Thursday, December 4राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: अनन्तराम चौबे “अनन्त”

शिव की उपासना
स्तुति

शिव की उपासना

अनन्तराम चौबे "अनन्त" जबलपुर (म.प्र.) ******************** शिव उपासना करूं वंदना शिव की भक्ति है आराधना। शिव शंकर भोले भंडारी से मन से करूं हमेशा प्रार्थना। शिव की भक्तिं करूं वंदना मां पार्वती हैं दुर्गा शक्ति। शिव पार्वती दोनों की है पूरे ब्रह्मांड की अद्भुत शक्ति। शिव शंकर भोले भंडारी लीला सबसे उनकी न्यारी। जगत पिता सारे जगत के महिमा भी उनकी न्यारी है। सिर की जटाओं में चंद्र विराजे गले में काले नाग की माला। शरीर में भस्म लपेटे रहते पहनते हैं बस वो मृगछाला। हाथ में त्रिशूल लटकता डमरू रूद्राक्ष की साथ में माला। बंद नेत्र तीसरा माथे पर हैं। जय जय जय शंकर भोला। पार्वती संग कैलाश विराजे शिव शंकर भोले भंडारी। शिव वंदना करूं मैं उनकी नंदी भोले जी की सवारी। कार्तिक और गणेश पुत्र हैं पुत्री उनकी अशोक सुन्दरी है। शिव और पार्वती की लीला सारे जगत से...
माँ की ममता
कविता

माँ की ममता

अनन्तराम चौबे "अनन्त" जबलपुर (म.प्र.) ******************** माँ की ममता बच्चों में होती है। माँ स्नेह प्यार दुलार की मूरत होती है। बहू आने पर क्यों ये रूप बदल जाता है। क्या सास द्वारा दिये गये वो दर्द याद आ जाते है। सास-बहू के झगड़े तो वैसे ही जग जाहिर हैं। कभी सास पर कभी बहू पर अत्याचार होते रहते हैं। कोई बहू दहेज न लाई जो माता-पिता की मजबूरी थी। भाई-बहिनों की पढाई और भी परिवार के खर्चो की मजबूरी थी। पति, सास, ससुर सभी से ऐसी बहू सताई जाती है। पहले तो प्रताणित होती है फिर तेल डाल जलाई जाती है। एक बहू वो भी होती है जो पति, सास, ससुर को पैसे देकर खरीद लेती है और सत्ता वही चलाती है। पूरे घर में फूट डालती है मनमानी हर पल करती है। बदला लेने सास ससुर को बृद्धाश्रम भिजवा देती है। माँ की ममता बहू भी चाहती जो माँ की ममता बच्चो में होती है। सास ब...