सृजन भाषा हिंदी
संध्या नेमा
बालाघाट (मध्य प्रदेश)
********************
देश का सम्मान हिंदी
भाषाओं में महान हिंदी
सुंदरता भरी राष्ट्रभाषा हिन्दी
मेरे अस्तित्व की पहचान हिंदी
मां के प्रेम की छाया हिंदी
हिंदुस्तान की धड़कन हिंदी
एकता की अनुपम परंपरा हिंदी
हिंदुस्तान की गौरव गाथा हिंदी
मेरी अपनी भाषा हिंदी
जीवन की परिभाषा हिंदी
एक मजबूत धागा हिंदी
देश को बांध रखे है हिंदी
हमारी चेतन वाणी का वरदान है हिंदी
हमारी आत्म भावना शब्द है हिंदी
उठो जागो संकल्प करो
विकसित करके निज भाषा को
परिचय : संध्या नेमा
निवासी : बालाघाट (मध्य प्रदेश)
घोषणा : मैं यह शपथ पूर्वक घोषणा करती हूँ कि उपरोक्त रचना पूर्णतः मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर...























