परोपकार
संजय जैन
मुंबई
********************
दीपक खुद जलकर के,
अंधेरा दूर करता है।
गुरु शिष्यों को शिक्षा देकर,
उन्हें लायक बनाता है।
तभी तो दुनियाँ में,
इंसानियत जिंदा है।
और ये दुनियाँ इसी तरह,
से निरंतर चलती रहेगी।।
तपस्या करने वाला,
सच्चा साधक होता है।
वो अपने तप और ज्ञान से,
दुनियाँ को महकता है।
परन्तु कुछ अपवाद,
इसमें भी देखे जा रहे।
अपने अहंकार के कारण
खुदी वो मिटा रहे।।
जो करते है निस्स्वार्थ भाव से,
सेवा और भक्ति को।
उन्हें ही मनबांछित फल,
निश्चित ही मिलता है।
तभी तो आज भी गुरु
और भगवान में ।
लोगो की आस्था,
आज तक जिंदा है।।
.
परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इनकी रचनाएं हिंदी रक्षक मंच (hindirakshak.com) सहित बहुत स...