सात फेरों वाला आदमी
बृज गोयल
मवाना रोड, (मेरठ)
********************
मेरा बॉस के साथ जाने का टूर बन गया तो मैंने ध्रुव को बताया कि मैं पंकज कपूर के साथ सात दिनों के लिए शिमला जा रही हूं। सुनकर वह चौके और बोले- "वह तो बहुत बदनाम आदमी है, ना जाने कब से इस मौके की तलाश में होगा?"
-"फिर बताओ मैं क्या करूं? सात दिन रात मुझे उसके साथ रहना होगा, तुम यह कैसे बर्दाश्त करोगे.."
-"मैं भी साथ चलूँ?"
-"तुम्हारा साथ जाना वह बर्दाश्त नहीं करेगा।"
-"फिर कोई और हल सोचो इस समस्या से निपटने का.."
-"बस एक ही उपाय सूझता है कि मैं रिजाइन कर दूं तुम्हारा इतना तो वेतन है कि घर आराम से चलता रहे, फिर जब मैं घर पर रहूंगी तो अन्य बहुत से खर्च भी कम हो जाएंगें।"
मेरे इस प्रस्ताव को सुनकर ध्रुव स्तब्ध रह गए, उन्हें सीधे-सीधे १७०००/ का नुकसान होता दिखाई दिया। वह चुप रहकर कुछ सोचते रहे फिर बोले- "यह कोई हल नहीं है सर्विस क्या ...

























