Thursday, December 4राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

साहित्यिक

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस व फागोत्सव पर काव्यनिशा सम्पन्न
साहित्यिक

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस व फागोत्सव पर काव्यनिशा सम्पन्न

महू। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली के पूर्व फागोत्सव के अवसर पर कोदरिया महू में अभा साहित्य परिषद, महू इकाई द्वारा कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। एवं परिषद द्वारा महिला शिक्षिकाओं का सम्मान भी किया गया। दीपक जी पगारे के मुख्य आथित्य व शिवकुमार जी शर्मा के संयोजन में काव्यनिशा देर रात तक चली जिसमे सभी कवियों द्वारा होली व प्रेम गीत के साथ हास्य व शेरों शायरी की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से दामोदर विरमाल द्वारा की गई। आमंत्रित कवियों में देवांशी गुर्जर - महाकाल की बेटी हूँ। रमेश जैन "राही" - क्या होते है कसमे वादे। एस के अस्थाना - कुछ लिखता हूँ कुछ। डॉ विमल सक्सेना - ना हिन्दू खतरें में है ना मुसलमान। डॉ. रामपाल वर्मा - कुछ मंदिर बनाये बैठे है कुछ। चंदना जी कोदरिया - चलो आज वादा करते है। दामोदर विरमाल - आओ खेलें होली। डॉ. जगदीश चौहान - बन्द करो वो बाबियाँ जहां। बिंदु क...
राजेश शर्मा नेशनल अवार्ड से सम्मानित
साहित्यिक

राजेश शर्मा नेशनल अवार्ड से सम्मानित

भवानीमंडी :- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूलिया (झालावाड) के शिक्षक को अमृतसर (पंजाब) में नवोदय क्रांति परिवार भारत द्वारा नेशनल अकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स ऑडिटोरियम में गवर्नमेंट टीचर्स ऑफ इंडिया के लिए आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। शर्मा ने बताया कि उन्हें यह सम्मान किंग्समीड इंग्लैंड की चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट रति चांदना, गुरूस्थानम टेक्नोक्टिस्ट आईएओ यूएसए इवाल्यूशन कमिश्नर डॉ. योगेश चांदना, अंर्तराष्ट्रीय आदर्श सेवा संस्कार अफ्रीका फाउंडर डॉ. सोदान सिंह तरार, नवोदय क्रांति परिवार संस्थापक संदीप ढिल्लों, पंजाब के शिक्षाधिकारी तरणहार डीईओ कंवलजीत सिंह, अमृतसर डीईओ सलविन्दर सिंह, डिप्टी डीईओ रेखा महाजन, अजय भलारा के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। यह सम्मान भारत की सरकारी शिक्षा में एक्सीलेंट परफोर्मेंस, सरकारी शिक्षा की बेहतरी को लेकर कार्य करने पर...
गजासीन शनि मंदिर के स्थापना महोत्सव में होगा अ.भा. कवि सम्मेलन
धार्मिक, साहित्यिक

गजासीन शनि मंदिर के स्थापना महोत्सव में होगा अ.भा. कवि सम्मेलन

जन्मोत्सव पर निशक्त, दिव्यांगो को होगा वस्त्रों एवं अन्न का दान रीवा, झारखंड, मनावर, कुक्षी, उज्जैन, अमझेरा, धार, महू, इंदौर के करीब २२ कवि करेंगे रचना पाठ इन्‍दौर। उषा नगर स्थित इंदौर के एकमात्र गजासीन शनि मंदिर का नवम स्थापना महोत्सव १७-१८ जनवरी को भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। मंदिर अधिष्ठाता महामंडलेश्वर दादू महाराज के सानिध्य में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक कार्य किए जाएंगे। मंदिर की अलका घुघरे ने जानकारी में बताया कि १७ जनवरी को सुबह ध्वज पूजन होगा जिसके बाद उसे मंदिर के शिखर पर बदला जाएगा। उसके बाद रुद्राभिषेक पारद शिवलिंग पर किया जाएगा। शनि देव का भी विभिन्न तेलों से, शनि देव के मंत्रो के उच्चारण के साथ तेल अभिषेक किया जाएगा। जिसके बाद हवन होगा। संध्या समय शनि देव को 56 भोग का प्रसाद का भोग लगाया जायेगा। १७ जनवरी को ही रात्रि 8 बजे से भजन गीत-संगीत की महफिल सजेगी। प्रसिद्ध गायिका...
आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती एव कविवर स्व.महेश “राजा” स्मृति सम्मान समारोह सम्पन्न
साहित्यिक

आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती एव कविवर स्व.महेश “राजा” स्मृति सम्मान समारोह सम्पन्न

धार : अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई धार के तत्वावधान में रामायण रचयिता आदकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती के परम पुनीत अवसर पर दिनांक १३ अक्टूबर २०१९ को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के विशाल सभागार में आयोजित कविवर महेश "राजा" धार स्मृति सम्मान समारोह वरिष्ठ कथाकार श्री निसार एहमद की अध्यक्षता, प्रसिद्ध साहित्यकार एवं मंचीय कवि श्री गिरेन्द्र सिंह भदौरिया "प्राण" के मुख्यआतिथ्य, तथा वरिष्ठ अभिभाषक श्री श्रीवल्लभ विजयवर्गीय धार, उस्ताद शायर श्री रशीद एहमद "रशीद" धारवी इन्दौर, ओजस्वी कवयित्री श्रीमती प्रतिमा तोमर इन्दौर के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कायर्क्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ शारदा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन चित्रपर माल्यार्पण एवं कवयित्री एवं शायरा श्रीमती अनीता आनन्द के द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से हुआ। इस अवसर पर पधारी कवयित्री ...
ग्राम आम्बाचन्दन में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ
साहित्यिक

ग्राम आम्बाचन्दन में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ

महू : ग्राम आम्बाचन्दन में  नवरात्रि पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। उक्त आयोजन अखिल भारतीय साहित्य परिषद महू और दुर्गा उत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। खचाखच भरे माता के दरबार में कवि धीरेन्द्र जोशी ने कार्यक्रम का चुटीला मुग्ध करने वाला संचालन किया। कवि सम्मेलन में ग्राम सरपंच जितेन्द्र पाटीदार और चोरडिया सरपंच  अशोक आंजना अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। देर रात तक चले कवि सम्मेलन को उपस्थित श्रोताओं ने करतल ध्वनियों से सराहा। कवि सम्मेलन में देशभक्ति, पर्यावरण,बेटी बचाओ,श्रंगार आदि विषयों के साथ जहाँ चिंतन पर मजबूर किया वहीं हास्य रस ने सबको हँसाया-गुदगुदाया । इस कविसम्मेलन ने श्रोताओं के मन पर अमिट छाप छोड़ी। सहभागी कवि गण थे - विनोद गुर्जर धीरेन्द्र जोशी भगवान दास तरंग सुरेशचंद्र अस्थाना बिंदु पंचोली यश कौशल सत्या ठक्कर पायल परदेसी कु देवांशी इस कार्यक्रम ने यह सिद्ध किया के बि...
विराट अभा कवि सम्मेलन संपन्न
साहित्यिक

विराट अभा कवि सम्मेलन संपन्न

पीथमपुर। सार्वजनिक नवदुर्गा महोत्सव, रॉयल रेसीडेंसी द्वारा आयोजित दिनांक ०५ अक्टूबर २०१९ को विराट कवि सम्मेलन के आयोजक रहवासी संघ व सरपंच मेहमूद सेठ व मित्र राघवेन्द्र कुशवाह एवं अन्य मित्र जन द्वारा कवियों का श्रीफल, शॉल व पारितोषक वितरण कर भरपूर सम्मान किया गया एवं मध्य में उत्साहित होकर रूपये न्यौछावर भी किए गए। रात्रि १:३० बजे चले इस विराट कवि सम्मेलन में कवियों में विनोद सिंह गुर्जर, धीरेन्द्र कुमार जोशी, सुरेश चंद्र अस्थाना, भगवान दास तरंग, दामोदर विरमल, यश कौशल, बिंदु के पंचोली, पायल परदेशी एवं अंजना ठाकुर आदि ने रचना पाठ किया। यह आयोजन उन्हें व वहां के रहवासियों को अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन अच्छा लगा एवं अंत तक ४०० सुधी श्रोता अपने स्थान पर शांतिपूर्ण बैठ आनंद लेते रहे। अगले वर्ष और भव्यता पूर्ण कराऐंगे ऐसा वादा करते हुऐ उन्होंने आभार व्यक्त किया। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, ...
मध्यप्रदेश नवलेखन संघ भोपाल के तत्त्वाधान में विनोद सिंह गुर्जर को राजभाषा वाड्मय अलंकरण सम्मान
साहित्यिक

