अभिव्यक्ति
डॉ. रीना सिंह गहरवार
रीवा (मध्य प्रदेश)
********************
क्यों हो विशेष
दिवस बस एक
अपनी मां को
मां, कहने का।
ये भाव कहां से आया
कौन इसे है लाया।
हम सब भारतवासी
पहचान हमारी हिंदी।
मां को मां ही मानो
सम्मान हमारा हिंदी।
मां तो मां होती है
हो चाहे दिवस कोई भी।
सम्मान करें
हम सबका, पर
अभिमान
हमारा हिंदी।
आधार बनी
अभिव्यक्ति का
है भान हमारी
शक्ति का।
सम्मान करो
सब इसका, क्योंकि
है शान हमारी हिंदी
है शान हमारी हिंदी।
परिचय :- डॉ. रीना सिंह
पिता - अभयराज सिंह
माता - निशा सिंह
निवासी - नेहरू नगर, रीवा (मध्य प्रदेश)
शिक्षा - डी सी ए, कम्प्यूटर एप्लिकेशन, बि. ए., एम.ए.हिन्दी साहित्य, पी.एच डी हिन्दी साहित्य अध्ययनरत
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छा...




















