
डाॅ. राज सेन
भीलवाड़ा (राजस्थान)
********************
कैसे सो जाऎं साहब
हम निश्चिंत होकर सुकून से
क्या बताऎं किस दौर से
गुजर रही हैं जिन्दगी हमारी
रोज तड़के इस आस में
पहुँच जाते हैं चौराहे पर
नुमाइश करते हैं
दिखते तन और अदृश्य मन की
पर कहाँ आता हम सबके
हिस्से में रोज काम
कल के लिए आस लगाकर
बैठजाते हैं दोपहर बाद
किसी छाँव तले
चाय शाय के लिए
हम में से कुछ जोखिमदार
अपनी गाढ़ी पूँजी से
एक थड़ी या फिर
थैला चलाते हैं
जानते है अभी परिस्थितियों के
प्रश्न सामने आ रहे हैं
और शायद हमें लगता है
अक्सर हम कम पढ़े लिखे
या अनपढों के सामने
हम कामगार मजदूरों के सामने
जिन्दगी कठिन प्रश्न ही
लाती हैं बिना किसी
सामयिक नियम का
पालन किये
और अक्सर रोजी रोटी
का प्रश्न तो छूट ही जाता है
बहुत कोशिश के बाद भी
हम इसका जवाब
लिख ही नहीं पाते
फिर भी पाठ्यक्रम से
बाहर के प्रश्न भी ले आती है
जिन्दगी जाने क्यों
और लोक डाउन शब्द
अंग्रेजी का होते हुए भी
कितना जल्दी समझ में
आ गया हम गरीबों को
अब गणित से ज्यादा कठिन
ये लोक डाउन लगता है
यूँ तो बस भरोसा है
एक भगवान पर ही
फिर भी
एक भय आ घेरता है
रह रह कर हमें
कि हम जैसे अब की बार
बीमारी से पहले
भूखो मरेंगे या राज के
राशन के मोहताज
बने रहेंगे ‘राज़’
बस यही डर हमें
कभी चैन से सोने नहीं देता।
परिचय : डाॅ. राज सेन
शिक्षा : नेट, विद्यावाचस्पति, तीन भाषाओं सहित चार विषयों में स्नातकोत्तर, अन्तर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय स्तर पर संत काव्य की पवित्रता के पक्षधर,
सम्प्रति : सहायक आचार्य-हिन्दी, श्रीमती नारायणी देवी महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय भीलवाड़ा ( राज.)
निवासी : भीलवाड़ा (राजस्थान)
घोषणा पत्र : प्रमाणित किया जाता है कि रचना पूर्णतः मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 hindi rakshak manch 👈… राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻












