पड़े अनूप।। माना, कि इस रूप की ज्योति सब के मन को भाती है। पर, जो होती सच्ची सन्दरता बिन सँवरे, भी लुभाती है।। अतः न होना चाहिये मान रूप रंग का इस जीवन में। जीवन की खुशबू बिखरे भाव से इस बात को समझें अब मन में।। परिचय :- ममता श्रवण अग्रवाल (अपराजिता) निवासी - धवारी सतना (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर...
परिवार
कविता

परिवार

संजय जैन मुंबई ******************** जोड़ जोड़कर तिनका, पहुंचे है यहां तक। अब में कैसे खर्च करे, बिना बजह के हम। जहां पड़े जरूरत, करो दबाकर तुम खर्च। जोड़ जोडक़र ......। रहता हूँ मैं खिलाप, फिजूल खर्च के प्रति। पर कभी न में हारता, मेहनत करने से । और न ही में हटता, अपने फर्ज से। पैसा कितना भी लग जाये, वक्त आने पर।। बिना वजह कैसे लूटा दू, अपने मेहनत का फल। सदा सीख में देता हूँ, अपने बच्चो को। समझो प्यारे तुम सब, इस मूल तथ्य को। तभी सफल हो पाओगे, अपने जीवन में।। क्या खोया क्या पाया, हिसाब लगाओ तुम। जीवन भर क्या किया, जरा समझ लो तुम। कितना पाया कितना खोया, सही करो मूल्यांकन। खुद व खुद समझ जाओगे, जीवन को जीने का मंत्र।। परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक स...
वासंती गीत
गीत

वासंती गीत

रशीद अहमद शेख 'रशीद' इंदौर म.प्र. ******************** वन-उपवन शोभायमान हैं, पर्ण-पर्ण आनन्दित है। वृंत-वृंत पर फूल खिले हैं, और समीर सुगंधित है। हरी-हरी पत्तियाँ झूमकर, पुष्पों से कुछ कहतीं हैं। कलियाँ सुनकर उनकी बातें, भाव सरित् में बहती हैं। डाली-डाली तरु-पादप की, हुई सुसज्जित-शोभित है। वृंत-वृंत पर फूल खिले हैं, और समीर सुगंधित है। रंग-बिरंगी विविध तितलियाँ, फूलों से मिलने आईं। उनका स्वागत हुआ सुखद तो, भावुक होकर मुस्काईं। सुन्दर सुमनों से चर्चा कर, तितली वृंद प्रफुल्लित है। वृंत-वृंत पर फूल खिले हैं, और समीर सुगंधित है। कीट-पतंगो का मेला है, विहग दूर से आए हैं। सुमन समूहों ने सह स्वर में, स्वागत गीत सुनाए हैं। कोयल छेड़ रही है सरगम, भ्रमर गान भी गुंजित है। वृंत-वृंत पर फूल खिले हैं, और समीर सुगंधित है। परिचय -  रशीद अहमद शेख 'रशीद' साहित्यिक उपनाम ~ ‘रशीद’ जन्मतिथि~ ०१/०४/१९५१ ...
हरिभक्ति
गीतिका, छंद

हरिभक्ति

प्रो. डॉ. शरद नारायण खरे मंडला, म.प्र. ******************** अँधियार चारों ओर बिखरा, सूझता कुछ भी नहीं। उजियार तरसा राह को अब, बूझता कुछ भी नहीं।। उत्थान लगता है पतन सा, काल कैसा आ गया। जीवन लगे अब बोझ हे प्रभु, यह अमंगल खा गया।। हे नाथ, दीनानाथ भगवन, पार अब कर दीजिए। जीवन बने सुंदर, मधुरतम, शान से नव कीजिए ।। भटकी बहुत ये ज़िन्दगी तो, नेह से वंचित रहा। प्रभुआप बिन मैं था अभागा, रोज़ कुछ तो कुछ सहा।। प्रभुनाम की माया अनोखी, शान लगती है भली सियराम की गाथा सुपावन, भा रही मंदिर-गली जीवन बने अभिराम सबका, आज हम सब खुश रहें। उत्साह से पूजन-भजनकर, भाव भरकर सब सहें। हरिगान में मंगल भरा है, बात यह सच जानिए। गुरुदेव ने हमसे कहा जो, आचरण में ठानिए।। आलोक जीवन में मिलेगा, सत्य को जो थाम लो। परमात्मा सबसे प्रबल है, आज उसका नाम लो।। भगवान का वंदन करूँ मैं, है यही बस कामना। प्र...
सबने टोका हमको
ग़ज़ल

सबने टोका हमको

नवीन माथुर पंचोली अमझेरा धार म.प्र. ******************** अक्सर सबने टोका हमको अपने हर हालातों में। आ जाते हैं हम लोगों की चिकनी-चुपड़ी बातों में। बात नहीं है ऐसी कोई जो हमको कमजोर करे, लेकिन हमने मात उठाई आकर कुछ जज्बातों में। तूफ़ानों की चर्चाएँ की समझा मेघों का गर्जन, छतरी ताने निकले फिर भी सावन की बरसातों में। इक जुगनू का पीछा करते रस्ता इतना पार किया, आख़िर भटके फिर भी हम तो चाँद खिली इन रातों में। सबका मज़ा-मज़ा था उसमें ,जाने जिस पर बीत रहीं, हाल हमारा वैसा जैसे दूल्हों का बारातों में। रोज़ यहाँ के लोग हमारी बेबाक़ी पर हँसते हैं, जीभ हमेशा कट जाती है रहकर बत्तीस दाँतों में। परिचय :- नवीन माथुर पंचोली निवास - अमझेरा धार म.प्र. सम्प्रति - शिक्षक प्रकाशन - देश की विभिन्न पत्रिकाओं में गजलों का नियमित प्रकाशन, तीन ग़ज़ल सन्ग्रह प्रकाशित। सम्मान - साहित्य गुंजन, शब्द प्रवाह, राष्ट्रीय हिंदी रक्षक...
कहानी… मेरे पापा की
गीत

कहानी… मेरे पापा की

संजय जैन मुंबई ******************** पापा जी के चरणों में अपना शीश झूकता हूँ। उनके त्याग बलिदान को अपने बच्चो को सुनता हूँ। ऐसे पापाजी के चरणों में अपना शीश झूकता हूँ...।। जन्म लिया उन्होंने ने बड़े जमींदार के घर में। बड़े बेटे बनकर उन्होंने निभाया अपना कर्तव्य। यश आराम से जिंदगी जी रहे थे परिवार के सब। भगवान की कृपा दृष्टि से सब अच्छा चल रहा था।। और भाई बहिन माता पिता का प्रेम बरस रहा था। ऐसे पापा जी के चरणों में अपना शीश झूकता हूँ...।। भाई बहिन के प्रेम में वो ऐसे रहे थे। उन्हें उनके अलावा कुछ और नहीं दिखता था। भाई बहिन पर वो अपनी जान नीछावर करते थे। ऐसे पापाजी के चरणों में अपना शीश झूकता हूँ...।। पर समय परिवर्तन ने कुछ ऐसा कर दिखाया। भाई-बहिन और पिता ने मुँह मोड़ लिया बेटे से। कल तक जो सबको बहुत प्यारे भाई लगते थे। अब वो ही सब की आँखो में खटकने लगे। २६ सालों के साथ रहने का अब अंत हो...
अधूरी कहानी
कविता

अधूरी कहानी

होशियार सिंह यादव महेंद्रगढ़ हरियाणा ******************** जीवन है एक कहानी, सबने मानी जग जानी, दिल की दिल में रहे, जब करते हैं मनमानी, तमन्ना लेकर आते जन, हो ना पाती जब पूरी, इंसान चले जाते हैं, रह जाती अधूरी कहानी। एक बार की बात है, वृद्ध बता रहा खजाना, अंतिम घड़ी पास में, परिवार ने कहना माना, बताते-बताते साँस छूटी, रह गई अधूरी बात, मन की मन में रह गई, खजाना न लगा हाथ। मियां बीवी चले जा रहे, कार गति बढ़ाई थी, खुश होकर बातें करते, शादी खुशी मनाई थी, रास्ते में हो गई दुर्घटना, दोनों की हो गई मौत, दिल की दिल में रह गई, खामोश रह गये होठ। एक समय की बात है, राजा-रानी चले थे साथ, कहा राजा ने रानी से, बतलाऊंगा कल एक बात नींद में दोनो खो गये, छा गई अंधेरी काली रात, सुबह दोनों चिरनिद्रा में थे, रह गई अधूरी बात। वक्त समय पर काम हो, तब ना रहे अधूरी बात, नहीं पता किस मोड़ पर, हो जाती है मुलाकात...
संघर्षो के नाम किया है
गीत

संघर्षो के नाम किया है

अख्तर अली शाह "अनन्त" नीमच ******************** हाथ उठाने वालों की तुम, लाइन में हमको मत रखना। हमने जीवन का ये गुलशन, संघर्षों के नाम किया है।। ऊपर वाले ने जो हमको, सोच समझ की दौलत दी है। अच्छा और बुरा समझें हम, बुद्धि दी है ताकत दी है।। हमने कब अपना माना ये, उसका जीवन उसका माना। इसीलिए तो सारा जीवन, संघर्षों के नाम किया है।। हमने जीवन का ये गुलशन, संघर्षों के नाम किया है।। अपमानों के लड्डू पेड़ों, से इज्जत की रोटी प्यारी। हमने मेहनत की खुशबू से, अपनी किस्मत सदा संवारी।। हाथ पसारे नहीं रहे हम, नहीं मांगकर हमने खाया। लम्हा-लम्हा हर परिवर्तन, संघर्षों के नाम किया है।। हमने जीवन का ये गुलशन, संघर्षों के नाम किया है।। आग लगाने वालों ने तो, हरदम आग लगाई बढ़कर। झुलसाकर अपने मधुबन को, हम ने आग बुझाई बढ़कर।। नहीं देखती आग राह के, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों को। हमने सत्य न्याय का आंगन, स...
ज्ञान
लघुकथा

ज्ञान

सेवा सदन प्रसाद नवी मुंबई (महाराष्ट्र) ******************** कश्मीर की घाटी और सरहदी इलाका। दो आतंकी एक घर में घुसे। पंडित जी और उनकी पत्नी घबरा गये। आतंकी ने बंदूक तानते हुए पूछा- "तुम हिंदू हो या मुस्लिम?" पंडित जी ने बहुत साहस कर बोला- ये दाढ़ी नहीं देख रहे, मैं भी तुम जैसा ही मुसलमान हूं। "अगर मुसलमान हो तो कुरान की आयत सुनाओ।" आतंकी ने कहा। पंडित जी तब पेशोपेश में पङा गये। मन ही मन भगवान को याद कर गीता का श्लोक सुना दिया। आतंकवादी वापस चले गये। पंडिताईन तब घबराती हुई बोली- "एक तो आपने इतना बड़ा झूठ बोला, ऊपर से कुरान के आयत के बदले गीता का श्लोक सुना दिया। अगर वो जान से मार देते तो?" "पंडित जी ने तब हंसते हुए कहा- "भाग्यवान, अगर उन्हें इतना ही ज्ञान होता तो आतंकवादी क्यों बनते।" परिचय : सेवा सदन प्रसाद निवासी - नवी मुंबई (महाराष्ट्र) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार ...
पेड़ की पीड़ा
लघुकथा

पेड़ की पीड़ा

मालती खलतकर इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** हर ८ दिन बाद मेरा जीप द्वारा उधर से निकलना होता था। सड़क कच्ची और पथरीली थी सड़क की दूसरी ओर घना जंगल था वहां हमेशा सन्नाटा पसरा रहता था। एक बार मै उधर से गुजर रही थी तो कुछ टकराने की आवाज सुनाई दी मैंने वाहन चालक से पूछा तुम्हें भी कुछ सुनाई दे रहा है, वह बोला हां कुछ ठोकने की आवाज आ रही है दूर से देखा कोई एक पेड़ को काट रहा था, पेड़ पर पड़ते आघात मेरे मन को आहत कर रहे थे। आंसू बहाता आकाश पत्नी धरती से कह रहा था... देख रही हो तुम्हारे द्वारा भेजा गया संदेश लेकर वह मेरे पास आ रहा था ऊपर उठ रहा था। की वह मुझे संदेश सुना सके, देखो कैसे उसे ऊपर चढ़ते चढ़ते नीचे गिरा दिया फिर से तुम्हारी गोद में सारे पत्ते झर गए कभी ना लगने के लिए वह अडीग छाया देने के लिए फल देने के लिए और वर्ष वर्षा करने में सहायक था, पर अब ऐसा नहीं होगा। अगर बदली बरस जा...
फागुन गीत
कविता

