वो एक पवित्र आत्मा है
श्रीमती क्षिप्रा चतुर्वेदी
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
********************
इस से अद्भुत पल
और क्या हो सकते हैं,
दिल की गहराइयों के साथ,
अपने पालतू सहचर के साथ
प्यार से घिरे रहना !
इन शांत क्षणों में
कोई शर्त नहीं
कोई निर्णय नहीं
केवल एक पवित्रता
और विश्वास का आभास!
वो विश्वास जो कभी
डगमगाता नहीं
वो ऐसा साथी जो बदले
में कुछ मांगता नहीं!
वो ऐसा साथी जो हमे
सब्र की परिभाषा सिखाता है,
सिर्फ, प्यार बांटना जानता है !
उससे बंधी स्नेह की डोर कभी
कमजोर नहीं पड़ती,
वो रिश्तों में ठहराव जानता है,
हमसे हमारी पहचान कराता है,
वो इंसान से कहीं कई गुना
अनमोल है, क्योंकि वो एक
"जानवर" है, वो पवित्र आत्मा है !!
परिचय :- श्रीमती क्षिप्रा चतुर्वेदी
पति : श्री राकेश कुमार चतुर्वेदी
जन्म : २७ जुलाई १९६५ वाराणसी
शिक्षा : एम. ए., एम.फिल – समाजशास्त्र, पी.जी.डिप्लोम...



















