किताबें सबसे अच्छी दोस्त
मंजुला भूतड़ा
इंदौर म.प्र.
********************
कुछ होती हैं हल्की
कुछ होती हैं भारी,
लेकिन किताबों में होती
दुनिया की हर जानकारी।
कबीर के दोहे,
संतों की वाणी,
राम की कहानी
तुलसी की जुबानी।
हर धर्म का हर अध्याय,
किताबों का नहीं कोई पर्याय।
है ज़िन्दगी किताब-सी,
किताब-सा जिन्दगी में कोई नहीं।
कुछ नया करने की खोज
जुड़ाव बना रहे रोज़,
क्योंकि क़िताबें होती हैं,
सबसे अच्छी दोस्त।
किताबें हर घर में बसती,
समझें मूल्य तो लगें सस्ती,
वरना चुपचाप ही रहतीं
कुछ भी नहीं कहतीं।
परिचय :-
नाम : मंजुला भूतड़ा
जन्म : २२ जुलाई
शिक्षा : कला स्नातक
कार्यक्षेत्र : लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता
रचना कर्म : साहित्यिक
लेखन विधाएं : कविता, आलेख, ललित निबंध, लघुकथा, संस्मरण, व्यंग्य आदि सामयिक, सृजनात्मक एवं जागरूकतापूर्ण विषय, विशेष रहे। अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक समाचार पत्रों तथा स...