Wednesday, May 14राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

पद्य

मीरा
कविता

मीरा

मीना सामंत एम.बी. रोड (न्यू दिल्ली) ******************** वो छोटी सी मीरा, वो न्यारी सी मीरा जग की दुलारी, माँ की प्यारी सी मीरा! वंशीधर के प्रीत में उलझी सी मीरा जीवन के रहस्यों से सुलझी सी मीरा! सत्य पथ से कभी ना भागी थी मीरा विघ्नों में भी धैर्य ना त्यागी थी मीरा! बेरहम वक़्त की ठेस, सहती थी मीरा रोती भले पर ना कुछ कहती थी मीरा! ना मिले मोहन तो स्वयं छल गई मीरा कृष्ण भक्ति में ही देखो ढल गई मीरा! हंसकर हलाहल विषों का, पी गई मीरा राणा ने ढाए जुल्म फिर भी जी गई मीरा! निज उर की वेदना भी छिपाती थी मीरा आठो पहर कान्हा-कान्हा गाती थी मीरा! . परिचय :- मीना सामंत एम.बी. रोड (न्यू दिल्ली) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने ह...
दर्द ही जीत की जननी
कविता

दर्द ही जीत की जननी

दीपक अनंत राव "अंशुमान" केरला ******************** दर्द एक दुआ है दर्द एक ऐलान है दर्द दिल की छ्वी दर्द से ही दुनिया पनपती है जब दुनिया में एक बच्चा जन्म लेता है वो रोता है कराहता है चिल्लात्ता है दर्द का अनुभव उसे महसूसता है आहिस्ता-आहिस्ता वो चैन का सास भी अपनाता है माँ के दर्द की दुआ है वो कटपुतली सौ गुना ऊर्जा जो उसे खुदा ने दी थी वो देकर, सहकर दर्द के साथ वो अपने लाडले को जन्म देती है बेहद खुशी से उसे टटोलता है॥ आदमी की शुरुवात भी दर्द से आदमी की पहचान भी दर्द से साया जैसे उनके साथ चलते-चलते दर्द के साथ उन्हें मिट्टी से मिला देती हैं काश दुनिया में दर्द न होते तो कितना सूना लगेगा हमारी ज़िन्दगी दर्द से खुशी का मतलब हम समझते दर्द से ही किसी की राहें बनती है दर्द से ललकारें बनते है दर्द से ही आज़ादी का मंत्र निकालता है दर्द से ही कोई आशिक बनता है इसी से ही दुनिया में आशिकी पनप...
चौखट पर बैठी मेरी माँ
कविता

चौखट पर बैठी मेरी माँ

कृष्ण शर्मा सीहोर म.प्र. ******************** चौखट पर बैठी मेरी माँ कर रही है इंतजार मेरा, बॉर्डर से आये उसका बेटा, यही सोच के रास्ते निहार रही माँ। कॉटन की साड़ी लाऊंगा तेरे लिए माँ यही कहकर निकला था घर से, सब लोगो से यही बोल बोल कर, खुश हो रही है मेरी माँ। चौखट पर बैठी मेरी माँ। लायेगा इमारती, जलेबी मीठे में, खिलायेगा वो अपनों हाथो से, उसी मीठे की आश में, चौखट पर बैठी ही मेरी माँ। रातो में बार-बार उठ बैठ जाती है, किबाड़ की आहट सुनते ही, खोलकर देखती हे किबाड़ फिर से, दुःख में जाकर फिर लेट जाती है माँ। चौखट पर बैठी मेरी माँ। एक बहु भी लायेगा केहता था वो, बहु की नज़र उतरने के लिए, आश में आज भी बैठी है मेरी माँ। बापू से कहता था जीत लाऊंगा मैडल सारे सजा लेना छाती पर तुम, गर्व से करना मेरी बातें, हर सपना पूरा कर जाऊंगा। इन सपनो के सपने लिए आज भी चौखट पर बैठी है मेरी माँ। . ...
बाँटो विश्व प्रेम
कविता

बाँटो विश्व प्रेम

मनोरमा जोशी इंदौर म.प्र. ******************** इतना बाँटो प्यार, प्यार मे सारा जीवन लय हो। आज घृणा की नहीं देश मे विश्व प्रेम की जय हो। बिना प्यार प्यासा हर पनघट, नयन नयन मे आज उदासी। आंगन आंगन मे सूनापन प्यार हुआ जब से सन्यासी। रुठ गया सुख चैन दिलो का, यह दुनिया शमशान हो गई। एक प्यार की वर्षा के बिन, सब धरती वीरान हो गई। कटुता रहे न शेष कहीं भी इतना तो निश्चय हो। आज घृणा की .... जाने क्या तूफान आ गया आज सभी मे स्वार्थ समाया। कुछ ऐसा ठहराव आ गया, अपना ही हो गया पराया। दुखियों की सेवा में तेरा, दया भाव अक्षय हो। विश्व प्रेम की जय हो। मानव का कल्याण करों यदि मानव का जन्म पाया। मानवता का मान घटाया, उसनें जीवन व्यर्थ गँवाया अभी भूल मान कर बंदे, आज हर्द्रय मे पीर जगाओं। जितना जग पीड़ित है उससे बढ़कर प्यार लुटाओं। हर दिल प्यार भरा हो, अब तो हर दिल ममता मय हो। आज घृणा की नहीं देश में विश्व...
परिंदा हूँ मैं
कविता

परिंदा हूँ मैं

विजय पाण्डेय महूँ जिला इंदौर ******************** रूठना मनाना मुझें, आता नहीं। किसी को कभी मैं, सताता नही। वक्त का मारा, परिंदा हूँ मैं। उड़ना भी चाहूँ मैं , उड़ पाता नहीं। जिंदगी के रन्ज गम, सह पाता नहीं। रूठना मनाना मुझें, आता नहीं। गैरों के घर मेरा, आशियाना बना हैं। कब टूट जाए ये, मैं जताता नहीं। जो खुद ही तपन में, जलता रहा हैं। वो और का आशिया जलाता नहीं रूठना मनाना मुझें, आता नहीं। किसी को कभी मैं, सताता नहीं। धर्म भी कोई मैं, निभाता नहीं। मैं आरति बंदन, गाता नही। मैं मन्दिर,मस्जिद, बताता नहीं। किसी को कभी मैं, सताता नहीं। . परिचय :- विजय पाण्डेय पिता- श्री रामलखन पाण्डेय माता- मानवती पाण्डेय जन्म तारीख : १६/०६/१९८४ जन्म स्थान : लदबद बाणसागर शहडोल, मध्यप्रदेश वर्तमान निवास : महूगाँव महू जिला इंदौर शिक्षा : बी.ए व्यवसाय : नौकरी लयुगांग इंडिया पीथमपुर आप भी अपनी कविताए...
विश्व-वेदना
कविता

विश्व-वेदना

ओमप्रकाश सिंह चंपारण (बिहार) ******************** फैल गई है पूरे विश्व मे कोरोना वायरस महामारी। क्षण क्षण पल पल कोहराम मची है महाविनाश की आहट भारी मानवता खतरे में है यह वायरस है अति प्रलयंकारी ज्ञान विज्ञान में जो चढे बढे है उनकी भी नही चलती होशियारी। फैल चुकी है पूरे विश्व मे कोरोना वायरस महामारी छुआछूत से फैल रही है मानवता पर यह संकट भारी चीन राष्ट्र की कुचक्र चाल से सिसक रही मानवता सारी राष्ट्र धर्म पुकार रही है यह समय अति है विस्यमकारी विश्व गुरु फिर राष्ट्र बनेगा जन जन का उद्धार करेगा अध्यात्म योग संबल बनेगा सत्य सनातन फिर उभरेगा मानवता का दर्द मिटेगा फिर से सुख शांति बढ़ेगा वायरस का अब अन्त निकट है वह छन आयगा मंगलकारी . परिचय :- ओमप्रकाश सिंह (शिक्षक मध्य विद्यालय रूपहारा) ग्राम - गंगापीपर जिला - पूर्वी चंपारण (बिहार) सम्मान - हिंदी रक्षक मंच इंदौर (hindirakshak.com) द्वारा ...
स्याणे री पिलसण
आंचलिक बोली

स्याणे री पिलसण

राम प्यारा गौड़ वडा, नण्ड सोलन (हिमाचल प्रदेश) ******************** देखि के न्याणेयां शोर मचाया, बोले ! डाकिया आया-डाकिया आया। स्याणे सोचेया .... जरूर मेरी पिलसण ल्याया, डाकिये चिट्ठी हाथ्थो थमाई, स्याणे रे पोपल़े मुंए रौणक आई। बोल्या, सुकर आ, मेरी पिलसण आई, डाकिये ने समज्याया....बाबा ! चिट्ठी बंको री.... आज्जां तेरी पिलसल नी आई। सुणि के स्याणी,बऊ, पाऊ, स्याणे रे बक्खो गए आई। बऊए चिट्ठी पड़ी के सुणाई.... बोली --बंको ते करिसी कारड, तिन्न लख लौन आ लऊरा। ना मूल़ ना ब्याज ...चार साल ते एक्क बी पैसा नींयां टाउरा। ऐते करिके लीगल नोटस आ आउरा, सुणि के स्याणे रा सिर चकराया, बोल्या--देखो लोको ! ल्वादा री करतूत, सारे पैसे नसेयां च फुक्कै, तेबेई करजे रा सिरो परो चड़ेया पूत। लाम्बा साअ लेई स्याणा ग्लाया,,,,, मैं सोचेया बुढ़ापा पिलसण आई, पर ये थी नलैक पाऊए री कमाई।। परिचय :-...
एक दिन वो मुस्कायेगी
कविता

एक दिन वो मुस्कायेगी

निर्मल कुमार पीरिया इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** हाँ! हूँ जानता मैं की, वो फिर से मुस्कायेगी, खिल उठेंगे, अधर कमल, नेह के सुर सजाएँगी. तब वो फिर मुस्कायेगी... अलसाई - सी भोर में, रश्मि चुनर लहरायेगी, तज खुमार, जलज खिले, वात अतर बिखरायेगी. तब वो फिर मुस्कायेगी... भृमर टटोले कुसुमरज, तित्तरी रँग उड़ाएगी, कोकिल कुहू के लता लता, पिहू पिहू राग सुनायेगी. तब वो फिर मुस्कायेगी... गोधूली रज से भीगी संझा, जब चितचोर सँग निहारेगी, निशि पिछौरी तब उर्वी ओढ़े मन ही मन जब लजाएँगी. तब वो फिर मुस्कायेगी... उजयारी में ताके, पी जब, जा वलय बंध समाएगी, हिय में उठे हिलोरें जब, नयन कमल कुम्हलायेगी. हाँ! तब तो वो मुस्कायेगी... . परिचय :- निर्मल कुमार पीरिया शिक्षा : बी.एस. एम्.ए सम्प्रति : मैनेजर कमर्शियल व्हीकल लि. निवासी : इंदौर, (म.प्र.) शपथ : मेरी कविताएँ और गजल पूर्णतः मौलिक, स्वरचित औ...
मनाएँ कैसे हम त्योहार
कविता

मनाएँ कैसे हम त्योहार

प्रो. आर.एन. सिंह ‘साहिल’ जौनपुर (उ.प्र.) ******************** देश के ऊपर मज़हब हाबी मचा है हाहाकर भारत माँ मायूस मनाएँ कैसे हम त्योहार पशुओं से भी बदतर अक्सर हो जाता इंसान मिथ्या मज़हब की घुट्टी पी बन जाता शैतान यक्ष प्रश्न है यही देश में पर देगा कौन जवाब खून खराबा मचा सड़क पर गुलशन हुआ उज़ार मनायें कैसे........ संस्कृतियों में क्यों ऐसा संघर्ष यहाँ पर होता है मठाधीश मस्ती करते हैं आम आदमी रोता है दिल्ली के दंगो ने ले ली जाने कितनी जान पुलिस नपुंसक बनी रही था शासन भी लाचार मनायें कैसे...... क़ौमी एकता गंगा जमुनी का नारा बेमानी है दिल में लोंग़ो के बसती है चाल अगर शैतानी है जाति पाँति का भेद मिटे लाओ ऐसा क़ानून मज़हब की दीवार गिरा दो जोड़ो दिल के तार मनायें कैसे हम त्यौहार..... . परिचय :- प्रोफ़ेसर आर.एन. सिंह ‘साहिल’ निवासी : जौनपुर उत्तर प्रदेश सम्प्रति : मनोविज्ञान विभा...
समय रास्ता दिखायेगा
कविता

