Thursday, December 4राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

साहित्य समाचार

भोपाल में राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन सम्पन्न
साहित्य समाचार

भोपाल में राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन सम्पन्न

भोपाल। राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच इंदौर (hindirakshak.com) द्वारा हिन्दी भाषा का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार के संकल्प अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा विश्व स्तर पर साहित्यकारों, कवियों, लेखकों कों जोड़ने का सफलतम प्रयास किया जा रहा हैं। राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच के इस आंदोलन में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हजारों साहित्यकार, लेखक व नवीन रचनाकार जुड़ते चले जा रहे हैं। हिन्दी भाषा का परचम विश्व में लहराए इस उद्देश्य कों लक्ष्य बनाकर इन दिनों राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच तेजी से प्रयासरत हैं। साथ ही कोरोना काल के चलते राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच द्वारा "साहित्यकार का सम्मान साहित्यकार के घर-द्वार" अभियान चलाया जा रहा है इसी के अंतर्गत राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच ने भोपाल के वरिष्ठ व नवोदित रचनाकारों का सम्मान उनके घर-द्वार, भोपाल स्थित सिंधु भवन में किया। ht...
हिमानी भट्ट राष्ट्रीय सेवा सम्मान से सम्मानित
साहित्य समाचार

हिमानी भट्ट राष्ट्रीय सेवा सम्मान से सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य के लिए हिमानी भट्ट (ब्राण्ड एम्बेसेडर स्वच्छ भारत अभियान, इंदौर) को कालिदास अकादमी उज्जैन, में विद्यार्थी विकास समिति द्वारा राष्ट्रीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। ये हमारे इंदौर के लिए गौरव का विषय है हम हिमानी के उज्जवल भविष्य की कामना करते है। आप आगें ऐसे ही प्रगती करती रहें यही आशा करते है। परिचय :- आशीष तिवारी निर्मल का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के लालगांव कस्बे में सितंबर १९९० में हुआ। बचपन से ही ठहाके लगवा देने की सरल शैली व हिंदी और लोकभाषा बघेली पर लेखन करने की प्रबल इच्छाशक्ति ने आपको अल्प समय में ही कवि सम्मेलन मंच, आकाशवाणी, पत्र-पत्रिका व दूरदर्शन तक पहुँचा दीया। कई साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित युवा कवि आशीष तिवारी निर्मल वर्तमान समय में कवि सम्मेलन मंचों व लेखन में बेहद सक्रिय हैं, अपनी हास्य एवं व्यंग्य लेखन की वजह से लोकप्रिय हुए युवा कवि आशीष त...
गोरखपुर में विराट मंचीय हिंदी कवि सम्मेलन संपन्न।
साहित्य समाचार

गोरखपुर में विराट मंचीय हिंदी कवि सम्मेलन संपन्न।

                                                              गोरखपुर। अभिनव जन सेवा संस्थान, प्रयागराज द्वारा संचालित अभिनव साहित्यिक मंच, गोरखपुर इकाई के गठन, आंग्ल वर्ष तथा माता सावित्रीबाई फुले जी की जयंती के शुभ अवसर पर "सर्व धम्म समभाव" पर आधारित विराट मंचीय कवि सम्मेलन" दिनांक ०३/०१/२०२१ को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विराट कवि सम्मेलन का शुभारंभ ज्ञान के प्रतीक परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर सभी कवियों तथा कवियित्रियों के द्वारा दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित करके हुआ तत्पश्चात माता सावित्रीबाई फुले जी को नमन करते हुए उनकी याद में रचनाएं भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का शानदार आयोजन इकाई के जिलाध्यक्ष कवि श्री बुद्धि सागर गौतम जी तथा जिला सचिव कवि श्री ओम प्रकाश गौतम जी के कुशल संयोजन में हुआ। उक्त कार्यक्रम में अभिनव जन सेवा संस्थान के संस्थापक कवि...
श्री काव्य सागर साहित्यिक संस्था इंदौर की मासिक काव्य गोष्ठी
साहित्य समाचार

