
डॉ. मुकेश ‘असीमित’
गंगापुर सिटी, (राजस्थान)
********************
इधर बाढ़ आई और उधर सरकारी महकमों में, सखी, ऐसा उत्सव-सा माहौल बन पड़ा मानो बरसों से पेंडिंग मनौती की फाइल पर अफसर की चिडया बैठ गयी ! जैसे ही नदियाँ उफान पर आईं, वैसे ही कागज़ों में ‘हर घर नल-जल’ योजना बिना कोई पत्ता हिलाए ही पूर्ण घोषित हो गई। देखो तो जरा इन सरकारी नुमाइंदों को-नदी के उफान के साथ इनके चेहरे भी कैसे उल्लास से उफनने लगे हैं! बाढ़ इनके लिए मानो ‘मुँह माँगी मुराद’ बन गई हो, और जो अभागे सच में डूब गए, वे भी सरकारी आँकड़ों में तैरकर चमक बढ़ा रहे हैं। जो बचे, वे ‘राहत लाभार्थी’ कहलाए, और जो न डूबे, न बचे-वे चाय की चुस्कियों के साथ टीवी न्यूज़ चैनलों पर ‘बाढ़-आपदा विशेषज्ञ’ बन बैठे हैं। रहत कर्मचारियों को लगा दिया है काम पर..दूरबीन लगाये देख रहे है, हांक लगा रहे हैं..”तनिक हाथ-पैर चलाओ, आओ-आओ, रहत सामग्री का दाना बिखेर दिया है..चुग सको तो चुग लो..! कागज दिखाओ पहले..! राहत कार्यालय तक तो पहुँचो! देखो कैसी चोंच सा मुंह निकल आया है इनका-चुग लो जो चुग सकते हो, बाकी की बोरी हम अधिकारी तक पहुँचा देंगे”, यही चलन है
मित्र, बुरा नहीं मानना। लेकिन सखी, इन्हें दाना चुगना भी कहाँ आता है! डूबने से पहले अगर सरकार का ‘प्रोटोकॉल’ पढ़ लिया होता, नियम-कायदों को समझ लिया होता, तो शायद बहाव में बहते नहीं- उस पर सवारी कर रहे होते। खैर, अब हम ही कुछ गाइडलाइन दे देते हैं- शायद अगली बाढ़ में काम आ जाए। यदि बाढ़ का पानी देहरी लाँघकर छत तक पहुँच जाए, तो घबराने की ज़रूरत नहीं। छत पर चढ़ जाइए, क्या कहा ..? छत नहीं है..! तो कोई बात नहीं छप्पर तो है ,उसी में खुंसे किसी बाँस से लटक जाइए। एक बड़ा सा लकड़ी का पट्टा अपने पास रखें जिस पर गीली मिट्टी से लिखवाया हो- ”जो इस पट्टे को पकड़े है, वह अब भी जीवित है- वोटर लिस्ट में नाम है!” क्योंकि आजकल जीवित होने का प्रमाण यही है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में हो। और अगर चुनाव नज़दीक हो, तो मृतकों का भी ई-वोट दर्ज हो सकता है। कहते हैं- “ज़िंदा हाथी लाख का तो मारा सवा लाख का। ”मृत वोटर से तो मनचाही जगह पर वोट दिलवाया जा ही सकता है..जिन्दा वोटर तो दिमाग लगायेगा कि यार जिसे वोट दे रहे हैं वो अपनी जाती, पांत, धर्म, मोहल्ला गली, गाँव का..कुछ तो होना चाहिए न..l वैसे भी, कुछ तो जीते जी भी मरे हुए हैं—एक बोतल शराब और चंद नोटों पर मर गए हैं वे।
अब अगर राहत सामग्री हेलिकॉप्टर से गिराई जा रही हो, तो नेशनल लेवल का कैच अभ्यास कर लेना चाहिए। और हाँ अपनी टान्ट जरूर बचा के रखे। रही बात सरकारी नाव की, तो अगर सौ लोगों से भरी नाव में १०१ वें यात्री बनना हो, तो एक हाथ में वोटर कार्ड जरूर रखें- सरकारी राहत की मछली को फँसाने के लिए यही सबसे पुख्ता काँटा है। लेकिन सवारी करने से पहले यह भी देख लें कि नाव कहीं सरकारी है ,तो शत प्रतिशत संभावना है की लीक कर रही होगी । वैसे भी, आजकल सरकारें हर ओर से लीक हो रही हैं- बजट से नीति तक और गठबंधन से गठजोड़ तक!