समय रास्ता दिखायेगा

विवेक रंजन 'विवेक' रीवा (म.प्र.) ******************** समय रास्ता दिखायेगा साँझ ढलती है उसे ढलने दो, नियति छलती है तुम्हें छलने दो। बुझते दीपों और टूटे तारों को सुबह का ख्वाब समझकर दिलों सें पलने दो। चलने दो अपनी राह अपने सपनों को, काँटे बनेंगे फूल इक दिन दर्द खुद मिट जायेगा। ये समय ही नयी सुबह का रास्ता दिखायेगा। . परिचय :- विवेक रंजन "विवेक" जन्म -१६ मई १९६३ जबलपुर शिक्षा- एम.एस-सी.रसायन शास्त्र लेखन - १९७९ से अनवरत.... दैनिक समय तथा दैनिक जागरण में रचनायें प्रकाशित होती रही हैं। अभी हाल ही में इनका पहला उपन्यास "गुलमोहर की छाँव" प्रकाशित हुआ है। सम्प्रति - सीमेंट क्वालिटी कंट्रोल कनसलटेंट के रूप में विभिन्न सीमेंट संस्थानों से समबद्ध हैं। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताए...
प्रियेतमा
कविता

प्रियेतमा

विमल राव भोपाल म.प्र ******************** मन की निर्मल पावन उज्जवल विमल प्रेम रस पाती कों प्रियेतमा तुम भूल ना जाना अपनें जीवन सांथी कों जेसे नभ चर गगन बिना मृत जलचर अमृत नीर बिना तेसे तुम बिन मन तड़फत हैं प्रांण जाए नही पीर बिना तुम रूठी तों सबकुछ रूठा कलम सुहाय ना पाती कों प्रियेतमा तुम भूल ना जाना अपनें जीवन सांथी कों जान सका ना मैं भी तुमको तुम भी मुझको समझ ना पाई ना जाने क्यों प्रेम विवश हों मैने तुम संग प्रीत लगाई अपनें मन की विरह आग में झोंक रहा हूँ बाती कों प्रियेतमा तुम भूल ना जाना अपनें जीवन सांथी कों मन के घौर अंधेरों में तुम दिव्य रोशनी लायी थी जो कुटिया थी टूटी फूटी तुमने महल बनाई थी अब तुम मुझसे क्यों रूठी हों प्रति उत्तर दो पाती कों प्रियेतमा तुम भूल ना जाना अपनें जीवन सांथी कों . परिचय :- विमल राव सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रदेश सचिव अ.भा.वंशावली संरक्...
जिन्दगी
कविता

जिन्दगी

सीमा रानी मिश्रा हिसार, (हरियाणा) ******************** जिन्दगी की उलझनों को सुलझाने की कोषिष न करो उलझनें उलझती चली जाएँगी रहने दो उसे उसी हाल में वक्त के झोंके से देखो खुद-ब-खुद सुलझ जाएँगी। वफा की उम्मीद न करो बेवफाओं की इस दुनिया में वफा करने की कोशिश करो किसी के अँधेरे जीवन में खुशियों की चाँदनी सब ओर छिटक जाएगी। गुज़र गए जो पल उस पर क्यों करे विमर्ष? न बीते पल का शोक न कल का हर्श। ऐसा नहीं की रोनेवालों में तुम अकेले हो छुपकर, घुटकर जीनेवालों के लगे यहाँ मेले हैं। तुम्हारे समक्ष इस जीवन से जुड़े विकल्प ही विकल्प हैं निश्चित करो तुम्हें पूर्ण करना कौन-सा संकल्प है। हाँ! अपने पथ-प्रदर्शक बनो तुम स्वयं ही यह आशा न करो कोई और तुम्हें मंज़िल तक पहुँचाएगा। . परिचय :- सीमा रानी मिश्रा पति : डाॅ. संतोष कुमार मिश्रा पता : हिसार, (हरियाणा) पद : शिक्षिका आप भी अपनी कविताएं...
कविता कवि की साधना है,
कविता

