
संजय कुमार नेमा
भोपाल (मध्य प्रदेश)
********************
हम सब विचार करें
केलेंडर वर्ष २०२५
बिदाई की वेला आई।
उम्र की डोर से रोज
एक मोती झड़ रहा है….
तारीख़ों के जीने से
यह हमारी नियति है।
२०२५ में कई
सुखद यादें जुड़ी।
नये साल के साथ अब
सुखद यादें जुड़ी रहें।
उम्र का पंछी नित दूर,
और दूर निकल रहा है..
नया साल में अब
वक्त का इंतजार है –
गुनगुनी धूप और
ठिठुरती रातें जाड़ों की…
गुज़रे लम्हों पर..
झीना-झीना सा
इक पर्दा गिर रहा है..
अब ज़िन्दगी का नया
दौर गुज़र रहा है…
इंतजार है नये वर्ष में
नये स्वप्ननों का
नये अनुभवों का।
आप सभी को आने वाले
केलेंडर नये “वर्ष 2026 का”
हर दिन शुभ मंगलमय हो।
आप सभी का अभिनंदन है,
वंदन है नये वर्ष में।
ईश्वर से प्रार्थना आपके सभी मनोरथ पूर्ण हो, आप सभी सपरिवार स्वस्थ एवं खुश रहें… इन्हीं शुभकामनाएं सहित …
परिचय :- संजय कुमार नेमा
निवासी : भोपाल (मध्य प्रदेश)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
प्रिय मित्र, शुभचिंतक एवं परिवारजन आप सभी को नववर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएँ। आशा है इस अवसर पर आप को प्रेषित मेरी नई स्वरचित रचना लिंक को टच कर पढ़ने का कष्ट कर प्रोत्साहित करेंगे एवं कमेंट बॉक्स में अपने विचार रख कविता को लाइक करेंगे …🙏🏻😊💐💐💐 राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻 राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻
