मै भारत माँ का बेटा हूँ
रूपेश कुमार
(चैनपुर बिहार)
********************
मै भारत माँ का बेटा हूँ,
भारत माँ मेरी माता है,
भारत माँ का लाल हूँ ,
भारत माँ का सोना हूँ,
मै भारत माँ का बेटा हूँ,
भारत माँ मेरी आँशु है ,
भारत माँ की छांव में,
हर दिन सुकून पाता हूँ,
मै माँ का बेटा हूँ,
भारती की मै आशियाने मे,
हर दिन-रात भटकता हूँ,
भारत माँ आन-बान-शान है मेरी,
मै भारत माँ का बेटा हूँ,
भारत माँ को पुजता हु मै,
भारत माँ की राह चलता हूँ मै,
भारत माँ आरजू है मेरी,
मै भारत माँ का बेटा हूँ,
मेरी भारत माँ विश्व की सिरमौर है,
जिसे सारी दुनिया मे पूजा जाता,
जहाँ राम की पूजा होती,
सभी अल्लाह को पुकारते है,
गुरुनानक देव जन्म लिए,
मै भारत माँ का बेटा हूँ,
जहाँ जैन धर्म की उत्पति हुई,
महावीर यहाँ पैदा हुये,
बुद्ध ये जन्म भूमि हुई,
मै भारत माँ का बेटा हूँ,
जहाँ रफी साहब राम का गीत सुनाते,
प्रेमचंद्र बच्चो को ईदगाह सुनाते,...