देवों के महादेव
डॉ. राम रतन श्रीवास
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
********************
शिव की भक्ति शिव की शक्ति,
सावन का मास जो आया.....।
देवों के महादेव को भक्तों ने बुलाया ...।।
प्रथम वंदना गौरी नंदन,
त्रिविध ताप हर पुष्प चढ़ाया....।
देवों के महादेव को भक्तो ने बुलाया ...।।
शिश जटा प्रभु चंद्र विराजे,
हे भोलेनाथ भंडारी..... ।
देवों के महादेव को भक्तो ने बुलाया ...।।
त्रिपुंड़ धारी गले शेष विराजे,
त्रिशूल बाघांबर सोहै..... ।
देवों के महादेव को भक्तों ने बुलाया ...।।
भक्तों पर सहज कृपा जो करते,
आशुतोष कहलता .....।
देवों के महादेव को भक्तों ने बुलाया ...।।
"राधे" की विनती सुन लो हर,
भक्तों की कष्ट मिटाओ हर हर.... ।
देवों के महादेव को भक्तों ने बुलाया ...।।
┈┉═❀❀═┉┈
परिचय :- डॉ. राम रतन श्रीवास
निवासी : बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
साहित्य क्षेत्र : कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच छत...

























