जिंदगी बचाना है
श्रीमती शोभारानी तिवारी
इंदौर म.प्र.
********************
मजबूत इरादों संग,
कोरोना को हराना है,
अनमोल है ये जिंदगी,
इसको हमें बचाना है।
कठिन समय है लेकिन,
हम भी तो कमजोर नहीं,
प्राकृतिक आपदा का,
होता किसी पर जोर नहीं,
हम सब मिलकर,
एकता की मिसाल देंगे,
हवा में जहर घुल रहा,
जिसका ओर छोर नहीं,
बार-बार हाथ धोएं,
स्वच्छता अपनाना है,
अनमोल है ये जिंदगी,
इसको हमें बचाना है।
संक्रमण के बचाव में,
घर पर ही रहना होगा,
हाथ नहीं मिलाना,
अपनी संस्कृति अपनाना होगा,
काल बनकर घूम रहा है यह कोरोना,
पास-पास नहीं हमको,
दूरी अपनाना होगा,
भारत में आशा के,
दीप जलाना है,
अनमोल है यह जिंदगी,
इसको हमें बचाना है।
.
परिचय :- श्रीमती शोभारानी तिवारी
पति - श्री ओम प्रकाश तिवारी
जन्मदिन - ३०/०६/१९५७
जन्मस्थान - बिलासपुर छत्तीसगढ़
शिक्षा - एम.ए समाजश शास्त्र, बी टी आई.
व्यवसाय - शासकीय शिक्षक सन् १९७७ से वर्तमान म...