कविता कवि की साधना है,

पं. प्रशान्त कुमार "पी.के." हरदोई (उत्तर प्रदेश) ******************** कविता कवि की साधना है, वीणापाणी की वन्दना है।। कविता ही कवि की आशा है, कविता कवि की परिभाषा है। कविता है कवि की बोलचाल, कविता है निज कवि की ढाल। कविता है कवि के मन की पीड़ा, कविता सच बोलने का है बीड़ा। कविता वेदना कवि के मन की, संवेदना है कवि के निज मन की। कविता माध्यम है भावों का, पल पल हर पल संभावों की।। कविता प्रेरणा कल्पना है, निर्माण की हर परिकल्पना है।। कविता विश्वास है कवियों का, कविता आभास है कवियों का।। कविता है परिश्रम कवियों का, कविता परिणाम है कवियों का।। कविता में कवियों का भाव सार। कवि के इसमें हैं सद्विचार।। कविता है जन्मी सर्वप्रथम, कविता सच कह दे ले न दम। कविता को सहारा कवि ने दिया, कविता ने कवि को है दिया।। कविता ही कवि की पूजा है, साथी न शिवा कोई दूजा है। कविता कवि के हैं अश्रुपात, कविता...
वो नव प्रभात फिर आएगा
कविता

वो नव प्रभात फिर आएगा

रुचिता नीमा इंदौर म.प्र. ******************** जब फिर से नई सुबह होगी बच्चे स्कूल को जाएंगे फिर से जिंदगी दौड़ेगी और बाजारों में फिर रौनक होगी लेकिन क्या वो अनजाना भय न होगा क्या फिर से पहले सा सब होगा मन की उलझन क्या खत्म होगी आपस की दूरी कैसे कम होगी???? इसका हल भी हमें ही पाना है खुद को मजबूत बनाना है विश्वास की नई बेल पर उम्मीदों के फूल उगाना है चल उठ मुसाफिर जीवन की नई राह पकड़,,,, उस नव प्रभात की बेला का पूरे दिल से तू स्वागत कर चेहरे पर एक मुस्कान लिये नव पथ पर तू आगे बढ़........ जो बीत गया उसे भूलकर अपने आप को सशक्त कर वर्तमान को स्वीकार कर इस नव प्रभात का स्वागत कर,,, स्वागत कर...... परिचय :-  रुचिता नीमा जन्म २ जुलाई १९८२ आप एक कुशल ग्रहणी हैं, कविता लेखन व सोशल वर्क में आपकी गहरी रूचि है आपने जूलॉजी में एम.एस.सी., मइक्रोबॉयोलॉजी में बी.एस.सी. व इग्नू से बी.एड. किया है आप...
कोरोना से कर्मयुद्ध
कविता

कोरोना से कर्मयुद्ध

मुकेश सिंह राँची (झारखंड) ******************** माना हालात अभी प्रतिकूल है, रास्तों पर बिछे महामारी के शूल हैं, घर पर बैठे-बैठे रिश्तों पर जम गई धूल है, पर ये युद्धकाल है, तू इसमें अवरोध न डाल, तू योद्धा है, चिंता न कर, होगी जीत न होंगे विफल, तू बस अपना कर्म कर, घर से बाहर न निकल। माना आशाओं का सूरज डूबा, अंधकार का रेला है, ना डर अँधेरी रात से तू, आने वाली प्रभात की बेला है, तुझसे बँधी हैं उम्मीदें सबकी, सोच मत तू अकेला है, तू खुद अपना विहान बन, कर दे दस अँधेरे को विफल, तू बस अपना कर्म कर, घर से बाहर न निकल। इस विपदा से जीत बस एकमात्र तेरा लक्ष्य हो, संकल्प कर, अपने मन का धीरज तू कभी न खो, रण छोड़ने वाले होते हैं कायर, तू तो परमवीर है, मास्क, सेनिटाइजर, हाथों की धुलाई और सामाजिक दूरी, ये तुम्हारे तरकश के चार तीर हैं, युद्ध कर तू है सबल, तू बस अपना कर्म कर, घर से बाहर न निकल। हम...
घर
कविता

घर

गोरधन भटनागर खारडा जिला-पाली (राजस्थान) ******************** बचपन की मस्ती की यादों का घर। दादा के पैरो की जन्नत हैं ये घर।। कुछ वक्त मिला हैं अनजाने में। बीता दो ये वक्त, इतिहासो में ।। वर्षो की कशमकश में क्या पाया क्या खोया। इसमें अपनो की पहचान भर दो।। सीख लो हर पहलू जीवन का। जहाँ भूल वही से सुधार करो।। घर में उल्लास, उमंग, उत्साह भर दो। कुछ दिन साथ घर में ही रह लो।। कुछ दिन घर में उत्सव समझ लो। कुटिया हो, या हो महल ---------।। जमकर इसमें रंग भर दो। अपनी अलग पहचान कर दो।। अधरों पर मुस्कान भर दो। घर को अपने रोशन कर दो।। . परिचय :- नाम : गोरधन भटनागर निवासी : खारडा जिला-पाली (राजस्थान) जन्म तारीख : १५/०९/१९९७ पिता : खेतारामजी माता : सीता देवी स्नातक : जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं...
दिखता हैं ख़ौफ़
ग़ज़ल

