बापू का भारत
*********
सुश्री हेमलता शर्मा
इंदौर म.प्र.
जहां मंदिरों में पढी जाती है कुरान,
जहां हिल-मिल रहते है हिन्दु-मुसलमान,
गाई जाती है आरतियां मस्जिदों में,
देश हित के लिए सभी होते हैं कुर्बान,
उस देश का नाम है हिन्दुस्तान।।
वैसे तो हिन्दुस्तान में, है बहुत विभिन्नता,
जहां वास करते हैं छत्तीस करोड देवता,
कई तरह के धर्म, भाषा,लोग हैं देश में,
नारा है जिस देश का, अनेकता में एकता,
यही है विशेषता कि दृष्टि रखें समान,
उस देश का नाम है हिन्दुस्तान।।
मिटाया अस्वच्छता का कलंक,
स्वच्छता का बापू का सपना,
साकार जगत में हमने किया,
आओ हम गांधी-सुभाष बन जाये,
और विवेकानंद बनकर, जगत में छाये,
जिस देश में बापू का सबसे उंचा स्थान,
उस देश का नाम है हिन्दुस्तान।।
लेखिका परिचय :- सुश्री हेमलता शर्मा
निवासी : इंदौर मध्यप्रदेश
जन्म तिथि : १९ दिसम्बर १९७७ जन्मस्थान आगर-मालवा
शिक्षा : स्नातकोत्तर, पी.ए...