प्रत्याशी
मनोरमा पंत
महू जिला इंदौर म.प्र.
********************
नामांकन का दिन पास आता जा रहा था, पर अभी तक कुकर बस्ती में यही तय नही था कि चुनाव कौन लड़ेगा। बहुत से युवा चुनाव लड़ना चाहते थे, पर एक नाम तय नहीं हो पा रहा था। तभी बस्ती के वयोवृद्ध कूकर श्रीमणि की नजर नेता जी के अलसेशियन कूकर पर पड़ी, एकदम तदुरूस्त, चमकीले बालों वाला, मस्तानी चाल से अपने नौकर के साथ टहलते दिखा। बस, उसके दिमाग में कुछ कौंधा और उसने चिल्ला कर कुत्तो को पुकारा - 'इधर आओ, भाई प्रत्याशी मिल गया। सबने बड़ी उत्सुकता से पूछा - कौन...? श्रीमणि ने नेता जी के कुत्ते की ओर इशारा किया। सबने हैरान परेशान होकर कहा - 'अरे ये बँगले के अंदर रहने वाला हमारा नेता कैसे बन सकता है? श्रीमणि नेकहा - 'रोटी के एक टुकड़े के लिये दिनभर भटकने वालो, तुम लोगों की क्या औकात है, जो तुम लोग चुनाव लड़ोगे।
बस फैसला हो गया। रही बंद बँगले से चुनाव...




















