कब तक
धैर्यशील येवले
इंदौर (म.प्र.)
********************
कब तक करता रहूंगा मैं
घृणा, ईर्ष्या, क्रोध
कब तक उलझा रहुगा
मोह, माया, काम मे
कब तक रहूंगा
अमानवीय, पशुवत, अहंकारी
कोई तो सिमा तय होगी
मेरे अपराधों की।
क्यो नही उबारता मुझे
कुकर्मो से
मैं अज्ञान के अंधकूप में
समझ रहा हु
स्वयं को सर्वश्रेष्ठ,
जान कर भी
ये सब कुछ मिथ्या है
मानता नही हूँ।
सत्य से परे
कब तक रखेगा मुझे
अपनी ही अग्नि में
जलने लगा हूँ।
जीना चाहता हूँ मैं
जीने दो मुझे
जगा कर मेरे भीतर
प्रेम व करुणा
सहज सामान्य कर
सृष्टि का अंग बना दो मुझे।
.
परिचय :-
नाम : धैर्यशील येवले
जन्म : ३१ अगस्त १९६३
शिक्षा : एम कॉम सेवासदन महाविद्याल बुरहानपुर म. प्र. से
सम्प्रति : १९८७ बैच के सीधी भर्ती के पुलिस उप निरीक्षक वर्तमान में पुलिस निरीक्षक के पद पर पीटीसी इंदौर में पदस्थ।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अप...
















