वीरों की शहादत
रीना सिंह गहरवार
रीवा (म.प्र.)
********************
सलामत शान वीरों कीऐ हिन्दुस्तान तुम रखना...,
कफन बांधे खड़े हैं जो उन्हे बस याद तुम रखना।
बन कर देश के प्रहरी...,
अपना फर्ज निभाने को
अपनी जान दे बैठे
सब की जान बचाने को।
खुद के परिवार को छोड़ा.....,
देश को ही घर समझ कर के
नाते तोड़े अपनो से
अपना फर्ज समझ कर के।
भुला देना न उनकी कुर्बानी......,
पियें जो खून के आँसू
गंगाजल समझ कर के।
सलामत शान वीरों की ऐ हिन्दुस्तान तुम रखना,
कफन बांधे खड़े हैं जो उन्हे बस याद तुम रखना।
.
परिचय :- रीना सिंह गहरवार
पिता - अभयराज सिंह
माता - निशा सिंह
निवासी - नेहरू नगर रीवा
शिक्षा - डी सी ए, कम्प्यूटर एप्लिकेशन, बि. ए., एम.ए.हिन्दी साहित्य, पी.एच डी हिन्दी साहित्य अध्ययनरत
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्...