Thursday, May 1राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

कविता

स्मृतिया
कविता

स्मृतिया

********** सुरेश चंद्र भंडारी धार म.प्र. आओ याद करे कुछ यादें खट्टी मीठी सी मनमौजी रीती इठलाती अलबेली जैसी।। जो तन मन जीवन अंतर्मन महकाती है, चुपके से कानो में कुछ कह जाती है।। यादें जब निकल चली गलियारों में, खिला हुआ बचपन चौतरफा राहो में। यादगार पल मिल जाते भावनाओ में, हकीकत गुजर जाती है उलाहनों में।। ये समय तो हरपल चलता रहता है उषा और संध्या में तो उगता ढलता है। मन भी तो पंख लगाकर उड़ जाता है, जो कुछ यूं ही पल दर पल छलता है।। वक्त जो बीत गया फिर नहीं आएगा, अतित तो स्मृतियों में ही रह जायेगा। मुड़कर देखोगे जब पीछे कह जायेगा। हाँ मन तो तब व्याकुल हो पछतायेगा।। हम स्मृतियों में यूँ क्यों खो जाते है, वर्तमान पर यूँ क्यों सिसक जाते है। भाग्य भरोसे यूँ क्यों स्वयं को भूल जाते है। प्रबल पुरुषार्थ पर यूँ क्यों रोते जाते है।। स्मृति के स्वर्णिम पल आंखे खोलो देखो, करो अंगीकार सुखद सलोने वर्त...
छाते में गुज़रे …
कविता

छाते में गुज़रे …

********** डॉ. बी.के. दीक्षित इंदौर म.प्र. छाते में गुज़रे दिनों की कहानी। सारा शहर, हो गया पानी पानी। जाती नहीं, है डटी कब से वर्षा। सूरज के दर्शन को, हर कोई तरसा। ज्यों ही कदम को बाहर निकालें। खुद, कपड़े और क्या क्या संभालें। छायी है काई, दीवालों और दर पे। कीचड़ दिखे है आंगन और घर पे। कहीं डोम गिरते, कहीं लोग मरते। अफ़सोस दिल से करें डरते डरते। हरक़त बढ़ाता ,,,,,,,, दुश्मन हरामी। कटोरे में भूचाल उसका सुनामी। मिटकर ,,मिटाने के नारे लगाता। पाक बेहूदा है,,,,, नहीं शरमाता। चुनावों में मस्ती,कहीं नज़र नहीं आवे। कोई, मम्मी, राहुल को, आंखें दिखावे। सुशासन दिखे ना, ना दिखे कोई रुतबा। डूब कर प्रलय बिच,,,,, करे तौबा तौबा। परेशां बिहारी,,,,,,,,, है परेशान जनता। बिगड़े सभी काम, हर कोई हाथ मलता। करो बंद टोंटी, अब न बरसाओ पानी। बिजू कहे,,,,,,,, जी हो गई बहुत हानी।   परिचय :- डॉ. बी.के. दीक्...
मैं ही राम, मैं ही रावण
कविता

मैं ही राम, मैं ही रावण

********** जीत जांगिड़ सिवाणा (राजस्थान) हां रावण हूं मैं रावण हूं, धर्मशास्त्र का परमज्ञाता, शिव उपासक ब्राह्मण हूं, हां रावण हूं मैं रावण हूं। कुटिल नहीं मैं सरल हूं, अमी की धारा अविरल हूं, नहीं अपना मैं हित साधता, शिव को ही मैं श्रेष्ठ मानता, अनुशासन की मूरत अटल, परम धर्म परायण हूं, हां रावण हूं मैं रावण हूं। मैं हूं चार वेदों का ज्ञाता, तांडव स्तोत्र का रचयिता, मेरा बल मेरी ही शक्ति, प्रिय शंकर को मेरी भक्ति, मैं साहसी, मैं पराक्रमी, शास्त्र शस्त्र का मैं दर्पण हूं, हां रावण हूं मैं रावण हूं। मेरा राज था मेरी ही लंका, चहुंओर था मेरा ही डंका, फिर भी सीता का कभी, किया नहीं चरित्र कलंका, स्वयं की मुक्ति के हित में, राम को युद्ध निमंत्रण हूं, हां रावण हूं मैं रावण हूं। बार बार न मुझे बनाओ, बार बार न मुझे जलाओ, अगर राम तुम बन न पाओ, रावण ही बनकर दिखलाओ, संयम मुझ सा बरत बताओ, फिर...
फिर आओ राम…
कविता

