मेरे पिताजी मेरे भगवान
हरिदास बड़ोदे "हरिप्रेम"
गंजबासौदा, विदिशा (मध्य प्रदेश)
********************
परम पूज्य मेरे पिताजी,
तुम मेरे भगवान हो।
जीवनदान तुमसे ही पाया,
तुम मेरी जान हो।।
मेरे मालिक मेरे पिताजी,
तुम मेरे जन्मदाता हो।
जनम दिया है दुनिया में,
मेरे भाग्य विधाता हो।
मेरे पिताजी इस संसार के,
वह निराले इंसान है।
मेरे पिताजी का जीवन में,
जो सर्वोत्तम स्थान है।
मेरे भाग्य में है पिताजी,
यह ईश्वर का वरदान है।
मुझे छत की क्या जरूरत,
पिताजी आसमान है।
बापू की क्षमता माँ की ममता,
मैं करूं सम्मान है।
अहो भाग्य से मुझे मिले,
सर्वदा करूं गुणगान है।
जीवन दुःख मेरे जो आया,
बापू ने सहन किया।
मैने देखे सपने जितने,
पिताजी ने ही पूर्ण किया।
इस जीवन में पिताजी ने,
अमूल्य दिया उपहार है।
जीवन में लौटा ना सकूं,
अतुल्य किया उपकार है।
खून पसीने में रहकर,
मुझे मेरा अधिकार दिया।
छ...






















