रंगीला प्रयास
नवनीत सेमवाल
सरनौल बड़कोट, उत्तरकाशी, (उत्तराखंड)
********************
प्रिय! पाठक मेरी काव्यपुकार
तेरा स्वागत करती बारम्बार
अभ्यास हमारा, मुझे देता सीख
प्रयास से विमुख माँगता भीख
प्रयास कराए हासिल निपुणता
आदत से ही काहिल बिगड़ता
नियमित प्रयास सीखाता सीख
प्रयास से विमुख माँगता भीख
दृढ़ लगन से श्रम जो किया
बनती नारी भी तो सिया
शब्द ही तो है जो करता चीख
प्रयास से विमुख माँगता भीख
करत-करत लगातार अभ्यास
जड़मत होत सुजान की आस
कबीर भी दे गए अद्भुत सीख
प्रयास से विमुख माँगता भीख
प्रयास सफलता में अनुपम नाता
बिन अभ्यास नहीं भाग्य विधाता
नहीं आता कुछ तू करके सीख
प्रयास से विमुख माँगता भीख
परिचय :- नवनीत सेमवाल
निवास : सरनौल बड़कोट, उत्तरकाशी, (उत्तराखंड)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, ले...




















