
काकोली बिश्वास
सिमुलतला (बिहार)
********************
मन का इक कोना है सूना
आखिर अब काहे को रोना
चित्कार में दफन उस मासूम को
किया था मैंने ही अनसुनासिसकियाँ भर जब उसने कहा था
न कर मुझको खुद से दूर
पत्थर सा मन ना पिघला था
न बहा था नेत्र से नीर निठुरखाली गोद अब बिलख रही है
मन विसादित है गम से चूर
क्यूं आयी कुछ पल के खातिर
और आकर अब क्यूं गयी वो दूर?जब हम थे एक ही जाति के
फिर क्यूं ये क्रूरतम भेदभाव?
सुलगन मन के बुझे न बुझती
तन से गहरा मन का घावतीन महीने का ही रिश्ता वो
थी बड़ी निश्चल बड़ा अटूट
जाने किसकी थी लगी नज़र
क्षण में छन्न से गया वो टूटमन से निकली आह निकली थी पर
जुबां तक सिमटकर रह सी गयी
तन जख़्मों से तिलमिला उठा
आंखों से लहू बह सी गयीरिश्ता था एक माँ बेटी का
जो थी मेरे खुन से पली
समाज की कुत्सित रूढ़ियों की चढ़ गयी
मेरी नवजात शिशु बलीमूढ समाज की बेहयाई का
इससे बुरा और क्या प्रमाण
जो पुरुषत्व को महत्व देता
और हर लेता नवजात जननी के प्राणउस अबूझ नादान की हत्या ने
घोंट दिया ममता का गला
कलेजे से एक हूक निकली
ए मानवता तुने इक माँ को छला
परिचय :- काकोली बिश्वास
बिहार के जमुई जिला अन्तर्गत सिमुलतला की निवासी काकोली बिश्वास की कला हमेशा से रुचि रही है और जवाहर नवोदय विद्यालय के उत्कृष्ट वातावरण ने इनके रचनात्मकता को एक नया आयाम दिया। कविता लेखन के अलावा पैंटींग, फोटोग्राफी, गाना, घुमना आदि में भी आपकी रूचि हैं। वर्तमान में आप एक कंपनी में कार्यरत टेक उद्यमी हैं।
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 hindi rakshak manch 👈… राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻


















