अनहदें…
सन्तोषी किमोठी वशिष्ठ
रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड)
********************
अनहदों से होकर तुम्हें
महसूस किया है, मैंने
सरहदों के दायरों में रहकर
ये जीवन जिया है, मैंने
शिखरों की चाह नहीं थी,
सरहदों की परवाह थी हमें,
गुजर गयी वो हदें जिनकी
परवाह थी हमें,
वो अनहदों के दायरे
आज भी गूँज रहे हैं।
वो नयनों की रोशनी
कहीं खो गयी है,
पर तुम्हारी खुशबू
चंदन की तरह
महसूस हो रही है
वो शिरोमणि चमक रही है
कानों में तुम्हारी
आवाजें गूँज रही हैं।।
मैं शान्त और शालीनता से
तुम्हें महसूस कर रही हूँ,
अभी भी अनहदों से गुजर रही हूँ,
वो हल्की सी मुस्कराती हुई सुबह,
वो शीतल होती हुई शाम,
बन्द नयनों से महसूस
किये जा रही हूँ,।
बन्द कानों से तुम्हारी
आहटों का अहसास
जम़ी पे तुम्हारे कदमों को
इस मखमली दूब
के सहारे महसूस किये जा रही हूँ,।।
अनहदों से होकर तुम्हें
महसूस किया है मैंने,
सरह...