फिर आओ राम…

********* दीपक्रांति पांडेय (रीवा मध्य प्रदेश) ज्ञान का ध्वज फहराओ राम, ले अवतार पुनः इस जग में, धर्म पाठ सिखलाओ राम, धरा पाप में डूबी जाए, ज्ञान, दीप, बुझता जाए, चारों दिशा पाप मंडराए, कलह बसा, सभी के मन में, मग्न हुए सब डीजे धुन में, सत्य मार्ग दिखलाओ राम, प्रेम राग सिखलाओ राम, ज्ञान का ध्वज फहराओ राम, ले अवतार पुनः इस जग में, एक बार फिर आओ राम...फिर आओ राम...फिर आओ राम... लेखिका परिचय :- नाम - क्रांति पाण्डेय, साहित्यिक नाम - दीपक्रांति पाण्डेय जन्मतिथि - ०६/०६/१९९४ माता स्वर्गीय - श्रीमती चंद्र कली पांडेय, पिता - श्री उपेंद्र कुमार पांडेय शैक्षणिक योग्यता - बी.ए.,एम ए.,एवं एम.फिल.(हिन्दी), माखनलाल यूनिवर्सिटी से पी.जी.डी.सी.ए. 2017 में, पी.एच.डी. अभी आरंभ हुई है। शा.विज्ञापन. महाविद्यालय रीवा से २०१६ में एन.सी.सी. पूर्ण। उपलब्धियां - आकाशवाणी रीवा द्वारा २०१३ एवं २०१४ से ...
धरा सी मैं
कविता

धरा सी मैं

********** प्रेक्षा दुबे उज्जैन ( म. प्र.) इस धरती सा हृदय लिए कुछ इस जैसी मैं जीती हूँ बाहर हो गर बारिश भी फ़िर भी अंदर से जलती हूँ कोई मेरा नहीं जहां मे सबकी अपनी सी लगती हूँ जो धूप सभी को मिल जाए तो सूरज से मैं तपती हूँ मेरे रहस्य हैं जग से परे इतिहास सभी का रखती हूँ सुख दुख त्याग सभी मैं अपना कष्ट मैं सारे सहति हूँ ना आम कोई ना खास मुझे सब पर ममता मैं रखती हूँ पर पाप जहाँ में जब भी बढ़े तो प्रलय रूप मे धरती हूँ कोमल सा मैं मर्म लिए स्त्री स्वरूप मैं पृथ्वी हूँ लेखिका का परिचय :- प्रेक्षा दुबे निवासी - उज्जैन ( म. प्र.) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindiraksh...
जिंदगी क्या है….
कविता

जिंदगी क्या है….

********** संजय जैन मुंबई फूल बनकर मुस्कराना जिन्दगी हैl मुस्कारे के गम भूलाना जिन्दगी हैl मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआl बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी हैl। जिंदगी जिंदा दिलो की आस होती है। मुर्दा दिल क्या खाक जीते है जिंदगी। मिलना बिछुड़ जाना तो लगा रहता है । जीते जी मिलते रहना ही जिंदगी है।। जिंदगी को जब तक जिये शान से जीये। अपनी बातो पर अटल रहकर जीये। बोलकर मुकर जाने वाले बहुत मिलते है। क्योकि जमाना ही आज कल ऐसे लोगो का है।। मेहनत से खुद की पहचान बनाकर, जीने वाले कम ही मिलते है । प्यार से जिंदगी जीने वाले भी कम मिलते है। वर्तमान को जीने वाले ही जिन्दा दिल होते है।। प्यार से जो जिंदगी को जीते है। गम होते हुए भी खुशी से जीते है। ऐसे ही लोगो की जीने की कला को। हम लोग जिंदा दिली कहते है।।   लेखक परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मु...
आजकल की युवा पीढ़ी
कविता