फागुन गीत

रशीद अहमद शेख 'रशीद' इंदौर म.प्र. ******************** उर अभिलाषी है रँगों का, इच्छुक है कल्पना गगरिया। तन तूने रँग डाला मेरा, अब मन भी रँग डाल सँवरिया। होली की हुड़दंग मची है, दिशा-दिशा मस्ती छाई है। तन-मन में उल्लास बहुत है, सबके मन होली भाई है। झूम रहे हैं सब नर-नारी, खेल रही रँग सकल नगरिया। तन तूने रँग डाला मेरा, अब मन भी रँग डाल सँवरिया। मुख रंगीन किया है तूने, गला और कर भी रँग डाले। पाँवों तक पँहुची रँगधारा, वसन हुए सारे रँगवाले। आशंका है मुझे आज तो, लग जाएगी बुरी नजरिया। तन तूने रँग डाला मेरा, अब मन भी रँग डाल सँवरिया। गली-गली में ढोल बज रहे, होली गीतों की सरगम है। नयन उमंगों से पूरित हैं, परिहासों का अगणित क्रम है। दूर हुए सन्नाटे सारे, हुरियारों से भरी डगरिया। तन तूने रँग डाला मेरा, अब मन भी रँग डाल सँवरिया। परिचय -  रशीद अहमद शेख 'रशीद' साहित्यिक उपनाम ~ ‘रशीद’ जन्मतिथि~ ०...
आज़ादी के मज़े
कविता

आज़ादी के मज़े

धैर्यशील येवले इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** न सुकून है न चैन है डूबा हूँ शोर शराबे में प्रजातंत्र के हल्ले गुल्ले में अभिव्यक्ति के घोर खराबे में पूरा मुल्क डूबा है शोर शराबे में जिसे जो मन भाया कर रहा है समाजवाद की टोपी पूंजीवाद पहन रहा है असली चेहरे देखने को मन तरस गया है एक उतारो तो दूसरा मुखोटा मिल रहा है मजा ले रहे है लोग खून खराबे में पूरा मुल्क डूबा है शोर शराबे में पिछोत्तर साल होने आये है फिर भी भरमाये हुये है सभी का अपना व्यक्तिवाद उसे ही समझ रहे राष्ट्रवाद कोई गा रहा वंशवाद के बारे में पूरा मुल्क डूबा है शोर शराबे में देश का जो होना है होवे मेरे ऐश्वर्य में कमी न होवे अली बाबा अकेला जूझ रहा है चालीस चोर मचा रहे है शोर जल्दी लूटो होने वाली है भोर सोच रहे सब अपनी अपनी कौन सोचे देश के बारे में पूरा मुल्क डूबा है शोर शराबे में पूरा मुल्क डूबा है शोर शराबे में परिचय ...
चंद्रशेखर आज़ाद
कविता

चंद्रशेखर आज़ाद

प्रीति शर्मा "असीम" सोलन हिमाचल प्रदेश ******************** अपना नाम ... आजाद । पिता का नाम ... स्वतंत्रता बतलाता था। जेल को, अपना घर कहता था। भारत मां की, जय -जयकार लगाता था। भाबरा की, माटी को अमर कर। उस दिन भारत का, सीना गर्व से फूला था। चंद्रशेखर आज़ाद के साथ, वंदे मातरम्... भारत मां की जय... देश का बच्चा-बच्चा बोला था। जलियांवाले बाग की कहानी, फिर ना दोहराई जाएगी। फिरंगी को, देने को गोली...आज़ाद ने, कसम देश की खाई थी। भारत मां का, जयकारा ...उस समय, जो कोई भी लगाता था। फिरंगी से वो...तब, बेंत की सजा पाता था। कहकर ...आजाद खुद को भारत मां का सपूत, भारत मां की, जय-जयकार बुलाता था। कोड़ों से छलनी सपूत वो आजादी का सपना, नहीं भूलाता था। अंतिम समय में, झुकने ना दिया सिर, बड़ी शान से, मूछों को ताव लगाता था। हंस कर मौत को गले लगाया था। आज़ाद... आज़ादी के गीत ही गाता था।। परिचय :- प...
स्वाभिमान मरते देखा
कविता

स्वाभिमान मरते देखा

विशाल कुमार महतो राजापुर (गोपालगंज) ******************** इस दुनिया लोगों को हमनें, पीठ पीछे बुराई बकते देखा। ना जाने कैसा दौर आ गया, जहाँ विश्वास भी ढहते देखा। खुद की दुःख का परवाह नही, दुसरो की सुख से जलते देखा। यहाँ अभिमान को बढ़ते देखा, और स्वाभिमान को मरते देखा। यहाँ खुशियों के हकदार सभी, पर दुःख में कोई साथ नही। पैसों की बात है हर जगह, और प्रेम की बात कही नहीं। इस मीठे मन में हमने, बुरे ख्वाब ख्याल को पलते देखा, यहाँ अभिमान को बढ़ते देखा, और स्वाभिमान को मरते देखा। पूरी दुनिया जीत जाएंगे, हम अपने संस्कार से। और जीता हुआ भी हार जाएंगे, बस थोड़ी सी अहंकार से। जिसने की छोटी सी चूक, हमने उसको हाथ मलते देखा, यहाँ अभिमान को बढ़ते देखा, और स्वाभिमान को मरते देखा। परिचय :- विशाल कुमार महतो निवासी : राजापुर (गोपालगंज) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक ...
ताना-बाना
कविता

ताना-बाना

प्रियंका पाराशर भीलवाडा (राजस्थान) ******************** एक-दूसरे पर छींटाकशी छोड़कर कल जो था वो भूलकर नहीं रहे मन मसोस कर संभले आज को जीकर मन के भाव सँवार कर तृप्त हो जाए हम प्यार परोसकर प्यार के एहसासो को चुनकर संग-संग जिंदगी का ताना बाना बुनकर जो बिखरा है उसे समेटकर और कुछ उधडा है तो उसे सीकर मिलन की आस को पूरा कर खुशियों के रंग बिखेरकर एक दूजे की सुनकर चले समझ कर सँभाल कर पहले से हो जाए ओर भी बेहतर दिल का हर जख़्म जाए भर क्योंकि समय का पहिया चले निरंतर कितना भी हो जाए अगर मगर बीच राह मे छोड़, न जाना ठहर रूह से रूह का आलिंगन कर जन्मो-जन्मो तक चले संग, बनकर हमसफर परिचय :- प्रियंका पाराशर शिक्षा : एम.एस.सी (सूचना प्रौद्योगिकी) पिता : राजेन्द्र पाराशर पति : पंकज पाराशर निवासी : भीलवाडा (राजस्थान) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एव...
माँ
कविता

माँ

संजय वर्मा "दॄष्टि" मनावर (धार) ******************** मैने देखी नहीं, माँ की सूरत कहाँ से पाउँगा, माँ का प्यार माँ करती है, प्यार-दुलार ये बतियाते है मुझसे-यार मै अनाथ ये क्या जानूँ क्या होता है माँ का प्यार बिन माँ के लगते सूने त्यौहार मैने देखी नहीं, माँ की सूरत कहाँ से पाउँगा, माँ का प्यार माँ का आँचल आँखों का काजल मीठे से सपने जैसे खो गए हो अपने बिन माँ के लगता है कोरा संसार मैने देखी नहीं, माँ की सूरत कहाँ से पाउँगा, माँ का प्यार ऊपर वाले ओ रखवाले अंधेरों में भी देता उजियाले मेरी विनती सुन, दे माँ का प्यार बिन माँ के कहाँ से पाउँगा माँ का प्यार मैने देखी नहीं, माँ की सूरत कहाँ से पाउँगा, माँ का प्यार परिचय :- संजय वर्मा "दॄष्टि" पिता :- श्री शांतीलालजी वर्मा जन्म तिथि :- २ मई १९६२ (उज्जैन) शिक्षा :- आय टी आय व्यवसाय :- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग) प्रकाशन :- देश - विदेश की विभिन्न...
रश्मियाँ भोर की
कविता

