माता अहिल्या
सुषमा शुक्ला
इंदौर (मध्य प्रदेश)
********************
माता देवी अहिल्या
मालव प्रांत की महारानी,
न्याय की प्रतिमूर्ति
और जीवनदायिनी
प्रशासनिक मामलों में
रुचि दिखाई और इतिहास
में जगमगाई
देवी अहिल्या ने
युद्ध का नेतृत्व किया,
वे साहसी योद्धा थी
और तीरंदाज भी।
हाथी की पीठ पर
चढ़कर लड़ती थी,
और प्रजा राज्य को
सुरक्षित रखती थी
रानी ने पवित्र महेश्वर में
अहिल्या महल बनवाया,
पवित्र नर्मदा के किनारे
डेरा जमाया
एक बुद्धिमान तीक्ष्ण
सोच की शासक थी,
जो प्रजा के हृदय में जीती थी
इंदौर को समृद्ध बनाने में
अहम भूमिका निभाई
न्याय की प्रतिमूर्ति बनकर
सामने आई शत शत
कोटि प्रणाम ऐसी माता
को धन्य है ऐसी इंदौर की धाता को
परिचय :- सुषमा शुक्ला
निवासी : इंदौर मध्य प्रदेश
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी ...