मानवता
ओमप्रकाश सिंह
चंपारण (बिहार)
********************
आज धरा पर उन्माद बड़ा है,
मानवता खतरे में पड़ा है!
"महाविनाश" की तैयारी मे
विश्व-पटल पर कुचक्र बढा हैं!
चीन राष्ट्र ही इसकी धुरी हैं
यह विस्तार वाद की नीति गढा है
आज "मानवता" खतरे में पड़ा है।
जल, थल, नभ में खतरे की,
महायुद्ध की उन्माद जगह है।
पुनः हिमालय कि तुंंग शिखर को,
दुश्मन फिर ललकार रहा है।
एटम, हाइड्रोजन नये प्रक्षेपास्त्र से
रण कौशल में सैन्य सजा है
आज धरा पर उन्माद बड़ा है।
भुखमरी बेरोजगारी से लड़ने के बदले
मानव-मानव का शत्रु बना है।
भारत की शांति नीति को
चीन पाक ठुकरा रहा है।
विश्व युद्ध की आहट से
मानवता खतरे में पड़ा है।
खबरदार हो जाओ दोनों
पुनः बुद्ध मुस्कुरा रहा है।
परिचय :- ओमप्रकाश सिंह (शिक्षक मध्य विद्यालय रूपहारा)
ग्राम - गंगापीपर
जिला - पूर्वी चंपारण (बिहार)
सम्मान - राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर (hindirakshak.com...