रश्मियाँ भोर की

बबली राठौर पृथ्वीपुर टीकमगढ़ (म.प्र.) ******************** चिड़ियों की चहचहाहट सुनाई देने लगी है सभी को साथ वो रश्मियाँ भोर की लोगों की चहल-पहल दिखने लगी है सड़क पर साथ चमकती ये रश्मियाँ भोर की कार्य शुरू होने लगे घरों के और जाने लगे दफ्तर, स्कूल को बच्चे सभी जीवन संघर्ष होनें लगा दिन भर की दिनचर्या लेकर साथ रश्मियाँ भोर की ये तो राज गहरा है जिन्दगी में दिनकर, आदित्य, रवि और इस धरती का सखि उजाला देकर अंधकार भू-माता संग लोगों की है हरती ये रश्मियाँ भोर की अस्त भी होते हैं सूर्य देव शाम को दूसरी भोर में उदय होने के लिए हे इंसा ताकि संसारिक बुने सपने, उठ सकें देखने को हँसती रश्मियाँ भोर की चलती है जीवन की डोर कुदरती सुंदरता से भी जो लुभाती है मन को ओस की बूँदें पत्तियों पर पड़ी खिलने लगतीं हैं देखकर रश्मियाँ भोर की परिचय :- बबली राठौर निवासी - पृथ्वीपुर टीकमगढ़ म.प्र. घोषणा पत्र : मैं य...
बंद दीवारो मै
कविता

बंद दीवारो मै

मनमोहन पालीवाल कांकरोली, (राजस्थान) ******************** बंद दीवारो मै इश्क सवाल करने लगा हजारो बंदीशे बाद भी सवाल करने लगा छु कर हमें वो खामोश कदमो चल दिये हे बीना सोचे वो हमसे बवाल करने लगा लौट के फिर आएगे इक दिन वो यहां पर तन्हाई के आलम मे वो मलाल करने लगा हमने तो बे इंतहां उन पर यकीं किया, मगर मुहब्बत के नाम पर वो हलाल करने लगा यकीं कोई करता नही सुनाएं किस्से किसको हमारा तो हाल हर कोई बे हाल करने लगा कैद भी किया है हमें तो कच्चे धागे से साहब सच मानोगे यारो हर कोई सवाल करने लगा इश्क के सफ़र मे ऐसी जोफ वो दे गए मोहन यकीनन खुदा भी अब तो कमाल करने लगा परिचय :- मनमोहन पालीवाल पिता : नारायण लालजी जन्म : २७ मई १९६५ निवासी : कांकरोली, तह.- राजसमंद राजस्थान सम्प्रति : प्राध्यापक घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। ...
नहीं मिला
कविता

नहीं मिला

आशीष तिवारी "निर्मल" रीवा मध्यप्रदेश ******************** जो कुछ खोया मैं ने यहां दुबारा नहीं मिला थी तलाश जिसकी वो किनारा नहीं मिला‌। लौट आता मैं भी किसी मौसम की तरह मुझे तुम्हारी ओर से कोई इशारा नहीं मिला। टूटा,बिखरा और बिखरकर निखरा मैं अकेले जरूरत थी मुझे तब तेरा सहारा नहीं मिला। मेहमान बनकर आए दुख,दर्द जीवन में मेरे, पर खुशियों को ढूढ़े घर हमारा नहीं मिला। स्याह रातों में सिसकियों का साथ मिला उमंग भरे जो मन में वो सितारा नहीं मिला। चीखती हैं अजीब खामोशियां रह-रह के मुझमें मुझे कोई मुझ सा नसीब का मारा नहीं मिला। परिचय :- आशीष तिवारी निर्मल का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के लालगांव कस्बे में सितंबर १९९० में हुआ। बचपन से ही ठहाके लगवा देने की सरल शैली व हिंदी और लोकभाषा बघेली पर लेखन करने की प्रबल इच्छाशक्ति ने आपको अल्प समय में ही कवि सम्मेलन मंच, आकाशवाणी, पत्र-पत्रिका व दू...
संयोग
आलेख