आजकल की युवा पीढ़ी

********** दामोदर विरमाल महू - इंदौर (मध्यप्रदेश) आजकल की युवा पीढ़ी को क्या हो गया? जागती रहती है तबतक, जब ज़माना सो गया। जहां जाने में भी कतराते थे वो संस्कारी बच्चे, वही जगह आजकल इनका ठिकाना हो गया। आजकल की युवा पीढ़ी को क्या हो गया? जागती रहती है तबतक, जब ज़माना सो गया। पिता की मार और मां की फटकार, नाना-नानी का दुलार, और दादा-दादी का प्यार। अक्सर वही से मिलता था जिसे कहते है संस्कार। मगर इनको अब अकेला ही छोड़ दो... मगर इनको अब अकेला ही छोड़ दो... इनको किसी का साथ नही स्वीकार। व्हाट्सएप, फेसबुक से गहरा दोस्ताना हो गया। आजकल की युवा पीढ़ी को क्या हो गया? जागती रहती है तबतक, जब ज़माना सो गया। आजकल के मां-बाप भी कम नही है। जो हादसे हो रहे है वो बिल्कुल सही है। ब्लुव्हेल और पब्जी की लगी है बीमारी। टिकटोक पर दिखा रहे खूब कलाकारी। परिवार भी इन आदतों का दीवाना हो गया। आजकल की युवा पीढ़ी को क्या...
मैं माँ भारती का भारत हूँ
कविता

मैं माँ भारती का भारत हूँ

********** भारत भूषण पाठक धौनी (झारखंड) मैं माँ भारती का भारत हूँ। उनके आशीर्वाद का स्वप्न साकार हूँ मैं। मैं माँ भारती का भारत हूँ।। चल पड़ा हूँ अपनी  ही वो डगर। करना विजित जहाँ है मुझे सकल समर। मैं माँ भारती का भारत हूँ। अँग्रेजों की अँग्रेज़ी न भूला दूँ तो तुम कहो। मैं तो निकला हूँ लेकर साथ अपने हिन्दी माँ को। अपना न ले यह जबतक यह जग प्रेम से संग मेरे हिन्दी माँ को।। मैं माँ भारती का भारत हूँ। मातृस्वरूपा हिन्दी का उपासक हूँ मैं माँ भारती के आँगन में खेला मातृस्वरूपा हिन्दी का संग्राहक हूँ।। . लेखक परिचय :-  नाम - भारत भूषण पाठक लेखनी नाम - तुच्छ कवि 'भारत ' निवासी - ग्राम पो०-धौनी (शुम्भेश्वर नाथ) जिला दुमका(झारखंड) कार्यक्षेत्र - आई.एस.डी., सरैयाहाट में कार्यरत शिक्षक योग्यता - बीकाॅम (प्रतिष्ठा) साथ ही डी.एल.एड.सम्पूर्ण होने वाला है। काव्यक्षेत्र में तुच्छ प्रयास - साहित्...
प्लास्टिक मुक्त भारत
कविता

प्लास्टिक मुक्त भारत

********* कल्पना ओसवाल इंदौर मध्यप्रदेश प्लास्टिक मुक्त भारत सभी मिलकर शपथ ले, हम प्लास्टिक को जड़ से खत्म करेंगे राह है मुश्किल,लेकिन नामुमकिन नही, आदत को बदलो, कदम बदलेंगें, पॉलिथीन का साथ अब हम छोड़ देंगे कपड़े और कागज का उपयोग करेंगे जो पर्यावरण को न करे दुषित, सभी मिलकर शपथ ले, हम प्लास्टिक को जड़ से खत्म करेंगें, गंगा यमुना सरस्वती की यही पुकार, पूजा है हमको, स्वच्छ हमें रखो, माँ माना तो चरण को,स्वच्छता से छुओ हवा करे शोर,मेरे संग रहना है तो, मेरे साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलो, स्वच्छ वातावरण में जीवन की डोर को बढ़ाकर चलो, सभी मिलकर शपथ ले, हम प्लास्टिक को जड़ से खत्म करेंगे, देश बचाओ अभियान में हम साथ खड़े है, हर साथी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे, प्लास्टिक को अलविदा कर,जीवन को आगे बढ़ाएंगे वक्त की को चाह है वो पूरी कर, हम प्लास्टिक को जड़ से खत्म करेंगे।। . लेखिका परिचय :-  श्रीमती कल्पना ओसव...
मैं क्यों नहीं चीख पाता इन दिनों
कविता

मैं क्यों नहीं चीख पाता इन दिनों

********* विवेक सावरीकर मृदुल (कानपुर) मैं जानता हूं रे कि चीखने का समय है ये पर करूं क्या! आज तो मेरा कंठ रूद्ध है तुम देखते हो क्या कोशिश कर? कहता आया हूं मैं यही ताज़िंदगी एक अप्रिय स्थिति से जान बचाकर।। देखो उंगली उठानी है मुझे उनकी मुखालिफत में जो सड़कोंऔर चौराहों पर बहा देते हैं किसी का भी खून पर क्या करूं उंगली अकेली कहां है वो और चारों के साथ है उसके उठने और झुकने पर किसी न किसी अनजाने षड़यंत्र का हाथ है।। अरे मैं सचमुच चढ़ाना चाहता हूं त्यौरियाँ, लाना चाहता हूं पेशानी पर बल उनके खिलाफ जो बाजार पाट रहे हैं मिलावट के जहर से मैं अब भी चैक करता हूं एक्सपायरी डेट दवाओं और सीलबंद खाद्यपदार्थों की पर वो लिखी होती है बहुत महीन फिर ये सोचकर कि ले रहे है इसे मेरी बगल में खड़े कॉरपोरेट कल्चर में नहाए शार्ट्स और स्वेट शर्ट्स पहने अनगिन लोग मैं हो जाता हूँ मुतमईन बेशक़, मैं रोना चाहता हूं अनाम...
काश की कोई
कविता

काश की कोई

********** रुचिता नीमा इंदौर म.प्र. काश की कोई ऐसा हमसफ़र होता जो तन्हाई में भी साथ होता,,,,, जिससे न कुछ छिपा होता,, वो हर मर्ज की दवा होता..... जो समझ सकता अनकहे जज्बातों को, और महसूस करता दिल के अहसासों को।।। सोचो कितना हसीन सा फिर वो सफर होता जिसमे हर पल आपका अजीज हमसफ़र होता,,, फिर न मंजिल की फिक्र होती, न मुश्किलों का कोई असर होता।।। काश की ऐसा कोई हमसफ़र होता तो बहुत खूबसूरत ये जीवन का सफर होता . लेखिका परिचय :-  रुचिता नीमा जन्म २ जुलाई १९८२ आप एक कुशल ग्रहणी हैं, कविता लेखन व सोशल वर्क में आपकी गहरी रूचि है आपने जूलॉजी में एम.एस.सी., मइक्रोबॉयोलॉजी में बी.एस.सी. व इग्नू से बी.एड. किया है आप इंदौर निवासी हैं। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्र...
बाराती
कविता

बाराती

********** संजय वर्मा "दॄष्टि" मनावर (धार) पहाड़ो पर टेसू रंग बिखर जाते लगता पहाड़ ने बांध रखा हो सेहरा| घर के आँगन में टेसू का मन नहीं लगता उसे सदैव सुहाती पहाड़ की आबों हवा। मेहंदी की बागड़ से आती महक लगता कोई रचा रहा हो मेहंदी। पीली सरसों की बग़िया लगता जैसे शादी के लिए बगिया के हाथ कर दिए हो पीले। भवरें -कोयल गा रहे स्वागत गीत दिखता प्रकृति भी रचाती विवाह। उगते फूल आमों पर आती बहारें आमों की घनी छाँव तले जीव बना लेते शादी का पांडाल ये ही तो है असल में प्रकृति के बाराती। नदियां कल कल कर उन्हें लोक गीत सुनाती एक तरफ पगडंडियों से निकल रही इंसानों की बारात। सूरज मुस्काया धरती के कानों में धीमे से कहा- लो आ गई एक और बारात आमों के वृक्ष तले। . परिचय :- नाम :- संजय वर्मा "दॄष्टि" पिता :- श्री शांतीलालजी वर्मा जन्म तिथि :- २ - मई -१९६२ (उज्जैन ) शिक्षा :- आय टी आय व्यवसाय :- ड़ी एम (जल संसाधन ...
क्यों बेटी हुई तो मातम छाया…
कविता

क्यों बेटी हुई तो मातम छाया…

************ शुभम् पोद्दार समस्तीपुर (बिहार) क्यों बेटी हुई तो मातम छाया, गर्भ में ही इसका खून बहाया, दुनिया में लाने से पहले इसे दुनिया से दूर कराया, आखिर दोस उसका है क्या? ईश्वर के दिए उपहार को हमने क्यों ठुकराया, क्यों दो घर की रोशनी को हमने गर्भ में ही मरवाया? जग जननी है यह जग कल्याणी भी, प्रेम के सागर तले स्नेह का गागर है यह, खुले आसमान का उड़ता हुआ बादल है यह, तपती हुई सूरज तले छांव का चादर है यह इसे भी जीवन का वर तो दो, अरे इसे भी अपने जीवन जीने का मौका तो दो... . परिचय :-  शुभम् पोद्दार समस्तीपुर (बिहार) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर...
मोहब्बत
कविता

मोहब्बत

************ सौरभ कुमार ठाकुर जब आपने कह दिया है तो क्यों रुकेंगे किसी के सामने हम अब क्यों झुकेंगे। मोहब्बत किया है हमने, कोई चोरी नही मरे सारी दुनिया परन्तु हम क्यों मरेंगे। दिल में उसे बसाया है सच में सौरभ भूलें सारी दुनिया पर उसे नही भूलेंगे डर नही किसी का भी अब मोहब्बत में मोहब्बत किया है तो पूरा करके छोड़ेंगे। वायदा किया है उससे सातों जनम का तो साथ ही जिएंगे और साथ ही मरेंगे। हम वो मौसम नही की साल में एकबार आए अब किया है मोहब्बत तो हरसंभव निभाएँगे। . परिचय :- नाम- सौरभ कुमार ठाकुर पिता - राम विनोद ठाकुर माता - कामिनी देवी पता - रतनपुरा, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) पेशा - १० वीं का छात्र और बाल कवि एवं लेखक जन्मदिन -१७ मार्च २००५ देश के लोकप्रिय अखबारों एवं पत्रिकाओं में अभी तक लगभग ५० रचनाएँ प्रकाशित सम्मान-हिंदी साहित्य मंच द्वारा अनेकों प्रतियोगिताओं में सम्मान पत...
किसान हैं जवान हैं
कविता

किसान हैं जवान हैं

************ लोकेश अथक बदायूँ (उत्तर प्रदेेेश) ये हिंद के किसान हैं किसान है जवान है किसान के जवान है ये हिंद के जवान हैं इक रखते स्वाभिमान है एक देते खाद्यान है इक झोपड़ी मकान है एक बर्फ मे ही जान है ये हिंद के किसान हैं किसान है जवान है किसान के जवान है ये हिंद के जवान हैं इक देश आन बान है इक वीरता की शान है इक देश हित निसार है इक देश पे कुर्बान है ये हिंद के किसान हैं किसान है जवान है किसान के जवान है ये हिंद के जवान हैं इक सहते गर्म शीत है इक रहते शीत बीच है इक अन्न दे नवीन इक देश के नगीन है ये हिंद के किसान हैं किसान है जवान है किसान के जवान है ये हिंद के जवान हैं इक त्याग रैन शयन है सरहद पे रखते नयन है इक आपदाए सहते है सहते है कङबे बैन है इक मोह सारे त्याग हथेली पे रखते जान है ये हिंद के किसान हैं किसान है जवान है किसान के जवान है ये हिंद के जवान हैं . परिचय :- नाम - ...
मातेश्वरी की स्तुति
कविता

