Monday, January 12राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

पराभौतिक

डॉ. राजीव डोगरा “विमल”
कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)
********************

मृत्यु तुम करो न भक्षण मेरा
मैंना भी देखना है
काल बड़ा है या काली।

भाग्यविधाता लिखो ना भाग्य
मैंना भी देखना है
कर्म बड़ा है या कर्मदाता।

समय बदलो न अपना पहिया
मैंना भी देखना है
भविष्यवक्ता बड़ा है या भविष्यकर्ता।

प्रेतराज चलो न करोड़ों प्रेतो के साथ
मैंना भी देखना है
तंत्र बड़ा है या प्रेम मंत्र।

देवराज इंद्र करो तप जरा भंग
मैंने भी देखना है
योगाग्नि बड़ी है या कामाग्नि।

परिचय :-  डॉ. राजीव डोगरा “विमल”
निवासी – कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)
सम्प्रति – भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।



 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *