Saturday, May 3राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: लव कुमार सिंह “आरव”

अबकी दिवाली ऐसे मनाना तुम…!
कविता

अबकी दिवाली ऐसे मनाना तुम…!

लव कुमार सिंह "आरव" बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** सभी के ह्रदय में स्नेह-प्रीत जगाना प्रेम में भीगी बाती से नव दीप जलाना सभी चेहरों पर चमकती मुस्कान लाना भूल कर ही सही हर एक बुराई भूल जाना तुम मिटे हर तम... अबकी दिवाली ऐसे मनाना तुम ll कुछ उदास आंखों के आँसु मोती कर जाना किसी अन्जान सूने घर का अंधेरा हर लाना कहीं रूठकर बैठे किसी बच्चे को हँसी दे जाना जो मन को मन से जोड़े ऐसी लड़ी लगाना तुम मिटे हर तम... अबकी दिवाली ऐसे मनाना तुम।l नव लय, नव ताल ले नव रसों से नव गीत बनाना सद्भावना की खुशबू से महके ऐसे फूल खिलाना मिट्टी से जुड़ी हो डोर ऐसे उनमुक्त पतंग लहराना जड़ से मन के भेद मिटादे ऐसी लहर उठाना तुम मिटे हर तम... अबकी दिवाली ऐसे मनाना तुम।l परिचय :- लव कुमार सिंह "आरव" निवासी : बालोद (छत्तीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्व...