मातेश्वरी की स्तुति

********** भारत भूषण पाठक धौनी (झारखंड) ॐ जय शैलपुत्री माता, मैया जय शैलपुत्री माता। मैया जी को निशदिन ध्याता,वो नर यश निश्चय पाता।। ॐ जय ब्रह्मचारिणी माता, मैया जय चन्द्रघण्टा माता।। जो नर तुमको ध्याता, है वो सर्वसिद्धि  पाता। कुष्माण्डा माता को जो भजता, सुख समृद्धि पाता।। माँ स्कंदमाता की कृपा, है जो नर पाता । जन्म-मरण से मुक्त होकर, मोक्ष वो पाता।। माँ कात्यायनी जी की स्तुति, जो कोई नर गाता। शोक संताप से वो मुक्त होकर, अन्त परम पद वो पाता।। कालरात्रि नाम लेकर, माँ का ध्यान है जो करता। भयमुक्त वो है होता, शत्रु मुक्त है वो होता।। महागौरी माँ की कृपा, अलौकिक सिद्धि है देती। सिद्धिदात्री माता का ध्यान जो करता, सकल सिद्धि  है वो पाता। माँ के इन नौ रूपों का जो नर ध्यान है करता। कील, कवच, अर्गला, कुञ्जिका मन से पढ़ता।। माँ की परम कृपा है वो पाता, अन्त माँ में ही वो मिलता।। . लेखक पर...
बेटी हूं
कविता

बेटी हूं

********** कुमार जितेन्द्र बाड़मेर (राजस्थान) हें! माँ में आपकी बेटी हूं, हें! माँ में खुश हूं, ईश्वर से दुआ करती हूं आप भी खुश रहे, ख़बर सुनी है मेरे कन्या होने की, आप सब मुझे अजन्मी को, जन्म लेने से रोकने वाले हो, मुझे तो एक पल विश्वास भी नहीं हुआ, भला मेरी माँ, ऎसा कैसे कर सकती है , हें! माँ बोलो ना बोलो ना, माँ - माँ मेने सुना सब झूठ है, ऎसा सुनकर में घबरा गई हूं, मेरे हाथ भी इतने नाजुक है, की तुम्हे रोक नहीं सकती, हें! माँ कैसे रोकू तुम्हें, दवाखाने जाने से, मेरे पग इतने छोटे, की धरा पर बैठ कर जिद करू, हें! माँ मुझे बाहर आने की बड़ी ललक है, हें! माँ मुझे आपके आगन को, नन्हें पैरो से गूंज उठाना है, हें! माँ में आपका खर्चा नहीं बढ़ाऊँगी, हें! माँ में बड़ी दीदी की, छोटी पड़ी पायजेब पहन लूंगी, बेटा होता तो पाल लेती तुम, फिर मुझमे क्या बुराई है, नहीं देना दहेज, मत डरना दुनिया से, बस मुझे...
मेरी मां
कविता

मेरी मां

********** उज्जवल मिश्र मुजफ्फरपुर बिहार उठता हूं ७:०० बजे मैं तुम ५:०० बजे जग जाती हो मेरी मां बचपन से आज तक मैं देख रहा हूं तुमको मां कितनी सुंदर कितनी प्यारी लगती हो तुम मेरी मां उठता हूं ७:०० बजे मैं तुम ५:०० बजे जग जाती मेरी मां सूरज को उगने से पहले चिड़िया को चहकने से पहले उठ जाती है मेरी मां करती योगा रोज सवेरे पूजा पाठ करती हर रोज नाश्ता में कभी आलू पराठे और चटनी बनाती हो तो कभी बनाती पूरी हलवा भुजिया भी बनाती हो सूरज को उगने से पहले चिड़िया को चहकने से पहले उठ जाती है मेरी मां कितनी सुंदर कितनी प्यारी लगती हो तुम मेरी मां समय से उठना समय से सोना यह बात बतलाती मेरी मां स्वस्थ रहोगे जीवन भर जो तुम अपनाएं मेरी बात सूरज को उगने से पहले चिड़िया को चहकने से पहले उठ जाती है मेरी मां मैं भी उठूंगा ५:०० बजे यह वादा करता हूं मेरी मां योगा करेंगे प्रतिदिन हम मंदिर साथ में जाएंगे आज से बदल...
मां तू जग में महान
कविता

