एक दीप जलाओ
शिवम यादव ''आशा''
(कानपुर)
********************
एक दीप जलाओ ऐसा सारी
दुनियाँ में फैले प्रकाश
भरत भूमि के दीपों से
जगमगा उठे पावन आकाश
देश हमारा भारत है
सच कहना मेरी आदत है
देश में बढ़ते अत्याचारों से
योगी जी मुख मोड़ना
तुमपे लानत है
रचाओ खूब तुम षड्यन्त्र,
हम सारे काट जाएंगे ...
विरासत की लड़ाई को,
सफ़ल हम जीत जाएंगे ...
तुम पैतृक भूमि मेरी को,
दबाना गर जो चाहोगे...
हम खौलते लहू में अपने
दफ़न तुमको करायेंगे ...
रोशन हो घर
साफ़ हो मन
निरोग हो तन
सद्भाव और शांति
के साथ मिलकर
इस दीवाली को
मनाएँ सब जन
.
लेखक परिचय :- नाम :- शिवम यादव रामप्रसाद सिहं ''आशा'' है इनका जन्म ७ जुलाई सन् १९९८ को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात ग्राम अन्तापुर में हुआ था पढ़ाई के शुरूआत से ही लेखन प्रिय है, आप कवि, लेखक, ग़ज़लकार व गीतकार हैं, अपनी लेखनी में दमखम रखता हूँ !! अपनी व माँ सरस्व...



















