तुम्हारी सदा हो जय जयकार
कमल किशोर नीमा
उज्जैन (मध्य प्रदेश)
********************
अम्बे, जगदंबे, जग जननी
तुम जग की हो पालनहार।
तुम्हारी सदा हो जय जयकार …
जय माँ लक्ष्मी, सरस्वती
तुम सब के जीवन का आधार।
तुम्हारी सदा हो जय जयकार …
नौ रुपों की महारानी हो तुम
तुम्हारी महिमा अपरंपार।
बड़े बड़े असुरों का तुमने
कर दिया संहार।
तुम्हारी सदा हो जय जयकार …
नौ तत्वों की रचना तुम्हारी
सुन्दर ये संसार।
जलचर, थलचर, नभचर सब मे
तुम्हारी शक्ति का संचार।
तुम्हारी सदा हो जय जयकार …
नौ रात्रि सा प्यारा न जग मे
दूजा है त्योहार।
भक्ति रस मे डूबे जग सारा
ख़ुशियाँ मिले अपार।
तुम्हारी सदा हो जय जयकार …
जगमग दीप जलाएँ सब
बाँधें बंदनवार।
मंगल गीत तुम्हारे गाएँ
माँ आओ हमारे द्वार।
तुम्हारी सदा हो जय जयकार …
जय महा काली, शेरावाली
सब पर करो उपकार।
अपने भक्तों को दर्शन दे दो माँ
सुनलो सब की पुकार।
त...























