Thursday, December 4राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: राकेश कुमार दास

ऊपरी कमाई का जाल
हास्य

ऊपरी कमाई का जाल

राकेश कुमार दास पिपिलि, पुरी ******************** (१) आओ आज थोड़ा ऊपरी करें। धीरे-धीरे खेल की शुरुआत करें, सीसीटीवी की नज़रों से पहले करें, ईमान को पीछे छोड़ आगे बढ़ें, आओ आज थोड़ा ऊपरी करें। (२) घर के लिए एक चमचमाती कार लाएँ, सुख-सुविधा के खातिर ए.सी. लगाएँ, दूसरों के हक़ को चुपचाप दबाएँ, आओ आज थोड़ा ऊपरी करें। (३) शादी को धूमधाम से सजाएँ, मटन भोज में सबको बुलाएँ, धन-दौलत से रुतबा दिखाएँ, आओ आज थोड़ा ऊपरी करें। (४) सरकारी–ग़ैरसरकारी सब जगह चलाएँ, तनख़्वाह पर हाथ कभी न लगाएँ, ऊपर से रिश्वत की थैली सजाएँ, आओ आज थोड़ा ऊपरी करें। (५) निर्दोष, अशिक्षितों से खर्च करवाएँ, हर काम में अपना लाभ ही पाएँ, लालच की सीढ़ी पर ऊपर चढ़ जाएँ, आओ आज थोड़ा ऊपरी करें। (६) ऊपरी कमाई का जाल बुनाएँ, अपने बच्चों को भी यही राह दिखाएँ, नीति–सत्य को पीछे छोड़ जाएँ, आओ आज थ...
गणपति बप्पा : ज्ञान के दाता
भजन

गणपति बप्पा : ज्ञान के दाता

राकेश कुमार दास पिपिलि, पुरी ******************** हे विघ्नहर्ता गणपति बाप्पा, हर शुभारंभ के आधार। तेरे बिना यह जग सूना है, तू ही है ज्ञान का भंडार॥ विद्यालय से मंदिर तक, तेरा ही गुणगान। तेरे नाम से खिलते हैं, विद्या के उद्यान॥ शिवपुत्र! जब शीश गंवाया, फिर भी दिखाया ज्ञान का प्रकाश। तेरे आशीष से जग ने पाया, विद्या का अनमोल विश्वास॥ शिक्षा से जीवन होता है उज्जवल, अज्ञान से होता पतन। तेरी कृपा से मिटते अंधेरे, ज्ञान बनता जीवन धन॥ ना कोई वंचित शिक्षा से हो, सबको मिले तेरा आशीर्वाद। तेरी शरण जो आए गणपति, उसका जीवन हो सफल और आबाद॥ तेरी मूर्ति में है आस्था, तेरे चरणों में है विश्वास। गणपति बाप्पा मोरया... मंगल मूर्ति मोरया...॥ परिचय : राकेश कुमार दास निवासी : पिपिलि, पुरी घोषणा : मैं यह शपथ पूर्वक घोषणा करता हूँ कि उपरोक्त रचना पूर्णतः मौलिक है। ...