श्री काव्य सागर साहित्यिक संस्था इंदौर की मासिक काव्य गोष्ठी

अगर होते नहीं कंचन अगन में जल गए होते।   इंदौर। उक्त पंक्ति है श्री काव्य सागर साहित्यिक संस्था इंदौर (पंजी.) की मासिक काव्य गोष्ठी की है जो रविवार १ नवम्बर २० को द्वारकापुरी इंदौर के गार्डन में आयोजित की गई। इस आयोजन में शहर और आसपास के स्थानों से कई कवि शायरों ने उपस्थित होकर अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भरपूर आनंदित किया। आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर जनाब हरीश साथी ने की तथा विशेष अतिथि का दायित्व कवि श्री दिनेश शर्मा जी ने निभाया। इस अवसर पर मेहमानों का स्वागत एवं संस्था द्वारा श्री दिनेश शर्मा जी का मध्यप्रदेश बीज निगम से सेवानिवृत्ति पर शाल श्री फल व स्मृति चिन्ह से संस्था अध्यक्ष श्री बृजमोहन शर्मा "बृज" द्वारा किया गया। आज के आयोजन में शायर श्री सुनील कुमार वर्मा मुसाफिर ने ग़ज़ल पढ़ी वो ही रूठ कर आज जाने लगे हैं, मनाने में जिनको ज़माने लगे हैं। श्री जय न...
महादेवी वर्मा सम्मान हेतु सुश्री आरज़ू का चयन
साहित्य समाचार

महादेवी वर्मा सम्मान हेतु सुश्री आरज़ू का चयन

०१ नवंबर २०२० को प्रयागराज में किया जाएगा सम्मानित इंदौर। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था गुफ्तगू द्वारा वर्ष २०२० के महादेवी वर्मा सम्मान हेतु सुश्री आरज़ू का चयन उनकी साहित्यिक सेवा के लिए किया गया है। इन्हें यह सम्मान १ नवंबर २०२० को हिंदुस्तानी एकेडेमी की ओर से प्रयागराज में दिया जाएगा। इस संस्था द्वारा प्रतिवर्ष देश के विभिन्न हिस्सों की कुछ लब्ध प्रतिष्ठित कवयित्रियों को हिंदी के प्रति उनकी सम्बद्धता एवं संलग्नता हेतु महादेवी वर्मा सम्मान से अलंकृत किया जाता है। संस्था के अध्यक्ष श्री इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी ने बताया कि इसके लिए संस्था की ओर से पहले कवयित्रियों की श्रेष्ठ रचनाओं का चयन होता है, उसी आधार पर यह सम्मान तय होता है। छिंदवाड़ा म. प्र. से सुश्री अंजुमन मंसूरी 'आरज़ू' जी के अतिरिक्त, वर्ष २०२० का महादेवी वर्मा सम्मान, राजकांता राज (पटना), ममता वाजपेई (होशंगाबाद), म...
काव्य सागर साहित्यिक संस्था की काव्य गोष्ठी सम्पन्न
साहित्य समाचार

काव्य सागर साहित्यिक संस्था की काव्य गोष्ठी सम्पन्न

काव्य गोष्ठी में हंसी-खुशी के साथ तात्कालिक परिस्थितियों पर ताज़ातरीन रचनाएँ सुनाई। इंदौर। श्री काव्य सागर साहित्यिक इंदौर की मासिक काव्य गोष्ठी द्वारकापुरी इंदौर के गार्डन में संपन्न हुई। शहर के वरिष्ठ शायर जनाब बालकराम शाद साहब ने काव्यगोष्ठी की अध्यक्षता की। विशेष अतिथि श्री दिनेश कुमार शर्मा थे। संचालन श्री सुभाष गौरव जी ने किया तथा आभार प्रदर्शन संस्था के सदस्य श्री मनोहर लाल सोनी बाबा ने माना। आयोजन में पधारे मेहमनों का स्वागत संस्था अध्यक्ष श्री बृजमोहन शर्मा बृज ने किया। आयोजन बहुत सफल रहा जिसमें शहर के श्री धर्मेन्द्र कोरी अम्बर, श्री जितेन्द्र शिवहरे, श्री संजय जैन बैनर, श्री सुनील कुमार वर्मा मुसाफिर, श्री जयनारायण पाटीदार कुंवर, श्री शुभमसिंह भदोरिया, श्री चैनसिंह जी, श्री राहुल मिश्रा आदि ने अपनी-अपनी काव्य आहुतियां दी। बृजमोहन शर्मा बृज ने गज़ल पढ़ी/ बाज़ वो आते नहीं वो मेर...
सर्वश्रेष्ठ रचनाकार हुए सम्मानित
साहित्य समाचार

सर्वश्रेष्ठ रचनाकार हुए सम्मानित

देहरादून : उत्तराखंड देवभूमि समाचार द्वारा आयोजित गद्य एवं पद्य लेखन प्रतियोगिता में सर्वोश्रेष्ठ रचनकारों को सम्मान मिला प्रतियोगिता का विषय "महामारी और जीवन" था जिसमें देश के सभी राज्यों से रचनाकारों ने स्वरचित रचना लेखन कार्य किया! कवयित्री मीना सामंत दिल्ली, कल्पना सिंह रीवा एवं कवि आशीष तिवारी निर्मल ने अत्यंत मार्मिक रचना दिए गए विषय में लिखकर यह सम्मान पत्र प्राप्त किया देवभूमि समाचार पत्र उत्तराखण्ड के संपादक राजशेखर भट्ट सहित सभी नौ निर्णायक कहानीकार ललित शौर्य, विजयानन्द विजय, सलीम रज़ा, कैलाश झा ‘किंकर’, डाॅ. कविता नन्दन, भुवन बिष्ट, निक्की शर्मा ‘रश्मि’, डाॅ. राजेश कुमार शर्मा ‘पुरोहित’ ने रचना का मूल्यांकन करते हुए कल्पना सिंह, मीना सामंत, आशीष तिवारी की काव्यात्मकता की प्रशंसा करते हुए ढेर सारी बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना वहीं देश के सुप्रसिद्ध साहित्यिक जनों ने रचनाकार...
राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान का ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन सम्पन्न
साहित्य समाचार

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान का ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन सम्पन्न

राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान के ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया! संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष नवलपाल प्रभाकर'दिनकर' जी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया! संस्था के सचिव रुपेश कुमार जी के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया गया एव अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कवित्रि निक्की शर्मा 'रश्मि',मुंबई, प्रोफेसर डॉक्टर विजय लक्ष्मी'अनु', आगरा एव ऋचा मिश्रा'रोली' जी, बलीरामपुर, उत्तरप्रदेश के द्वारा मंच संचालन भव्य तरीके से किया गया ! माँ वीणापाणी की पुजा अर्चना माननीय कवित्री कीर्ति जायसवाल एव पदमा साहू जी के द्वारा किया गया तथा वंदना विजय पंडा, आशीष पाढक"अटल" जी के द्वारा किया गया! मंच सहयोग कवित्री प्रिया सिंह, प्रेरणा कर्ण, एव अनामिका रोहिल्ला जी के सन्निध्य हुआ! कार्यक्रम मे पूरे भारत के ७१ कवियों के द्वारा महा कविसम्मेलन का भव्य आयोजन मे भाग लिया जिस...
दामोदर विरमाल को “कलमकार” साहित्य सम्मान
साहित्य समाचार

दामोदर विरमाल को “कलमकार” साहित्य सम्मान

महू (इंदौर)। मध्यप्रदेश के उभरते युवा कवि दामोदर विरमाल की नवमान पब्लिकेशन अलीगढ़ उप्र द्वारा प्रकाशित "चमकते कलमकार" (साहित्य आकाश के ध्रुव तारे) साझा संग्रह भाग १ पुस्तक में दो रचनाओं को स्थान मिला है। इनके द्वारा काव्यरचना के उत्कृष्ट सृजन करने पर नवमान साहित्यिक समूह के मुख्य संपादक श्री ललित उपाध्याय, सह संपादिका रश्मिलता मिश्रा, एवं प्रकाशक विजय प्रकाश नवमान द्वारा "कलमकार" साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रकाशित पुस्तक में देश के १८ राज्यों से १६० रचनाकारों का साझा संग्रह है। उक्त पुस्तक में कवि विरमाल की रचना "दिल्लगी तुम मेरी भुला दोगे" एवं "मां से बड़ी कोई जन्नत नही" को पेज नम्बर १०७ व १०८ पर स्थान दिया गया है। पुस्तक आईएसबीएन नम्बर के साथ ऐमेज़ॉन व फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस उपलब्धि पर परिवार सहित इष्टमित्रों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।...
एक शाम शहीदों के नाम काव्यांजलि का गरिमामय आयोजन
साहित्य समाचार

एक शाम शहीदों के नाम काव्यांजलि का गरिमामय आयोजन

रीवा। मऊगंज विधानसभा के पहाड़ी कस्बे में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की वर्षी पर एक शाम शहीदों के नाम काव्यांजलि कवि सम्मेलन का गरिमामय आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित होकर शहीदों की शहादत को सलाम किया। काव्यांजलि कार्यक्रम का आगाज अमर शहीदों एवं माँ भारती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ काव्यांजलि कार्यक्रम में उपस्थित कवयित्री कुंदन पांडे ने कवि सम्मेलन का आगाज माँ वाणी की वंदना से की। तत्पश्चात युवा ओजकवि कामता माखन ने शहीदों के सम्मान में रचना पढ़ी एवं सवाल खड़ा किया कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले कहने वाले नेता शहीदों के परिवार की सुध लेने तक क्यों नहीं जाते। कवयित्री क्रांति पांडे ने एक से बढ़कर एक मुक्तक पढ़े - ना गीता मानती हूँ ना कुरान मानती हूँ। माता-पिता को ही भगवान मानती हूँ। लालगांव से पहुंचे कवि आशीष ...
“क्षेत्रीय साहित्य समरसता उत्सव” सम्पन्न
साहित्य समाचार

“क्षेत्रीय साहित्य समरसता उत्सव” सम्पन्न

बोहड़ाकलां मानेसर। प्रज्ञा साहित्यिक मंच रोहतक तथा शब्दशक्ति गुरुग्राम द्वारा बोहड़ाकलां (मानेसर) स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर के सुंदर प्राकृतिक परिवेश में "क्षेत्रीय साहित्य समरसता उत्सव" सम्पन्न हुआ। शताधिक पुस्तकों के रचियेता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मधुकांत की अध्यक्षता, आकाशवाणी रोहतक से जयभगवान पराशरजी के विशिष्ट अतिथित्व एवं चर्चित संस्था 'शब्दशक्ति' के अध्यक्ष भाई नरेंद्र गौड़ के कुशल संचालन में संयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में पुस्तक-लोकार्पण, चर्चा, लघुकथा, कविता, गीत, भजन, संस्मरण, गज़ल, शेरोशायरी आदि का मिलाजुला ख़ुशनुमा माहौल हृदय को छू गया। जैसा कि साहित्यिक मित्रों से मिलना-मिलाना ऐसे आयोजनों का मुख्य आकर्षण रहता है। वह भी यहां बख़ूबी पूर्ण हुआ। कार्यक्रम में डॉ रमाकांता, शामलाल कौशल, विजय विभोर, सत्यप्रकाश भारद्वाज, स्नेहलता-हरेंद्र युगल, ललितजी आदि अनेकनेक साथियों से सार्थक भेंट ह...
हासलपुर में हुआ भव्य कवि सम्मेलन
साहित्य समाचार

