शब्द नहीं उस माँ के लिए
सुरेश चन्द्र जोशी
विनोद नगर (दिल्ली)
********************
शब्द नहीं उस माँ के लिए,
जिसने है तुम्हें जन्म दिया |
उपकार को उस कुल के लिए,
सुधार तुमने मेरा है जन्म दिया ||
निर्वहन पतिव्रत धर्म के लिए,
ऐसा अद्भुत कर्म किया |
शब्द नहीं उस माँ के लिए,
जिसने तुम्हें है जन्म दिया ||
निर्वहन मातृत्व धर्म के लिए,
ऐसी करुणा का ज्ञान दिया |
शब्द नहीं उस माँ के लिए,
जिसने तुम्हें है जन्म दिया ||
शिव शक्ति की उपासना के लिए,
इ, इ, इति में बदल दिया |
शब्द नहीं उस माँ के लिए,
जिसने है तुम्हें जन्म दिया ||
निराकरण अपनी बाधाओं का,
जिस पिता मातु ने दान दिया |
शब्द नहीं उस माँ के लिए,
जिसने तुम्हें है जन्म दिया ||
सदा सिंदूर की रक्षा के लिए,
जिसने चूड़ियों का नहीं ज्ञान दिया |
शब्द नहीं उस माँ के लिए,
जिसने तुम्हें है जन्म दिया ||
स्वकुल के उपकार के लिए,
स्व- सुता कुल ...