दर्द बहुत हैं जिंदगी की राह में
सुशी सक्सेना
इंदौर (मध्यप्रदेश)
********************
साहिब, दर्द बहुत हैं,
जिंदगी की राह में।
हंस के सह लूं मगर,
जीने की चाह में।
उम्मीदों पर क़ायम है,
अरमानों की नांव,
खौफ नहीं तुफानों का,
अब मेरी निगाह में।
जिंदगी का सच तो
बहुत खूबसूरत है, मगर
कांटे समेट लिए हमने,
फूलों की परवाह में।
परिचय :- सुशी सक्सेना
निवासी : इंदौर (मध्यप्रदेश)
इंदौर (मध्यप्रदेश) निवासी सुशी सक्सेना वर्तमान में, वेबसाइट द इंडियन आयरस और पोगोसो ऐप के लिए कंटेंट राइटर और ब्लॉग राइटर के रूप में काम करती हैं। आपकी कविताएं और लेख विभिन्न पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए हैं। आपने कई संकलनों में भी योगदान दिया है एवं कई प्रशंसा पत्र और पुरस्कार प्राप्त किए हैं। विशेष रूप से, आपको अनुराग्यम द्वारा गोल्ड मेडल एवं वंदे मातरम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आपकी कई पुस्तकें प्रक...






