हासलपुर में हुआ भव्य कवि सम्मेलन

महू। बीती रात ग्राम हासलपुर में कुं. सार्थक ठाकुर के जन्मदिवस के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद महू इकाई द्वारा कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। आमंत्रित कवियों द्वारा देर रात्रि तक खूबसूरत समां बांधा गया। बहुत ही उम्दा श्रोताओं के बीच कार्यक्रम की शुरुआत बालकवि सिद्धार्थ विरमाल (हम करें या ना करें) से की। तदुपरांत देवांशी गुर्जर (कैसा धुंआ उठ रहा), गगन खरे (मैं किसान हूँ), शिव शर्मा (गोरी गोरी छोरी खड़ी), यश कौशल (शिव स्वर है संगीत है), भगवानदास तरंग (अकड़म बकडम कुछ भी), दीपक जैसवानी (रोशनी की तलाश मैं), पायल परदेशी (क्या होगा अवमानताओं का), दामोदर विरमाल (मां सरस्वती तू मुझको), डॉ. विमल सक्सेना (आज सड़क पर फिर), एस. के. अस्थाना (भीगा है गरेबान मेरा), हरीश वर्मा (गर ईमान सलामत हो), दशरथसिंह ठाकुर (मधुमास जब जब मुस्काया), पूजा माहेश्वरी (वो बचपन का ज़माना), पवन मकवाना (फिर इस बार होली पर वो), विनोद...
वरिष्ठ कवि रशीद अहमद शेख़ ‘रशीद’ को हिन्दी रक्षक २०२० सम्मान
साहित्य समाचार

वरिष्ठ कवि रशीद अहमद शेख़ ‘रशीद’ को हिन्दी रक्षक २०२० सम्मान

इंदौर। रविवार दिनांक ९ फरवरी २०२० को इन्दौर साहित्य सागर संस्था द्वारा फूटी कोठी पर वरिष्ठ कवि श्री शरद जोशी की अध्यक्षता, हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक व अध्यक्ष श्री पवन मकवाना के मुख्य आतिथ्य तथा वरिष्ठ कवि श्री चंचल रीझवानी, ओंकारलाल गहलोत, श्री नरेन्द्र मांगलिक और साहित्यकार डॉ. दीपमाला गुप्ता के विशेष आतिथ्य में अविस्मरणीय मासिक काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्व श्री हरमोहन नेमा, मनोहरलाल वर्मा 'मधुर', मनोहरलाल अग्रवाल 'मथुर', श्याम बागोरा,शिवेन्द्र जोशी, उमेश महालकरी, रामहरि राठौर 'विनम्र', रमेश धवन, मोहम्मद चाँद खां, नयन राठी, श्रीमती मंगला मिश्रा, श्रीमती कुसुम मंडलोई आदि अनेक रचनाकारों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाएँ सुनाई। कुछ कवियों का जन्मोत्सव भी मनाया गया। इस अवसर पर श्री मकवाना ने वरिष्ठ कवि रशीद अहमद शेख़ 'रशीद' को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० प्रदान कर ...
गणतंत्र दिवस पर एक शाम देश के नाम काव्यनिशा सम्पन्न।
साहित्य समाचार

गणतंत्र दिवस पर एक शाम देश के नाम काव्यनिशा सम्पन्न।

कलमकारों ने सुनाई अपनी उत्कृष्ट रचनाएँ .... देर रात तक सुनते रहे सैंकड़ों श्रोता .... वंस मोर-वंस मोर की आवाजों से गूंज उठा कार्यक्रम स्थल .... इंदौर : सिलिकॉन सिटी राऊ रहवासी सहित दीपक जैसवानी व सौरभ सोनगरा द्वारा अखिल भारतीय साहित्य परिषद तत्वाधान में आयोजित विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में देशभक्ति, गीत, ग़ज़ल, व श्रृंगार रस की कविताओ की सभी रचनाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर देर रात तक समां बांधे रखा। कवियों में धीरेन्द्र जोशी, विनोद सिंह गुर्जर, सुरेशचन्द्र अस्थाना, भगवानदास तरंग, दामोदर विरमाल, पवन मकवाना, यश कौशल, सत्या ठक्कर, अक्षत व्यास, दीपक जैसवानी, देवांशी गुर्जर, पायल परदेशी, अंजना ठाकुर, आदि उपस्थित रहे। इसी अवसर पर हिंदी साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट सृजन हेतु कवि विनोद सिंह गुर्जर को डॉ विरमाल साहित्यिक सम्मान से सम्मानित किया गया। संचालन धीरेन्...
दीपक्रान्ति पांडेय हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित
साहित्य समाचार