दिखता हैं ख़ौफ़

निर्मल कुमार पीरिया इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** दिखता हैं ख़ौफ़ कितना, आज फिजाओं में, घोला जहर हैं किसने, बहती इन हवाओँ में... दूर से ही वो पूछते है, खैरियत कि कैसे हो? हैं झिझक ये के सी, हमसे मिलने मिलाने में... खुदगर्जी कहे उनकी, या समझें की बेबसी, दो कदम सँग ना आये, यु रिवाज निभाने में... हर शख्स आज हैं डालें, नकाब सा चेहरे पे, हया इतनी कब से हैं आईं, बेहया जमाने मे... इब्तिदा-ए-इश्क़ ये, मुक़ाम बाकी हैं "निर्मल", दम भर, जा गुजर, ना ज़ोर बेकस जमाने मे... . परिचय :- निर्मल कुमार पीरिया शिक्षा : बी.एस. एम्.ए सम्प्रति : मैनेजर कमर्शियल व्हीकल लि. निवासी : इंदौर, (म.प्र.) शपथ : मेरी कविताएँ और गजल पूर्णतः मौलिक, स्वरचित और अप्रकाशित हैं आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपन...
सत्य
कविता

सत्य

डॉ. स्वाति सिंह इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** एक धोबी के प्रश्न से, सीता मैली हो नहीं सकती। किसी के मन के मैल को सीता, धो नहीं सकती। सीता सत्य है, सीता सत है, विश्वास यह, खो नहीं सकती। सीता राम है, राममय है, वर्चस्व अपना यह खो नही सकती। सलाखों के अंदर गैलेलीयो को रखने से पृथ्वी का आकार बदल नहीं सकता, पृथ्वी गोल है, पृथ्वी गोल है, इसमें कुछ बदल हो नहीं सकता। सूली पर चढ़ाने से यीशु का, ईश कम नहीं हो सकता। मानव का मसीहा अमर है, गौरव, उसका कम हो नहीं सकता। यहां तो तोहमत से महरूम नहीं न युसुफ, न मरियमl वक़्त का तकाज़ा है बाकी कुछ नहीं। सत्य, सत्य है अंधेरा होने से, उजाला उसका, कम हो नहीं सकता। धुंध में कुंद हो नहीं सकताl सत्य परेशान हो सकता है, पराजित हो नहीं सकता। . परिचय :- डॉ. स्वाति सिंह निवासी : इंदौर मध्य प्रदेश सम्प्रति : असिस्टेंट प्रोफेसर (अंग्रेजी विभाग) सें...
जला दिए हैं
कविता

जला दिए हैं

एम एल रंगी पाली राजस्थान ******************** जला दिए हैं ९ दिये ठीक रात ९ बजे ९ मिनिट तक, हमने सोचा था की भाग जायगा कोरोना, जैसे भाग जाते है गधे के सिर से सिंग ...!! भागा ही नही वो तो अभी भी है कायम, गलती से भी अब यारो मत बतियाना, और मत बैठना किसी के भी ढिग ..!! रहना होगा अभी हमको घरों में ही, त्रासदी भयंकर है भारी,कर दी अगर, जरा सी चूक तो लग जायँगे लाशो के ढिंग .!! वैर-भाव को छोड़ो अब तो हे धर्मधुरंधरो, देश बचा लो अब तो, इंसानियत को धारो, तुम्हारा तो कुछ भी गया न फिटकरी न हींग .!! लानत है, जिल्लत है, चायना वालो तुम पर, फैला दी पूरे विश्व मे ये कैसी महामारी, हाय लगेगी तुम्हे और मरेंगे तुम्हारे भी जिंग-पिंग .!! तुम क्या समझो वायरस हमला करके, पल में बन जाउंगा विश्व - किंग .!! इस मुगालते में मत रहना भूलकर भी, खोल त्रिनेत्र जाग गया अगर इस सृष्टी...
हे दीपज्योति नमन
कविता

