चारों ओर है मस्ती छाई
भारत भूषण पाठक
धौनी (झारखंड)
********************
चारों ओर है मस्ती छाई।
आई देखो बाल दिवस आई।।
बच्चों के मन को है भाता।
हरओर उमंग है छाता।।
सूर्यदेव भी हर्षित से नभमण्डल में दिख हैं रहे।
बगिया में भी प्रसून असंख्य प्रफुल्लित से हो रहे।।
यह पर्व बाल मन को है खूब अधिक भाता।
हमसब को भी बालपन की याद है कराता।।
वैसै तो सब बच्चे खुश हैं दिखते।
पर कुछ बच्चे दिख जाते हैं रोते।।
बेचारों के मम्मी पापा जो न होते ।
आओ इन बच्चों को भी गले लगाएँ।
इनके मन को भी हर्षित कर जाएं।।
सम्पूर्ण भू-मण्डल के बच्चों को बालदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
इस चाचा, भैया, मामा, दादा, नाना, मित्र, अध्यापक की ओर से.....
.
लेखक परिचय :-
नाम - भारत भूषण पाठक
लेखनी नाम - तुच्छ कवि 'भारत '
निवासी - ग्राम पो०-धौनी (शुम्भेश्वर नाथ) जिला दुमका(झारखंड)
कार्यक्षेत्र - आई.एस.डी., सरैयाहाट में कार्यरत शिक्षक
योग्यता -...
