दीपक्रान्ति पांडेय हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित

कलमकार सुश्री दीपक्रान्ति पांडेय को हिन्दी रक्षक मंच द्वारा हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित किया गया वे अब से हिंदी रक्षक दीपक्रान्ति पांडेय के नाम से जानी जाएंगी। इन्दौर। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने व हिन्दी साहित्य के रक्षण हेतु बनाये गए हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ३२ कवियों व साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया। हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एंव hindirakshak.com के संपादक पवन मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में इन्दौर सहित भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों झारखंड, मनावर, उज्जैन, धार, रीवा, कानपुर, देपालपुर, भोपाल, देवास, दरभंगा बिहार, कोटा राजस्थान, चंपारण बिहार, बेगमगंज मेरठ, मोतिहारी बिहार से पधारे ३२ साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महामण्डलेश्वर दादु महाराज, देवपुत्...
राम शर्मा “परिंदा”  हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित
साहित्य समाचार

राम शर्मा “परिंदा” हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित

कलमकार श्री राम शर्मा "परिंदा" को हिन्दी रक्षक मंच द्वारा हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित किया गया वे अब से हिंदी रक्षक राम शर्मा "परिंदा" के नाम से जाने जाएंगे। इन्दौर। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने व हिन्दी साहित्य के रक्षण हेतु बनाये गए हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ३२ कवियों व साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया। हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एंव hindirakshak.com के संपादक पवन मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में इन्दौर सहित भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों झारखंड, मनावर, उज्जैन, धार, रीवा, कानपुर, देपालपुर, भोपाल, देवास, दरभंगा बिहार, कोटा राजस्थान, चंपारण बिहार, बेगमगंज मेरठ, मोतिहारी बिहार से पधारे ३२ साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महामण्डलेश्वर दादु महाराज, देवपुत्र ...
विनोदसिंह गुर्जर हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित
साहित्य समाचार

विनोदसिंह गुर्जर हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित

कलमकार श्री विनोदसिंह गुर्जर को हिन्दी रक्षक मंच द्वारा हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित किया गया वे अब से हिंदी रक्षक विनोदसिंह गुर्जर के नाम से जाने जाएंगे। इन्दौर। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने व हिन्दी साहित्य के रक्षण हेतु बनाये गए हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ३२ कवियों व साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया। हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एंव hindirakshak.com के संपादक पवन मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में इन्दौर सहित भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों झारखंड, मनावर, उज्जैन, धार, रीवा, कानपुर, देपालपुर, भोपाल, देवास, दरभंगा बिहार, कोटा राजस्थान, चंपारण बिहार, बेगमगंज मेरठ, मोतिहारी बिहार से पधारे ३२ साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महामण्डलेश्वर दादु महाराज, देवपुत्र के स...
प्रद्युम्न शर्मा हिंदी रक्षक २०२० राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित
साहित्य समाचार

प्रद्युम्न शर्मा हिंदी रक्षक २०२० राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित

कलमकार श्री प्रद्युम्न शर्मा को हिन्दी रक्षक मंच द्वारा हिंदी रक्षक २०२० राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया वे अब से हिंदी रक्षक प्रद्युम्न शर्मा के नाम से जाने जाएंगे। इन्दौर। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने व हिन्दी साहित्य के रक्षण हेतु बनाये गए हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ३२ कवियों व साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक राष्ट्रीय सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया। हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एंव hindirakshak.com के संपादक पवन मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में इन्दौर सहित भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों झारखंड, मनावर, उज्जैन, धार, रीवा, कानपुर, देपालपुर, भोपाल, देवास, दरभंगा बिहार, कोटा राजस्थान, चंपारण बिहार, बेगमगंज मेरठ, मोतिहारी बिहार से पधारे ३२ साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक राष्ट्रीय सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महामण्डलेश...
दामोदर विरमाल हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित
साहित्य समाचार

