कुहासा
सुधीर श्रीवास्तव
बड़गाँव, जिला-गोण्डा, (उ.प्र.)
********************
क्या कहूँ?
मेरी जीवन में तो
हमेशा ही छाया रहता है,
बेबसी, लाचारी, भूख का
कभी न मिटने वाला कुहासा।
औरों का तो छंट भी जाता है
मौसमी कुहासा,
पर मेरा कुहासा तो
छँटने का नाम ही नहीं लेता।
ऐसा लगता है
ये कुहासा भी जैसे
जिद किये बैठा है,
जो आया है मेरे जन्म के साथ
और पूरी निष्ठा से मेरे साथ
यारी निभा रहा है,
जैसे प्रतीक्षा कर रहा है
मेरे अंत के साथ ही छँटने की।
परिचय :- सुधीर श्रीवास्तव
जन्मतिथि : ०१.०७.१९६९
पिता : स्व.श्री ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव
माता : स्व.विमला देवी
धर्मपत्नी : अंजू श्रीवास्तव
पुत्री : संस्कृति, गरिमा
पैतृक निवास : ग्राम-बरसैनियां, मनकापुर, जिला-गोण्डा (उ.प्र.)
वर्तमान निवास : शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव जिला-गोण्डा, उ.प्र.
शिक्षा : स्नातक, आई.टी.आई.,पत्रकारिता प्रशिक्षण (पत्राचार)
साहित्यिक गति...