हे दीपज्योति नमन

भारत भूषण पाठक देवांश धौनी (झारखंड) ******************** तिमिर नाशिनी दीपज्योति नमन! पाप शमनी हे सत्यज्योति नमन! सन्मार्ग दर्शिनी मार्गदर्शिका नमन! आत्म बोधिनी बोधशक्ति नमन! काल नाशिनी सर्वशक्ति नमन! ज्ञान प्रदायिनी ज्ञानशक्ति नमन! सद्भाव प्रवाहिनी प्रवाहशक्ति नमन! सत्यदर्शिनी हे सत्यशक्ति नमन! सिद्धि प्रदायिनी सिद्धिशक्ति नमन! . परिचय :- भारत भूषण पाठक 'देवांश' लेखनी नाम - तुच्छ कवि 'भारत ' निवासी - ग्राम पो०-धौनी (शुम्भेश्वर नाथ) जिला दुमका (झारखंड) कार्यक्षेत्र - आई.एस.डी., सरैयाहाट में कार्यरत शिक्षक योग्यता - बीकाॅम (प्रतिष्ठा) साथ ही डी.एल.एड.सम्पूर्ण होने वाला है। काव्यक्षेत्र में तुच्छ प्रयास - साहित्यपीडिया पर मेरी एक रचना माँ तू ममता की विशाल व्योम को स्थान मिल चुकी है काव्य प्रतियोगिता में। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने प...
ये दो जल बिंदु
कविता

ये दो जल बिंदु

किरण बाला ढकौली ज़ीरकपुर (पंजाब) ******************** ये दो जल बिंदु, न जाने कब और क्यों छलक पड़ते हैं ! अस्थिर से मुझको क्यों कभी-कभी ये लगते हैं। ये सिर्फ अश्रु धारा ही हैं या फिर हैं कुछ और क्या हैं ये पीड़ा के उद्भव ! या फिर हैं चिर-शान्त मौन। ये तो हैं दर्द का कोमल अहसास ले आता है बीते दिन भी पास युगों-युगों से चिर-स्थाई सा दे जाता है सुख की आस। नहीं सिर्फ पीड़ा के साथी उन्माद में भी छलक पड़ते हैं कभी-कभी बन जीवन के प्रेरक नियत मंजिल तक ले चलते हैं। कमजोर नहीं तुम इनको समझो प्रलयकारी भी हो सकते हैं कहीं बनते हैं घावों के मलहम कहीं चिंगारी भी बन सकते हैं। यदि न होते ये अश्रु तो जीवन भाव-शून्य हो जाता रंग न होता कोई जीवन में बेजान सा ये जग होता। फिर भी सोचती हूं, न जाने कौन से उद्गम से निकल पड़ते हैं ये दो जल बिंदु, न जाने कब और क्यों छलक पड़ते हैं .... (पूर्व में प्रक...
नव संकल्प
कविता

नव संकल्प

प्रीति शर्मा "असीम" सोलन हिमाचल प्रदेश ******************** जला कर.... एक दीया विश्वास का, हमें मानव सभ्यता में, विजयी उद्घोष जगाना है। हम हैं भारत की संतान मिलकर कोरोना को हराना है। जलाकर दूसरा ... .दीया प्रेम का हमें आपसी भाईचारा लाना है। धर्म से ऊपर है ....मानवता। मिलकर कोरोना को हराना है। जलाकर तीसरा ....दीया देश हित में लगे, असंख्य जनों के प्रति, कृतज्ञ हो जाना है। जो लड़ रहे कोरोना से, दिन-रात उनके लिए, दुआ में हाथ उठाना है। जलाकर चौथा .....दीया देश हित का हमें, देश का मान बढ़ाना है। कोरोना से उपजे अंधकार को, विजयी प्रकाश के, दीयों से जगमगाना है। मिलकर कोरोना को हराना है। जलाकर पांचवा..... दीया कुदरत का उपकार मनाना है। बहुत गलतियां कर चुके, हम कुदरत के साथ, अब समस्त भूले सुधारना है। मिलकर कोरोना को हराना है। जलाकर छठा .....दीया स्वच्छता का वचन निभाना है। हम रोकेंगे गंदगी के...
संक्रमण का अंधेरा
कविता

संक्रमण का अंधेरा

संजय वर्मा "दॄष्टि" मनावर (धार) ******************** रोशनी से जागती उम्मीदों की किरण अंधेरों को होती उजालों की फिक्र सूरज है चाँद है बिजली है इनमें स्वयं का प्रकाश होता ये स्वयं जलते दिये में रोशनी होती मगर जलाना पड़ता सब मिलकर दीप जलाएंगे धरती पर करोड़ो दीप जगमगाएंगे औऱ ये बताएंगे संक्रमण के अंधेरों को एकता के उजाले से दूर करके स्वस्थ जीवन को दूरियां बनाकर देखा जा सकता पाया जा सकता। . परिचय :- संजय वर्मा "दॄष्टि" पिता :- श्री शांतीलालजी वर्मा जन्म तिथि :- २ मई १९६२ (उज्जैन) शिक्षा :- आय टी आय व्यवसाय :- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग ) प्रकाशन :- देश - विदेश की विभिन्न पत्र - पत्रिकाओं में रचनाएँ व समाचार पत्रों में निरंतर पत्र और रचनाओं का प्रकाशन, प्रकाशित काव्य कृति "दरवाजे पर दस्तक", खट्टे मीठे रिश्ते उपन्यास कनाडा -अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के ६५ रचनाकारों में लेखनीयता में सहभागिता...
गली गली डर कोरोना का
गीत

गली गली डर कोरोना का

अख्तर अली शाह "अनन्त" नीमच ******************** गली गली डर कोरोना का, इस डर का उपचार करें। स्वीकारें एकांत वास हम, इस विपदा पर वार करें।। संक्रामक है मर्ज कोरोना, दूरी का हम ध्यान रखें। कुल्हाड़ी ना पैरों पर हम, अपने मारे भान रखें।। नजरों से ना गिरें किसी की, बन समाज के दुश्मन हम। अपने ही भाई को क्या हम, दे पाएंगे कभी सितम।। भले लाॅकडाउन हो या हो, कर्फ्यू उसको स्वीकारें। पड़े अगर कठिनाई भी कुछ, अपनी हिम्मत ना हारें।। हम समाज से समाज हमसे, नाहक ना तकरार करें। स्वीकारें एकांतवास हम, इस विपदा पर वार करें।। कुत्ते की ना मौत मरेंगे, इटली में जो हुआ अभी। अपनी इस विपदा को हमने, कम आंका क्या कहो कभी।। साथ खड़े हम सरकारों के, नहीं आग में घी डाला। उल्टे पांव चला जाएगा, कर कोरोना मुंह काला।। खून नहीं पीने देंगे हम, खून के प्यासे दुश्मन को। करवा देंगे संकल्पित पग, जल्द बंद इस नर्तन को।। शर्...
कॅरोना जनित पलायन
कविता

कॅरोना जनित पलायन

प्रो. आर.एन. सिंह ‘साहिल’ जौनपुर (उ.प्र.) ******************** पूरी दुनिया आतंकित है फैला रोग कॅरोना किया चीन ने देखिये कितना काम घिनौना काल के गाल में हुए समाहित हज़्ज़ारो इंसान भाग रहे घर द्वार छोड़ कर बचेगी कैसे जान शुरू कॅरोना जनित पलायन भाग रहे नर नारी खुद को झोंक रहे आफत में फेल व्यवस्था सारी सामाजिक दूरी का फतवा हो गया हवा हवाई हारेगा फिर कैसे कॅरोना हम हार रहे हैं लड़ाई दहल गया है देश समूचा पर कुछ हैं बेफिक्र नादानी में लोग कर रहे हरकत बहुत विचित्र हार गया गर देश कॅरोना से फिर बोलो क्या होगा शहर गांव में मचेगा क्रंदन मरघट का मंजर होगा दुख के बादल छंट जाएंगे थोड़ा धैर्य धरो ना साहिल सारा देश तुम्हारा हारेगा ये कॅरोना . परिचय :- प्रोफ़ेसर आर.एन. सिंह ‘साहिल’ निवासी : जौनपुर उत्तर प्रदेश सम्प्रति : मनोविज्ञान विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी, उत्तर प्रदेश रुचि :...