दामोदर विरमाल हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित

कलमकार श्री दामोदर विरमाल को हिन्दी रक्षक मंच द्वारा हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित किया गया वे अब से हिंदी रक्षक दामोदर विरमाल के नाम से जाने जाएंगे। इन्दौर। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने व हिन्दी साहित्य के रक्षण हेतु बनाये गए हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ३२ कवियों व साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया। हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एंव hindirakshak.com के संपादक पवन मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में इन्दौर सहित भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों झारखंड, मनावर, उज्जैन, धार, रीवा, कानपुर, देपालपुर, भोपाल, देवास, दरभंगा बिहार, कोटा राजस्थान, चंपारण बिहार, बेगमगंज मेरठ, मोतिहारी बिहार से पधारे ३२ साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महामण्डलेश्वर दादु महाराज, देवपुत्र के संपादक ...
श्रीमति मनीषा व्यास इंदौर म.प्र. मे हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित
साहित्य समाचार

श्रीमति मनीषा व्यास इंदौर म.प्र. मे हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित

कलमकार श्रीमति मनीषा व्यास को हिन्दी रक्षक मंच द्वारा हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित किया गया वे अब से हिंदी रक्षक मनीषा व्यास के नाम से जानी जाएंगी। इन्दौर। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने व हिन्दी साहित्य के रक्षण हेतु बनाये गए हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ३२ कवियों व साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया। हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एंव hindirakshak.com के संपादक पवन मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में इन्दौर सहित भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों झारखंड, मनावर, उज्जैन, धार, रीवा, कानपुर, देपालपुर, भोपाल, देवास, दरभंगा बिहार, कोटा राजस्थान, चंपारण बिहार, बेगमगंज मेरठ, मोतिहारी बिहार से पधारे ३२ साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महामण्डलेश्वर दादु महाराज, देवपुत्र के संपादक श...
श्रीमति रागिनी सिंह इंदौर म.प्र. मे हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित
साहित्य समाचार

श्रीमति रागिनी सिंह इंदौर म.प्र. मे हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित

इंदौर म.प्र. मे रीवा की कलमकार श्रीमति रागिनी सिंह को हिन्दी रक्षक मंच द्वारा हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित किया गया वे अब से हिंदी रक्षक रागिनी सिंह के नाम से जानी जाएंगी। इन्दौर। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने व हिन्दी साहित्य के रक्षण हेतु बनाये गए हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ३२ कवियों व साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया। हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एंव hindirakshak.com के संपादक पवन मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में इन्दौर सहित भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों झारखंड, मनावर, उज्जैन, धार, रीवा, कानपुर, देपालपुर, भोपाल, देवास, दरभंगा बिहार, कोटा राजस्थान, चंपारण बिहार, बेगमगंज मेरठ, मोतिहारी बिहार से पधारे ३२ साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महामण्डलेश्वर दादु महाराज,...
भारत भूषण पाठक इंदौर म.प्र. मे हिंदी रक्षक 2020 सम्मान से सम्मानित हुए
साहित्य समाचार

भारत भूषण पाठक इंदौर म.प्र. मे हिंदी रक्षक 2020 सम्मान से सम्मानित हुए

इंदौर म.प्र. मे दुमका झारखंड के कलमकार श्री भारत भूषणजी पाठक को हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित किया गया वे आज से हिंदी रक्षक भारत भूषण के नाम से जाने जाएंगे। इन्दौर। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने व हिन्दी साहित्य के रक्षण हेतु बनाये गए हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ३२ कवियों व साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया। हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एंव hindirakshak.com के संपादक पवन मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में इन्दौर सहित भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों झारखंड, मनावर, उज्जैन, धार, रीवा, कानपुर, देपालपुर, भोपाल, देवास, दरभंगा बिहार, कोटा राजस्थान, चंपारण बिहार, बेगमगंज मेरठ, मोतिहारी बिहार से पधारे ३२ साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महामण्डलेश्वर दादु महाराज, देवपुत्र के स...
हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एंव अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न
देश/विदेश/प्रदेश, संपादकीय, साहित्य समाचार

हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एंव अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न

इन्दौर। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने व हिन्दी साहित्य के रक्षण हेतु बनाये गए हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ३२ कवियों व साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया। हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एंव hindirakshak.com के संपादक पवन मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में इन्दौर सहित भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों झारखंड, मनावर, उज्जैन, धार, रीवा, कानपुर, देपालपुर, भोपाल, देवास, दरभंगा बिहार, कोटा राजस्थान, चंपारण बिहार, बेगमगंज मेरठ, मोतिहारी बिहार से पधारे ३२ साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महामण्डलेश्वर दादु महाराज, देवपुत्र के संपादक श्री कृष्णकुमारजी अष्ठाना, साहित्यकार श्री सूर्यकांतजी नागर भा.ज.पा. के पूर्व नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, थाना अन्नपुर्णा के टी आई सतीष द्विवेदी, अजय सिसौदिया, समा...
मालवा प्रांत का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर एवं व्याख्यान में प्रांतीय साहित्यकारों का महाकुंभ संपन्न।
साहित्य समाचार

मालवा प्रांत का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर एवं व्याख्यान में प्रांतीय साहित्यकारों का महाकुंभ संपन्न।

अखिल भारतीय साहित्य परिषद मालवा प्रांत द्वारा आयोजित 'हमारी साहित्यिक परम्पराए' विषय पर व्याख्यान व कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर व बैठक इंदौर : महू।  इंदौर में सरस्वती शिशु मंदिर, साई नाथ कॉलोनी, तिलक नगर पर आयोजित हुई इस प्रांतीय साहित्यकार महाकुंभ में महू से १५ साहित्यकार एवं अन्य स्थानों से सहभागिता करने वाले जिला इकाई १३ एवं तेहसील इकाई १६ से कुल ११० साहित्यकार उपस्थित हुए। महू इकाई के उपाध्यक्ष एवं प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य कवि विनोद गुर्जर ने जानकारी देते हुये बताया कि यह महाकुंभ, साहित्य की गंगा में डुबकी लगाने का अवसर बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त होता है। साथ ही यह भी बताया कि आद. श्री त्रिपुरारी लाल शर्मा जी, प्रांताध्यक्ष, मालवा प्रांत द्वारा इकाई गौरव सम्मान की अनुशंसा पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के राष्ट्रीय महासचिव श्री श्रीधर पराड़कर जी एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के प्...
कवि राजेश पुरोहित विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से सम्मानित
साहित्य समाचार

कवि राजेश पुरोहित विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से सम्मानित

भवानीमंडी :- साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की ओर से २२ दिसम्बर रविवार को इंदौर में आयोजित काव्यमेध समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों से साहित्य सेवा से जुड़ी महान हस्तियों को सम्मानित किया गया। जिसमें स्थानीय नगर के कवि एवम साहित्यकार राजेश कुमार शर्मा पुरोहित को विद्यावाचस्पति (डॉक्ट्रेट) की मानद उपाधि से सम्मानित किया किया। पुरोहित ने बताया उन्हें यह सम्मानोपाधि सुदीर्घ हिन्दी सेवा सारस्वत साधना सामाजिक साहित्य एवं कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों शैक्षिक प्रदेयों महनीय शोधकार्य तथा राष्ट्रीय अंर्तराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर साहित्य संगम संस्थान की अकादमिक परिषद की अनुशंसा पर प्रदान की गई। समारोह में पुरोहित के कर कमलों से संस्थान से प्रकाशित कृतियाँ काव्यमेध एवम वसुधैव कुटुम्बकम का विमोचन भी किया गया। उन्होंने बताया कि समारोह में साहित्य सेवा से जुड़े देश के विभिन्न हिस्सों...