मुझे इतनी दूर
**********
शिवम यादव ''आशा''
(कानपुर)
चले जाओ तुम छोड़कर
मुझे इतनी दूर
तुम्हें छूने वाली हवा भी
न लगे मुझे
मैं रह लूँगी,मैं सह लूँगी
ये बद्तर तन्हाई के दिन
तू छोड़ दे बीच राह में
मुझे इतनी दूर
मुझे होने लगे तुमसे नफ़रत
ऐसा वाकया कुछ
मेरे साथ कर जाओ तुम
मैं रह नहीं सकती
बिन तेरे ऐसा प्यार क्यों
जन्मा मेरे दिल में
भूल जाऊँ मैं प्यार को
इस प्यार से कर दो तुम
मुझे इतनी दूर
.
लेखक परिचय :- नाम :- शिवम यादव रामप्रसाद सिहं ''आशा'' है इनका जन्म ७ जुलाई सन् १९९८ को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात ग्राम अन्तापुर में हुआ था पढ़ाई के शुरूआत से ही लेखन प्रिय है, आप कवि, लेखक, ग़ज़लकार व गीतकार हैं, अपनी लेखनी में दमखम रखता हूँ !! अपनी व माँ सरस्वती को नमन करता हूँ !!
काव्य संग्रह :- ''राहों हवाओं में मन"
आप भी अपनी कविताए...