मध्यप्रदेश नवलेखन संघ भोपाल के तत्त्वाधान में विनोद सिंह गुर्जर को राजभाषा वाड्मय अलंकरण सम्मान

भोपाल। कवि विनोद सिंह गुर्जर को राजभाषा वाड्मय अलंकरण सम्मान मध्यप्रदेश नवलेखन संघ भोपाल के तत्त्वाधान में महादेवी वर्मा सभागार, हिन्दी भवन, भोपाल में  कार्यक्रम मुख्य अतिथि पीसी शर्मा, मंत्री ' जनसंपर्क विधि एवं विधायी, मप्र शासन भोपाल के द्वारा सम्मान अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति में दिया गया। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें...🙏🏻 आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindi...
कमला नगर रहवासी संघ महू के तत्वाधान में अभा साहित्य परिषद महू का कवि सम्मेलन संपन्न
साहित्यिक

कमला नगर रहवासी संघ महू के तत्वाधान में अभा साहित्य परिषद महू का कवि सम्मेलन संपन्न

महू: कमला नगर रहवासी संघ, महू के तत्वाधान में गणेशोत्सव समिति द्वारा आयोजित अभा साहित्य परिषद, महू का कवि सम्मेलन तेज बारिश के मध्य संपन्न हुआ। डॉ रीता उपमन्यु द्वारा सभी कवियों के भाल पर तिलक लगा अगवानी की। कवियों द्वारा सुनाई गई रचनायें मध्यरात्रि तक श्रोताओं को गुदगुदाती रहीं ...हास्य श्रंगार, वीर रस व ओज की वारिश जब कवि मुख से प्रस्फुटित हुई मेघों की बारिश भी नीरस हो चली थी। धीरेंद्र कुमार जोशी द्वारा किया गया संचालन श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर वातावरण में रोमांच पैदा कर रहा था। इस सुअवसर को हमारे परिषद के छायांकन प्रभारी कृष्णकांत पंचोली जी अपने कैमरे में कैद कर अमर स्मृति सदैव के लिए चिरंजीव कर डाला। डॉ उषा किरण त्रिपाठी की अध्यक्षता में यह कवि सम्मेलन उनके मधुर व्याख्यान के साथ संपन्न हुआ । जिसमें आपने इस माह के महत्वपूर्ण पर्व भारतेन्दु हरिश्चंद्र जयंती, शिक्षक दिवस एवं महर्षि...
मुझे कविता ने ही जिंदा रखा, कविता मेरी प्राण वायु है’
साहित्यिक

मुझे कविता ने ही जिंदा रखा, कविता मेरी प्राण वायु है’

इंदौर। यह उद्गार अपनी चैथी काव्यकृति ‘ज्योति काव्य मंदाकिनी’ के विमोचन पर वरिष्ठ कवि एवं गीतकार श्री सुरेश चन्द्र दुबे ‘ज्योतिकानपुरी’ ने व्यक्त किये। ऑडिट ऑफिसर के पद पर रहते हुए, अनेक अखिल भारतीय मंचों पर अपने अनेक विधाओं में सस्वंर काव्य पाठ करने वाले, श्री ज्योतिकानपुरीजी ने कविता के प्रति अपने समर्पण भाव को यथावत रखा। अपने उद्बोधन में उन्होंने यह भी कहा कि ‘जीवन के उत्तरार्ध में कल्पना शक्ति ही अमृत रस का काम करती है। इसी अमृत से ही भाव धारा निकल कर शब्द ब्रह्म की साधना कवि करता है और समाज में अपने सुख दुःख बांटता है।’ क्रांति कृपलानी नगर के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि थें वरिष्ठ कवि सत्यनारायण सत्तन, कान्यकुब्ज समाज के अध्यक्ष श्री विष्णुप्रसाद शुक्ला, वरिष्ठ प्रध्यापक डाॅ पुष्पेन्द्र शुक्ला, ‘देवपुत्र’ के प्रधान संपादक श्री कृष्णकुमार अष्ठाना, ‘युगप्रभात’ के प्रधान संपा...
अभा साहित्य परिषद महू द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन संपन्न
साहित्यिक

अभा साहित्य परिषद महू द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन संपन्न