बाढ़ आयी है और साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंसों की भी बाढ़ आ गयी है। बाढ़ में सबसे बड़ी राहत जनता को यही मिली कि सरकार ने सवालों का जबाब देने का मन बना लिया है ! सरकार की संवेदनाएं बाढ़ पीड़ितों के साथ है ! सरकार हर संभव कदम उठा रही है..पहला कदम तो सरकार ने यही
उठाया है की ,प्रेस कांफ्रेंस में सरकार सशरीर अपने क़दमों से चलकर पहुँची है ..l मंत्री जी मुस्कराते हुए आये हैं और कह रहे हैं- “देखिए! हम पूरी तरह तैयार हैं। हेलिकॉप्टर उड़ रहे हैं, राहत सामग्री की थैलियाँ बरस रही हैं,बाढ़ की स्थिति से कैसे निपटें ,इसकी सारगर्भित सूचना से
लदे पदे पोस्टर हर गली-मोहल्ले में लग चुके हैं।” इतना ही नहीं, वे यह भी जोड़ते हैं- “हमने तो बाढ़ के आने से पहले ही पोस्टर लगवा दिए थे-अब इसे आपदापूर्व प्रबंधन कहेंगे या प्रबंधनपूर्व आपदा?”…तुलना कीजिए पिछली सरकार से- कहाँ इतना प्रबंधन था?” “लेकिन सर,” एक पत्रकार ने टोका, “पिछली सरकार में तो बाढ़ आई ही नहीं थी, तो फिर कैसे कहा जा सकता है कि प्रबंधन सही नहीं था?” मंत्री जी ने भौंहें चढ़ाते हुए जवाब दिया, “अरे बुद्धू! यही तो कहना चाह रहे हैं हम! अब बाढ़ अगर न आए, तो हमारा काम कैसे दिखेगा? हमारा मंत्रालय ‘आपदा प्रबंधन’ का है… अब आपदा ही नहीं होगी, तो मंत्रालय का स्टाफ चाय की चुस्की ही लेता रहेगा क्या? बाढ़ ही है जो हमें व्यस्त रखती है, हमें मंच देती है, हेलिकॉप्टर उड़वाती है, थैलियाँ बरसवाती है, और पोस्टर लगवाने का मौका देती है! हमारा मंत्रालय बाढ़ के बिना तो बेरोज़गार हो जाएगा, भाई साहब!”
एक पत्रकार महोदय पूछ बैठे-मंत्री जी, इस बार तो नदी के पानी के साथ-साथ मगरमच्छ भी घरों में घुस आए हैं।” मंत्री जी मगरमछी आंसू बहाते हुए गंभीरता से उत्तर देते हैं- “हमें मगरमच्छों की भी फिक्र है। जिन-जिन घरों में घुसे हैं, उनसे कह दिया गया है कि विशेष सतर्कता बरतें। अगर उन्होंने मगरमच्छों के साथ कोई छेड़छाड़ की, तो उन पर वन्य जीव संरक्षण की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा चलेगा।” और हाँ, आप कह रहे हैं कि हर घर में पानी भर गया- तो देखिए न, प्रकृति भी कितनी सहयोगी हो गई है हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल-जल योजना में! अब देखो, पानी हर घर पहुँच ही रहा है, चाहे नल से आए या बाढ़ से! अब हमें भी ‘चुल्लू भर पानी’ में डूब मरने की ज़रूरत नहीं रही, बाबा! “अरे भाई, पत्रकारों का सवाल पूछते-पूछते गला सूख गया है- जरा इन्हें कुछ ठंडा-वंडा पिलाकर गला तर करा दो। “ शायद मुँह बंद कराने का भी सरकार के पास यही तरीका था!
कुछ शेर याद आ गए
सलीम अहमद जी ने कहा है- बस्ती के घरों को क्या देखे बुनियाद की हुरमत क्या जाने, सैलाब का शिकवा कौन करे सैलाब तो अंधा पानी है।
यहाँ सहजाद अहमद भी कुछ ऐसा ही फरमाते हैं- बहा कर ले गया सैलाब सब कुछ, फ़क़त आँखों की वीरानी बची है।
निवासी : गंगापुर सिटी, (राजस्थान)
व्यवसाय : अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ
लेखन रुचि : कविताएं, संस्मरण, व्यंग्य और हास्य रचनाएं
प्रकाशन : शीघ्र ही प्रकाशित पुस्तक “नरेंद्र मोदी का निर्माण: चायवाला से चौकीदार तक” (किताबगंज प्रकाशन से), काव्य कुम्भ (साझा संकलन) नीलम पब्लिकेशन, काव्य ग्रन्थ भाग प्रथम (साझा संकलन) लायंस पब्लिकेशन।
प्रकाशनाधीन : व्यंग्य चालीसा (साझा संकलन) किताबगंज प्रकाशन, गिरने में क्या हर्ज है -(५१ व्यंग्य रचनाओं का संग्रह) भावना प्रकाशन। देश विदेश के जाने माने दैनिकी, साप्ताहिक पत्र और साहित्यिक पत्रिकाओं में नियमित रूप से लेख प्रकाशित
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा अवश्य कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 hindi rakshak manch 👈… राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻





















