Monday, May 20राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

प्राचीन धरोहर “देवरा महादेव”

मंगलेश सोनी
मनावर जिला धार (मध्यप्रदेश)
**********************

                                     मध्यप्रदेश में धार जिले के मनावर तहसील में अवलदा से आगे देवरा नामक गांव में एक अत्यंत प्राचीन शिव मंदिर विद्यमान है, जिसका इतिहास १०-११ वीं शताब्दी का माना गया है। यह मंदिर राजा यशोवर्मन द्वारा निर्मित बताया जाता है, यशोवर्मन परमार वंश के राजा हुए जिस परमार वंश ने कई दशकों तक मांडव व मालवा पर राज्य किया। उस समय भी मांडव एक दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित किया गया था, जहां शिकार, विश्राम व प्राकृतिक आनंद के लिए राजा महाराजा आया करते थे। देवरा स्थित महादेव मंदिर की भौगोलिक स्थिति की चर्चा करें तो हम देखेंगे कि यह मंदिर एक छोटी सी धारा के पास स्थित है, यह धारा मानव निर्मित है अर्थात इस मंदिर की विशेषता इस बात से सिद्ध होती है कि मंदिर व आस-पास की बसाहट के जीवन यापन हेतु इस जलधारा को निर्मित किया गया, क्योंकि हम यह जानते हैं की सनातन धर्म में मंदिरों के निर्माण में उनकी भौगोलिक स्थिति का बहुत अधिक महत्व होता है।

कोई भी विशेष मंदिर ज्योतिर्लिंग शक्तिपीठ आदि उस स्थान के विशेष महत्व को बताते हैं इसी प्रकार देवरा स्थित महादेव मंदिर भी एक विशेष महत्व के कारण उस स्थान पर बनाया गया। शिव मंदिरों में प्रतिमा नहीं होती शिव के प्रतीक के रूप में शिवलिंग की स्थापना होती है साथ ही शिव परिवार अर्थात पार्वती गणेश विष्णु नंदी आदि मंदिर के परकोटे में विराजित किए जाते हैं देवरा महादेव में भी हमें शिव परिवार दिखाई पड़ता है इसके साथ ही इसके आसपास कई स्थानों पर सती माता के मंदिर स्थित है जो कि पूर्व में सती हुई महिलाओं के देवस्थान के रूप में पूजनीय है आज भी स्थानीय जनजाति व सामान्य समाज के मन में इन स्थानों के लिए बहुत आस्था है।

देवरा महादेव में जो शिव लिंग है वह सेंड स्टोन अर्थात बलुआ पत्थर का बना हुआ है, जो आस पास के ही कुक्षी ग्रामीण या मांडव क्षेत्र से लाकर स्थापित किया गया। इसके निर्माण में उपयोग किए गए पत्थर इसी क्षेत्र के है, तथा इस मंदिर के निर्माण में जो प्लान दिखाई देता है, वह विशेष कर भारत के 2 ही मंदिरों में देखने को मिलता है एक भोपाल के पास भोजपुर स्थित शिव मंदिर व दूसरा यहां देवरा स्थित महादेव मंदिर में दिखाई पड़ता है। जीवाश्म वैज्ञानिक व इतिहास के जानकार व जीवाश्म विशेषज्ञ प्रो. विशाल जी वर्मा ने बताया कि यह मंदिर जिस प्रकार बना इससे यह स्पष्ट होता है कि मंदिर को जमीन के स्तर से ऊपर उठाकर बनाया गया। क्योंकि शिव मंदिर में लिंग का संबन्ध या तो पाताल से होता है या फिर नींव को बहुत अधिक ऊंचाई देकर ही शिव लिंग की स्थापना की जाती है। देवरा महादेव मंदिर में इस बात का ध्यान रखा गया है, साथ ही वास्तु अनुरूप इसमें दिव्य कलश भी स्थापित किए गए।

इस मंदिर में मुख्य द्वार पर द्वारपाल विराजमान है, यह द्वारपालों का बड़ा समुच्चय है जो सभी देवताओं को इंगित करता है, साथ ही मुख्य द्वार के ऊपर हनुमान, गणेश, विष्णु व दो देवियों को स्थापित किया गया है, इतना ही नही यहां पशुओं को भी स्थान मिला है, यह हमारी शिल्प कला का एक अद्वितीय उदाहरण है, मंदिर के प्लान से यह स्पष्ट होता है कि मंदिर के चबूतरे के ऊपर भी कोई प्रतिमा या स्थान होगा जो मुस्लिम आक्रान्ताओं द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। मंदिर के बहुत से हिस्से आज भी इसके आस पास एक परकोटे के रूप में दिखाई देते है। नंदी, देवियों, अन्य मूर्तियों को भी मुस्लिम आक्रमणकारियों ने क्षतविक्षत किया है।

आज वर्तमान में देवरा महादेव मंदिर जर्जर अवस्था में है, एक एक करके पाषाण शिलाएं गिर रही है, मंदिर का चबूतरा ऊपर से खुल चुका है, अत्यंत आवश्यक है आज देवरा महादेव जैसे अति प्राचीन धरोहरों के रक्षण व पुनर्निर्माण की। क्योंकि यही हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रमाण है।

परिचय :-  मंगलेश सोनी (युवा लेखक, स्तंभकार, रचनाकार)
निवासी : मनावर जिला धार (मध्यप्रदेश)
शिक्षा : श्री वैष्णव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, इंदौर से स्नातक किया।
आप सामाजिक कार्यकर्ता है। राष्ट्र व समाज के विभिन्न समसामयिक विषय व समस्याओं पर लिखते है। आपके आलेख, काव्य रचनाओं को देश विदेश के कई समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में प्रकाशित किया जाता है।
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है।


आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीयहिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें…🙏🏻

आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉🏻  hindi rakshak manch 👈🏻 … राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे सदस्य बनाएं लिखकर हमें भेजें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *