भक्तिमयी नवरात्रि
ललित शर्मा
खलिहामारी, डिब्रूगढ़ (असम)
********************
सिंह पर सवार होकर
जब नवदुर्गा,
शरदऋतु में भक्तों के
घर है आती
भक्तों के हर घर आंगन में
खुशियां खूब महक आती
शारदीय दुर्गोत्सव की बेला
सुहावनी भक्तिमय मधुरिम
आनंदित अंतरिम सुखमय
मङ्गलमयदायक प्रेरणादायक
जीवनगीत संगीत है सुनाती
भक्तों में चाव,
भक्ति का मां चढ़ाती
सजधज कर मां,
नवरात्रि पर आती
आसन पर बैठ देवी मां,
भक्तों में उत्साह उमंग फुर्ती
भक्ति शक्ति की कृपादृष्टि
मां दुर्गा बरसाती
भक्ति की धूम
मां के भक्तों में
मां दुर्गा मचाती
भक्ति भाव की शक्ति से
भक्तिधरा की खिलखिलाहट
भक्तों में नजर आती
अलबेली भक्ति अन्तर्मन में
भक्तवृन्द के मुखारविंद से
मां की भक्ति
खूब नवरात्रि पर है बिखरती
नजर चारो और आती
नवरात्रि पर देवी माँ दुर्गा का
भक्तिभाव से होता जगराता
भक्तों के ह्रदय में। मां दुर्गा की
भ...