मैं आदमी हूँ
शिवदत्त डोंगरे
पुनासा जिला खंडवा (मध्य प्रदेश)
*******************
मैं आदमी हूँ
मुझे परेशानी भी
आदमी से ही है
मैं परेशान भी
आदमी के लिए ही हूँ
क्योंकि मैं आदमी
होने से पहले
किसी जाति का हूँ
किसी धर्म का हूँ
किसी संप्रदाय और
विचारधारा का हूँ
जिससे कारण मुझे
आदमी आदमी नहीं
बल्कि दिखाई देता है
तो कोई विरोधी
कोई दुश्मन, कोई ऊँचा,
कोई नीचा
कोई काला तो कोई गोरा
हाँ मैं आदमी हूँ।
मुझे आदमी होने का
मूल्य पता नहीं
इसलिए मेरा दुःख
कभी जाता नहीं.
मेरे विचार ही मेरे दुःख है
इस बात को मैं समझता नहीं.
खुद से ही अनजाना हूँ.
इसलिए आदमी होकर भी
आदमी से ही बेगाना हूँ.
सुखी मैं, जानवरों जितना भी नहीं
पर सृष्टि का सर्वश्रेष्ठ प्राणी हूँ
हाँ मैं आदमी हूँ।
आदमी होने की कीमत
कुछ इस तरह मैंने अदा की है
आदमी होकर आदमी को ही
आदमी से जुदा की है
क्योंकि मेरी खुशी
...