महू: अभा साहित्य परिषद, महू द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन आज दिनांक २१/०८/२०१९ को शिव एकेडमी परिसर में संपन्न हुआ जिसमें महू क्षेत्र के नामचीन कवि मित्रों ने सहभागिता कर गरिमामय शुरुआत की। कार्यक्रम के आयोजक अनिल वर्मा, एवं अध्यक्षा डॉ ऊषाकिरण त्रिपाठी, उपाध्यक्ष विनोद सिंह गुर्जर, डॉ पी एस दुबे, डॉ विमल सक्सैना, दिव्या सक्सैना, बिंदु के. पंचोली, अंजना ठाकुर, डा. जगदीश चौहान, भगवान दास तरंग, दीपक जैसवानी, गगन खरे जी, अभिषेक जोशी, यश कौशल, देवांशी, प्रियदर्शिनी, के के पंचोली, रमेश जैन, राही इत्यादि कवियों द्वारा रचना पाठ किया गया। काव्य निशा में शमां को रोशन अपने कुशल संचालन द्वारा श्री रमेश जैन "राही' द्वारा की गया। श्रोताओं में पीथमपुर से पधारे  संजय सक्सैना, महू , कोदरिया से डॉ अनिमेश श्रीवास्तव एवं स्थानीयजन सम्मिलित हुए। अंत में कवियों का आभार, आयोजक अनिल वर्मा जी ने व्यक्त किया। - ...
काव्यगोष्ठी सम्पन्न
साहित्यिक

काव्यगोष्ठी सम्पन्न

पाटीदार कोचिंग संस्थान सुदामा नगर सेठी गेट काव्यपाठ आयोजन में कवि/शायरो ने ताजातरीन रचनाएं प्रस्तुत कर सावन के महीने को और भी सुहाना बना दिया। गिरते पानी के बीच कविगण काव्यपाठ में सम्मिलित हुये। जितेंद्र राज, प्रेम सागर, संजय जैन बैजार, धर्मेंद्र अम्बर, दिनेशचन्द्र शर्मा आदि प्रसिद्ध रचनाकारों ने रचनापाठ किया। राहुल मिश्रा की इन पंक्तियों ने पर्यावरण में कम होते पेड़-पौधों के प्रति चिंता व्यक्त की-  शजर ने शजर से मुस्का के बोला हुआ क्या है जो जग में कटने लगे हैं कभी लोग जुट ते मेरी छाव मे जो हुआ क्या है जो लोग बटने लगे हैं बृजमोहन शर्मा बृज ने रचनापाठ किया- मैं अपनी हदों से पार हो गया हूं ए जिंदग तेरा गुनहगार हो गया हूं मैंने अपने उसूलों को तोड़ा है जबसे सचमुच जमीं पर मैं भार हो गया हूं खल्क की खिदमत करना थी लेकिन मैं स्वार्थ के हाथों गिरफ्तार हो गया हूं हकीक़त को भुला कर ...
प्रेस क्लब में ‘अलकनंदा’ पुस्तक विमोचित
साहित्यिक

प्रेस क्लब में ‘अलकनंदा’ पुस्तक विमोचित

प्रेस क्लब में 'अलकनंदा' पुस्तक विमोचित, सृजन को सराहा वरिष्ठ साहित्यकारों ने अतिथियों ने नवोदित रचनाकारों से अपेक्षा की कि, और भी अच्छा लिखें हिंदीभाषा डॉट कॉम के विशिष्ट सहयोग से निकला सुंदर काव्य संग्रह लखनऊ। साहित्य के गढ़ उत्तर प्रदेश के नवाबी शहर लखनऊ स्थित प्रेस क्लब में प्रधान सम्पादक सी.एस. 'कृष्णा' रचित 'अलकनंदा' एवं डॉ.जे.एल.पी.राजू रचित 'निरीह शब्दों का छूटता सिरा' काव्य संग्रह का विमोचन बड़ी ही भव्यता और गरिमा के साथ २ अगस्त को किया गया। मुख्य अतिथि राजेन्द्रनाथ त्रिपाठी एवं वरिष्ठ साहित्यकार एखलाख गाजीपुरी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में इसका विमोचन करके रचनाकारों की बहुत हौंसलाअफजाई की। क्लब में यह शानदार समारोह सुबह अपने तय समय पर शुरू हुआ। प्रारम्भ में मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी (पूर्व प्रबंध निदेशक -भारतीय जीवन बीमा निगम) एवं विशिष्ट अतिथि और वरिष्ठ साहित्यकार तथा रेलवे अधिक...