संयोग

सुधीर श्रीवास्तव बड़गाँव, जिला-गोण्डा, (उ.प्र.) ********************                             अब इसे संयोग नहीं तो और क्या कहूँ आप ही बताइए कि आभासी संचार माध्यमों ने कुछ ऐसे नये रिश्तों को जन्म दे दिया कि कल्पना करना कठिन लगता है कि इन रिश्तों के मध्य उपजे आत्मिक संबंध कहीं से भी वास्तविक रिश्तों से कम महत्वपूर्ण अहसास नहीं कराते। बहुतों के साथ हुआ होगा, हो रहा होगा या आगे भी होता ही रहेगा। जहाँ आपको रिश्तों की मिठास, अपनापन, प्यार, तकरार, एक दूसरे की चिंता और वो सब कुछ मिलता है, जो कभी कभी वास्तविक रिश्तों में भी नहीं मिलता, तो ऐसा भी होता है कि जिस रिश्ते का अधूरापन आपको सालता रहता है, वह आभासी माध्यम से बने रिश्तों से पूरा हो जाता है। हालांकि ये कहने में भी कोई संकोच न कि हर जगह कुछ न कुछ गलत भी हो जाता है, लेकिन ऐसा वास्तविक रिश्तों में भी तो होता है। अक्सर आभासी दुनियाँ में ...
नारी तुम नारायणी
कविता

नारी तुम नारायणी

रश्मि श्रीवास्तव “सुकून” पदमनाभपुर दुर्ग (छत्तीसगढ़) ******************** नारी तुम नारायणी हो हे दयामूर्ति हे आत्मशक्ति हे यशाकीर्ति तुम सदाचारिणी हो नारी तुम नारायणी हो तुम देती संबल फैलाकर आंचल पल पल हर पल तुम दुखहारिणी हो नारी तुम नारायणी हो ममता की मूरत भगवान सी सूरत गहना है अस्मत तुम ज्ञानदायनी हो नारी तुम नारायणी हो तुममें है वो साहस करते हैं आभास देवता भी अनायास तुम दुर्गनाशिनी हो नारी तुम नारायणी हो लेना है लड़कर चाहे हँस कर चाहे रो कर जिसकी तुम अधिकारिणी हो नारी तुम नारायणी हो परिचय : रश्मि श्रीवास्तव “सुकून” निवासी : मुक्तनगर, पदमनाभपुर दुर्ग (छत्तीसगढ़) घोषणा : मैं यह शपथ पूर्वक घोषणा करती हूँ कि उपरोक्त रचना पूर्णतः मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी...
समाज की धुरी
कविता

समाज की धुरी

मालती खलतकर इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** वह झुकती है हरदम झुकती है कहीं कचरा विनती कहीं गोबर व टोरती कहीं लकड़ी छिलती कहीं लकड़ी उठाती कहीं घन चलाती कहीं शिशु पीठ पर बांध थी वह झुकती है तो सभी उसे और झुकाने अवसर ढूंढते हैं वह झुकती है क्योंकि वह नारी है उसे संज्ञा अबला की है वह अक्सर दिखती आंखों में आंसू लिए आंचल में शिशू ढाके सिर पर बोझ लिए वह जाती दिखाई देती है खेतों नदियों किनारे पगडंडी पर शराबियों से खुद को बचाती वह झुकती है झूला झूलते टोकनी उठाते उपले थापती वह झुकती कमान कि तरह ऊपर उठ पुनः तार-तार होने के लिए पुनः धरा पर जाने की हिम्मत जुटाने के लिए वह है झुकती है समाज परिवार के लिए क्योंकि वह जानती है वह झुकेगी तो परिवार समाज झुकेगा सुदृढ बनेगा कहीं सहारा कंधे का कहीं लकड़ी का कहीं चौखट पर चंडी बनकर खड़ी मैंने उसे देखा है आंखों में डर लिए अपने आप को छुपाते हुए दीवार दी...