यह हमारा परिवार हैं
राजेश चौहान
इंदौर मध्य प्रदेश
********************
दादा-दादी, माता-पिता, पति-पत्नी, भाई-बहन, पुत्र-पुत्री से बना
यह हमारा परिवार हैं.....
प्यार, दुलार, स्नेह, संस्कार, अनुभव, सलाह, अपनत्व आदि की पाठशाला हैं
यह हमारा परिवार हैं.....
दादाजी के पास ज्ञान, अनुभव और संस्कार का भरमार हैं
यह हमारा परिवार हैं.....
दादीजी के पास भी दुलार, स्नेह और कहानियों का खजाना हैं
यह हमारा परिवार हैं.....
पिताजी के डांट और सलाह, सही जीवन का मार्गदर्शन हैं
यह हमारा परिवार हैं.....
माताजी का प्यार, ममता और लोरी का हृदय में स्थान हैं
यह हमारा परिवार हैं.....
पति-पत्नी, रिश्तो की अहमियत, प्रेम विश्वास, समर्पण, अपनत्व का सम्मान हैं
यह हमारा परिवार हैं.....
भाई-बहन की आपसी खटपट और प्रेम, स्नेह की अनुपम सौगात हैं
यह हमारा परिवार हैं.....
पुत्र-पुत्री की चहल-पहल, घर परिवार की रौनक हैं
यह हमारा परिवार हैं.....
हम सभ...




















