जरा होश में तो आओ
डोमन निषाद डेविल
डुंडा, बेमेतरा (छत्तीसगढ़)
********************
रिश्वत का बजार क्यों है?
हमें कोई कारण बताओ।
कारण खुद के अंदर है,
रिश्वत में ताला लगाओ।
अधिकार का नारे बहुत हैं,
हमें कोई कारण बताओ।
कारण खुद के अंदर है,
संविधान के पाठ पढा़ओ।
भ्रूण हत्या क्यों हो रहे हैं,
हमें कोई कारण बताओ।
कारण खुद के अंदर हैं,
बेटी को सम्मान दिलाओ।
ये गरीबी कारण क्या है?
हमें तो कारण बताओ।
कारण खुद के अंदर हैं,
शिक्षा की ज्योति जलाओ।
हम दुःखी क्यों रहते हैं,
हमें कोई कारण बताओ।
कारण खुद के अंदर है,
जरा होश में तो आओ।
परिचय :- डोमन निषाद डेविल
निवासी : डुंडा जिला बेमेतरा (छत्तीसगढ़)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छा...