मां तू जग में महान

रूपेश कुमार (चैनपुर बिहार) ******************** मां अम्बे तू गौरी, तेरे ही रूप अनेक, तू तीनों लोको में प्रसिद्ध , सबकी इक्शा पूर्ण करने वाली, नव नामों से तू पुकारी जाती, प्रथम तू शील तपस्या से परिपूर्ण, शैलपुत्री से जानी जाती, दूसरी ब्रहा जी की स्वरूप प्राप्त, ब्रह्मचारिणी से प्रसिद्ध हुई, तीसरी तू चन्द्र घंटा में स्थित, चंद्रघंटा से चरीचार्थ हुई, संसार जिनके उदर में स्थित हो, उस देवी के चौथे रूप कूष्माण्डा से जानी जाती, मां शक्ति से उत्पन्न , सनतकुमर के नाम से, पाचवी रूप को स्कंदमाता से प्रसिद्ध हुई, महर्षि कात्यायन के आश्रम से प्रकट हुई, मां के छठे रूप को कात्यायनी कहते है, सब दुष्टों को संहार करने वाली काल के रात्रि, मां के सातवें रूप को कालरात्रि कहते है, महान गौरवपूर्ण तपस्या द्वारा प्राप्त, मां के आठवीं रूप को महागौरी कहते है, तीनों लोको में सबको मोक्ष प्रदान करने वाली, मां के ...
आसमां हम हुए
कविता

आसमां हम हुए

********** शिवम यादव ''आशा'' (कानपुर) आसमां हम हुए तुम सितारे हुए हम तुम्हारे हुए तुम हमारे हुए गमों को लिए घूमते हम रहे प्यार को हम तेरे थे सम्हाले हुए चाँद हम बन गए चाँदनी तुम हुए आसमाँ हम हुए तुम सितारे हुए हम तुम्हारे हुए तुम हमारे हुए जिंदगी के तेरे हम सहारे हुए पथिक तुम हुए राही हम बन गए उजङे उपवन मेरे की तुम कलियाँ बनें घोर घनघोर बादल जब हम बनें तुम मेरे प्रेम की ही तो बारिश बनें आज बारिश यहाँ गुनगुनाने लगी बाद सदियों तेरी याद आने लगी आसमाँ हम हुए तुम सितारे हुए हम तुम्हारे हुए तुम हमारे हुए . लेखक परिचय :-  नाम :- शिवम यादव रामप्रसाद सिहं ''आशा'' है इनका जन्म ७ जुलाई सन् १९९८ को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात ग्राम अन्तापुर में हुआ था पढ़ाई के शुरूआत से ही लेखन प्रिय है, आप कवि, लेखक, ग़ज़लकार व गीतकार हैं, अपनी लेखनी में दमखम रखता हूँ !! अपनी ...
लोग कर रहे ऐसे काम
कविता

लोग कर रहे ऐसे काम

********** सुभाष बालकृष्ण सप्रे भोपाल म.प्र. "आज़ कुछ लोग कर रहे ,ऐसे काम, हो रहा है जहाँ मेँ,देश मेरा बदनाम, खबरचियोँ की,ज़ब गल न रही,दाल, चीख चीख कर गला हो रहा है जाम, हालत-ए-मुल्क पर त्रास उन्हे न कोई , निकाल रहे वो सिर्फ राजनैतिक भडास, निस्पक्ष पत्रकारिता तो है एक मुखोटा,, पालते मन मेँ हैँ,वो मलाई की आस, दिन हवा हुये ज़ब,सफर,हवाई होता था, हुक्म्ररानोँ के साथ,लवाज़मा भी होता था, यात्रा कितनी होती,देश हित मेँ,नहीँ पता, गरीबी की आड मेँ,जश्न अमीरी का होता था.”   लेखक परिचय :-  नाम :- सुभाष बालकृष्ण सप्रे शिक्षा :- एम॰कॉम, सी.ए.आई.आई.बी, पार्ट वन प्रकाशित कृतियां :- लघु कथायें, कहानियां, मुक्तक, कविता, व्यंग लेख, आदि हिन्दी एवं, मराठी दोनों भाषा की पत्रीकाओं में, तथा, फेस बूक के अन्य हिन्दी ग्रूप्स में प्रकाशित, दोहे, मुक्तक लोक की, तन दोहा, मन मुक्तिका (दोहा-मुक्तक संकलन) में प्रकाश...
बेटियाँ
कविता

बेटियाँ

********** कंचन प्रभा दरभंगा, बिहार बेटियाँ घर की रौनक है बेटियाँ घर की शान है                जिस घर में बेटी नही वो घर बहुत सुनसान है।                 फूलों की खुशबू है सँझा का दीपक है                  जिनके घर में बेटी है वो पिता बहुत महान हैं।                   बेटी दो कुल की जननी बेटी माँ की परछाई                    जब घर की बेटी करे पढ़ाई वो घर जग में नाम कमाए।                      बेटी को पढ़ा लिखा कर देश का करो कल्याण                     बेटी पढ़े तो मिल जाये माता पिता सबको सम्मान। . लेखिका का परिचय :- कंचन प्रभा निवासी - लहेरियासराय, दरभंगा, बिहार आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हि...
शिक्षक
कविता

शिक्षक

********** प्रेक्षा दुबे उज्जैन ( म. प्र.) ज्ञान गंग की धार बहा जो, चित्त शिष्य का शुद्ध करे। स्वप्न भवन निर्माण सिखा जो, अटल भविष्य की नींव बने। जो भेदभाव के अन्धकार में, बन शिक्षा का दीप जले। शिक्षक है वो महाकोष जो, ज्ञान निधि बन अमर रहे। लेखिका का परिचय :- प्रेक्षा दुबे निवासी - उज्जैन ( म. प्र.) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें...🙏🏻 आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा...
दो लालो का जन्म
कविता

दो लालो का जन्म

********** संजय जैन मुंबई २ अक्टूबर का दिन, कितना महान है। क्योकि जन्मे इस दिन दो भारत मां के लाल है।। सोच अलग थी दोनों की, पर थे समर्पित भारत के लिए। इसलिए दिनों को हम लोग याद करते है। और दोनों के प्रति, श्रध्दा सुमन अर्पित करते है। और उन्हें दिल से आज याद करते है।। सत्य अहिंसा के बल पर हमे दिलाई आज़दी। और सत्यग्रह करके मजबूर कर दिया अंग्रेजो को। और उन्हें छोड़ना पड़ा भारत देश को। और मिल गई हमे आज़दी सत्य अहिंसा के पथ पर चलकर।। याद करो उन छोटे कद वाले इंसान को। जो सोच बहुत बड़ी रखते थे। और हर कार्य भारत के हित मे करते थे। तभी तो उन्होंने नारा दिया था, जय जवान जय किसान। ये ही है भारत की आन मान और शान।। दोनों के प्रति आदर भाव रखते हुए। हम उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित करते है। और भारत माँ को प्रणाम करते है। कि ऐसे लालो को आपने जन्म दिया हिंदुस्तान में।। .लेखक परिचय :- बीना (मध्यप्र...
“माँ – बाप” के चरणों की खुशी
कविता

“माँ – बाप” के चरणों की खुशी

********** विशाल कुमार महतो राजापुर (गोपालगंज) जिस तरह ये रोज - रोज सारी कलियां खिलती है, बहुत खुशी माँ-बाप के चरणों मे मुझे मिलती हैं। ईश्वर से भी बढ़कर करता इन दोनों का सेवा मैं, तभी तो रोज पाता हूँ आशीर्वाद का मेवा मैं। हम बच्चों के खातिर देखो ,कितने दुःख उठाये है, कदर उनकी सदा ,जो इस दुनिया को दिखाये है। मानो मेरी बात सभी तुम हाथ जोड़कर विनती है बहुत खुशी माँ-बाप के चरणों मे मुझको मिलती हैं। तुम सोचो माँ-बाप ने तुमसे, कितना आस लगाया है, हाथ पकड़कर चलना जिसने, इस जग में सिखाया है। पूछ लेना उनलोगों से जिन्होंने ठोकर खाया है, माँ-बाप को छोड़ कोई, दूजा काम न आया है। मानो मेरी बात सभी तुम हाथ जोड़कर विनती है बहुत खुशी माँ-बाप के चरणों मे मुझको मिलती हैं। सुन मुसाफिर तू कही जो इनका दिल दुःखायेगा, भटकेगा इस जग में और दर-दर ठोकर खायेगा। ये फरेबी दुनिया जिस दिन, तुमको खूद बदनाम करेगी, माँ-बाप क...